हिंदी व्याकरण प्रैक्टिस सेट

Q. भीम प्रतिज्ञा का अर्थ है-
(a) दिखने मात्र की प्रतिज्ञा
(b) कठोर प्रतिज्ञा
(c) दृढ़ प्रतिज्ञा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘कट जाना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
(a) शर्मिंदा होना
(b) टुकड़ों में बंटना
(c) विभाजित करना
(d) आँखें चुराना
Q. ‘सप्ताह’ में ‘इक’ प्रत्यय जोड़ने से कौन सा नया शब्द बनेगा ?
(a) सप्ताहिक
(c) साप्तहिक
(b) साप्ताहिक
(d) सप्तहिक
Q. ‘अज’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग
करेंगे?
(a) ईय
(c) आ
(b) इक
(d) ई
Q. ‘जिसके सिर पर चन्द्र हो’ के लिए उपयुक्त शब्द है-
(a) चन्द्रशिखर
(b) चन्द्रशेखर
(c) चक्रधर
(d) चन्द्रग्रहण
Q. जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके-
(a) अच्युत
(b) अटूट
(c) अटल
(d) अदेय
Q. ‘ओढ़नी’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(a) ओढ़
(c) नी
(b) ढ़नी
(d) ओ
Q. ‘वास्तविक’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(a) विक
(c) वा
(b) इक
(d) वास
Q. निम्न में से एक ‘देवता’ का पर्यायवाची नहीं है-
(a) निर्जर
(b) त्रिदश
(c) किंकर
(d) गीवाण
Q. ‘भ्रमर’ के लिए पर्यायवाची है-
(a) भृंग
(b) प्रवाल
(c) गोरस
(d) अबा
Q. ‘पियक्कड़’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(a) क्कड़
(c) अक्कड़
(b) पिय
(d) कड़
Q. ‘घुमक्कड़’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(a) क्कड़
(c) अक्कड़
(b) घुम
(d) मक्कड़
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विलोम युग्म यथायोग्य नहीं है?
(a) अपेक्षा – उपेक्षा
(b) अग्रज – अनुज
(c) उन्नति – अवनति
(d) आवान – प्रदान
Q. ‘मधुर’ का विलोम शब्द है-
(a) आम्र
(b) तीक्ष्ण
(c) क्षरित
(d) कटु
Q. ‘बिलबिलाहट’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(a) आहट
(c) बिल
(b) लाहट
(d) हट
Q. ‘झगड़ालू’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(a) लू
(c) डालू
(b) आलू
(d) झगड़ा
Q. ‘पाप’, ‘पातक’ किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(a) अग्नि
(b) अध
(c) अघट
(d) अचर
Q. यह शब्द ‘रस’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है-
(a) रूप
(b) स्वाद
(c) पानी
(d) पारा
Q. ‘बहुतायत’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(a) बहुत
(c) यत
(b) आयत
(d) तायत
Q. ‘गँवारपन’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(a) गँवा
(c) गँवार
(b) अन
(d) पन
Q. ‘राम आम खाता है’ में वाच्य का कौन-सा रूप है?
(a) कर्तृवाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) उभयवाच्य
Q. ‘विचार’ में ‘इक’ प्रत्यय लगाने से बना शब्द-
(a) वैचारिक
(b) विचारिक
(c) विचारिक
(d) वचारिक
Q. ‘गठरिया’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(a) रिया
(c) इया
(b) गठरी
(d) ठरिया
Q. ‘ननिहाल’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(a) नानी
(c) इहाल
(b) ननि
(d) हाल
Q. श्रीकान्ता प्रसाद गुरु जी के अनुसार विराम चिन्हों को किस भाषा से लिया हुआ माना जाता है?
(a) अरबी
(b) अंग्रेजी
(c) फ्रेंच
(d) चीनी