सामान्य हिंदी के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न

Samanya Hindi 51 Important Questions

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द दोनों वचनों में समान रहता है?
(a) कथा
(b) सरसो
(c) लता
(d) कुटी

Q. किसका प्रयोग सदा बहुवचन में होता है?
(a) दर्शन
(b) नारी
(c) लता
(d) गाय

Q. जिसके पास घर न हो-
(a) गृही
(b) अनिकेत
(c) अभिषेक
(d) अकिंचन

Q. इनमें से कौन-सा संयुक्त व्यंजन नहीं है?
(a) क्ष
(b) त्र
(c) ज्ञ
(d) फ

Q. जो मुश्किल से प्राप्त हो, उसे कहते हैं-
(a) अलभ्य
(b) सुलभ
(c) दुर्लभ
(d) अलंघ्य

Q. ‘यण सन्धि’ का सम्बन्ध किस सन्धि विशेष से है?
(a) व्यंजन सन्धि
(b) विसर्ग सन्धि
(c) स्वर सन्धि
(d) दीर्घ सन्धि

Q. अवसर के अनुरूप बदल जाने वाले को कहते हैं-
(a) यथास्थितिवादी
(b) आदर्शवादी
(c) भाववादी
(d) अवसरवादी

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजन सन्धि का उदाहरण है?
(a) सदैव
(b) मनोथ
(c) निर्गुण
(d) सताचार

Q. भूमि के अन्दर की जानकारी रखने वाले को कहा जाता है-
(a) भूगर्भवेत्ता
(b) पुरातत्वत्ता
(c) नृतत्वशास्त्री
(d) भूकम्पवेत्ता

Q. ‘निर्विवाद’ में समास है-
(a) कर्मधारय
(b) अव्ययीभाव
(c) तत्पुरुष
(d) बहुब्रीहि

Q. ‘जो इंद्रियों की पहुँच से बाहर हो’- वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए।
(a) इंद्रियजित
(b) इंद्रियानिग्रह
(c) इंद्रियातीत
(d) इंद्रधनुष

Q. ‘गोद लिया हुआ पुत्र’ के लिए उपयुक्त एक शब्द क्या होगा ?
(a) दत्त
(b) दत्तक
(c) दत्तचित्त
(d) दंपती

Q. ‘युद्ध में स्थिर रहने वाला’ किस समास का विग्रह पद है?
(a) करण तत्पुरुष
(b) अलुक तत्पुरुष
(c) सम्प्रदान तत्पुरुष
(d) सम्बन्ध तत्पुरुष

Q. ‘जो आँखों के सामने हो’ के लिये एक शब्द बताइये ।
(a) सामाजिक
(b) प्रत्यक्ष
(c) सुलभ
(d) प्रियतम

Q. ‘ऊपर की ओर उछाला हुआ’ के लिए एकशब्द होगा-
(a) प्रक्षिप्त
(b) उत्क्षिप्त
(c) आरोहण
(d) उत्थान

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?
(a) आय
(b) व्यय
(c) नहर
(d) लहर

Q. सही विकल्प का चयन करें, जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द है।
आदि से अंत तक
(a) अनादि
(b) आद्योपांत
(c) समकालीन
(d) समीचीन

Q. सही विकल्प का चयन करें, जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द है।
जो सब कुछ जानता है।
(a) सर्वज्ञ
(b) सर्वस्व
(c) सर्वत्र
(d) ज्ञानी

Q. ‘ऋषि’ का स्त्रीलिंग है-
(a) ऋषिणी
(b) ऋषि पत्नी
(c) ऋषिका
(d) ऋषी

Q. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें, जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है-
जो इस लोक की बात है।
(a) अलौकिक
(b) स्वर्गीय
(c) पाश्चात्य
(d) लौकिक

Q. ‘जानने की इच्छा’ के लिए एक शब्द है-
(a) इच्छा
(b) आशा
(c) जिज्ञासा
(d) अभिलाषा

Q. ‘को’ और ‘के लिए’ किस कारक के चिह्न हैं?
(a) सम्प्रदान कारक
(b) करण कारक
(c) अपादान कारक
(d) संबोधन कारक

Q. कर्म कारक के लिए प्रयुक्त होने वाला चिह्न है-
(a) ने
(b) के लिए
(c) से
(d) को

Q. ‘अनियमित’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।
(a) जिस पर कोई नियंत्रण न हो
(b) जो नियमानुकूल न हो
(c) जिसके सम्बन्ध में कोई निर्णय न हुआ हो
(d) जिसका निवारण न हो सकता हो

Q. ‘जिस पर आक्रमण हो’- वाक्यांश के लिए उचित शब्द चुनें।
(a) आक्रमण
(b) आक्रामक
(c) आक्रांत
(d) आत्मघाती

Q. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
(a) कामायनी उच्च कोटि का काव्य है।
(b) माता-पिता पुण्यनीय हैं।
(c) आपका भविष्य उज्ज्वल हो।
(d) इस पुस्तक का नया संस्करण प्रकाशित हो रहा है।

Q. जब कर्ता एक क्रिया समाप्त कर उसी क्षण दूसरी क्रिया में प्रवृत्त होता है तब पहली क्रिया कहलाती है-
(a) सहायक क्रिया
(b) नामबोधक क्रिया
(c) पूर्वकालिक क्रिया
(d) भूतकालिक क्रिया

Q. ‘जो देने योग्य है’ के लिए एक शब्द है-
(a) गेय
(b) देय
(c) पेय
(d) दान

Q. मूलपाठ का व्याख्या के साथ अनुवाद कहलाता है ।
(a) शब्दानुवाद
(b) भावानुवाद
(c) सारानुवाद
(d) व्याख्यानुवाद

Q. दूसरों की बातों में दखल देना एक ही शब्द क्या होगा ?
(a) हस्तक्षेप
(b) आक्षेप
(c) दूरदर्शी
(d) उपकारी

Q. पृथ्वी, ग्रहों, तारों आदि का स्थान वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगा-
(a) समंदर
(b) अन्तरिक्ष
(c) धरती
(d) विश्व

Q. सफलता न मिलने पर दुःखी होना को क्या कहते हैं ?
(a) क्षोभ
(b) दया
(c) दुःख
(d) कृपा

Q. ‘पर्ण’ का तद्भव शब्द है-
(a) पत्र
(b) पन
(c) पन्ना
(d) पत्ता

Q. इनमें से तत्सम शब्द है-
(a) भैंस
(b) बारह
(c) सच
(d) पद


Q. अपनी ढफली अपना राग का अर्थ है-
(a) स्वतंत्र होना
(b) अपना दुखड़ा रोना
(c) संगठन का अभाव
(d) सबका अपने-अपने मन के अनुसार चलना

Q. खाने की इच्छा है-
(a) विभूक्षा
(b) बुभुक्षा
(c) वीभुक्षा
(d) भूभूक्षा

Similar Posts