सामान्य हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी Mcq Questions for class 10 Hindi Grammar with Answers

Mcq Questions for class 10 Hindi Grammar
Mcq Questions for class 10 Hindi Grammar

सामान्य हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी Mcq Questions for class 10 Hindi Grammar with Answers यदि आप अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो testdo लेकर आया है चुनौतीपूर्ण प्रश्नों का संग्रह। इसके माध्यम से आप बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े – हिंदी व्याकरण टेस्ट

Q. किस क्रमांक में सही संधि विच्छेद नहीं हुआ है –
(1) किमं + वा = किंवा
(2) अभि + सेक = अभिषेक
(3) राम + आयण = रामायण
(4) सम् + तोष = संतोष

सही उत्तर : 3

Q. रत्नाकर’ में कौनसी संधि है?
(1) व्यंजन
(2) गुण
(3) दीर्घ
(4) अयादि

सही उत्तर : 3

Q. ‘ प्रत्युत्तर’ में कौनसी संधि है?
(1) गुण
(2) यण
(3) विसर्ग
(4) वृद्धि

सही उत्तर : 2

Q. ‘गुण’ सन्धि का उदाहरण है?
(1) महर्षि
(2) पावक
(3) अभ्युदय
(4) मतैक्य

सही उत्तर : 1

Q. किस शब्द में ‘इंदा’ प्रत्यय नहीं है?
(1) गोविन्दा
(2) परिन्दा
(3) शर्मिन्दा
(4) बाशिन्दा

सही उत्तर : 1

Q. निम्नलिखित शब्दों में प्रत्यय रहित शब्द है?
(1) सैंधव
(2) यादव
(3) कितान
(4) दैत्य

सही उत्तर : 3

Q. किस शब्द में ‘ईन’ प्रत्यय नहीं है?
(1) विलीन
(2) रंगीन
(3) शौकीन
(4) नमकीन

सही उत्तर : 1

Q किस शब्द में ‘गार’ प्रत्यय है?
(1) सभागार
(2) कारागार
(3) स्नानागार
(4) यादगार

सही उत्तर : 4

Q. किस शब्द में ‘इष्ठ’ प्रत्यय नहीं है?
(1) गरिष्ठ
(2) घनिष्ठ
(3) धर्मनिष्ठ
(4) कनिष्ठ

सही उत्तर : 3

Q. किस शब्द में ‘वर’ प्रत्यय नहीं है?
(1) ताकतवर
(2) मान्यवर
(3) जोरावर
(4) कद्दावर

सही उत्तर : 4

Q. ‘अनु’ उपसर्ग का उदाहरण है?
(1) अनूदित
(2) अनुदार
(3) अनुचित
(4) अनुपयुक्त

सही उत्तर : 1

Q. ‘शब्दारंभ’ में उपसर्ग नहीं है?
(1) स्वागत
(2) अभ्यागत
(3) आगत
(4) क्रमागत

सही उत्तर : 4

Q. ‘अव’ उपसर्ग का प्रयोग किस अर्थ में नहीं होता?
(1) बुरा
(2) पास
(3) नीचे
(4) हीन

सही उत्तर : 2

Q. प्रति’ उपसर्ग से कौनसा शब्द बना है?
(1) प्रयत्न
(2) प्रबल
(3) प्रत्यक्ष
(4) पराजय

सही उत्तर : 3

Q. निम्नलिखित शब्दों में उपसर्ग रहित शब्द है?
(1) प्रखर
(2) व्याकुल
(3) प्रतीक्षा
(4) अक्षि

सही उत्तर : 4

Q. ओउम्, को किस तरह का स्वर कहा जाता है ?
(1) हस्व स्वर
(2) प्लुत स्वर
(3) घोष स्वर
(4) दीर्घ स्वर

सही उत्तर : 2

Q. जिन स्वरों के उच्चारण में मुँह सबसे कम खुलता है, उसे कहते हैं ?
(1) संवृत स्वर
(2) विवृत स्वर
(3) पश्च स्वर
(4) अग्र स्वर

सही उत्तर : 1

Q. वर्ण किसे कहते हैं ?
(1) किसी भाषा के लघुत्तम व्यंजनों को
(2) किसी भाषा के लघुत्तम स्वरों को
(3) किसी भाषा की लघुत्तम सार्थक ध्वनियों को
(4) किसी भाषा के लघुत्तम सार्थक अक्षरों को

सही उत्तर : 3

Q’. ऋ” को क्या कहेंगे ?
(1) अक्षर
(2) वर्ण माला
(3) व्यंजन
(4) स्वर

सही उत्तर : 4

63. “रू” का वर्ण विच्छेद किस क्रमांक में है ?
(1) र् + + उ
(2) र् + ऊ
(3) र् + ऋ
(4) र् + इ

सही उत्तर : 2

Similar Posts