हिंदी व्याकरण कक्षा 4 MCQ Questions for Class 4 Hindi Grammar

Q. ‘लोग मेला देखकर अपने-अपने घर लौट गए।’ वाक्य में प्रयुक्त क्रिया है-
(1) संयुक्त क्रिया
(2) सजातीय क्रिया
(3) पूर्वकालिक क्रिया
(4) सामान्य क्रिया
Q. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द है।
(1) झील
(2) देश
(3) द्वीप
(4) नगर
Q. निम्न में से कौन-सा शब्द दोनों वचनों में समान रहता है?
(1) कथा
(2) सरसों
(3) लता
(4) छुट्टी
Q. निम्नलिखित में से विशेषण शब्द नहीं है-
(1) सुकुमार
(2) दुर्जन
(3) सज्जन
(4) मानस
Q.’बद’ उपसर्ग से बना शब्द नहीं है-
(1) बदबू
(2) बदहवास
(3) बदस्तूर
(4) बदचलन
Q. तुम यहाँ से जाओ। रेखांकित सर्वनाम का भेद बताइए-
(1) निजवाचक
(2) अन्य पुरुषवाचक
(3) उत्तम पुरुषवाचक
(4) मध्यम पुरुषवाचक
Q. ‘युधिष्ठिर’ का सही संधि-विच्छेद है-
(1) युद्ध + स्थिर
(2) युधि: + स्थिर
(3) युधि + स्थिर
(4) युद्ध + ठिर
Q. निम्नलिखित में से ‘दो आब’ पद में प्रयुक्त समास का नाम है-
(1) बहुव्रीहि समास
(2) कर्मधारय समास
(3) तत्पुरुष समास
(4) द्वन्द्व समास
Q. ‘गायें चर रही हैं।’ रेखांकित पद में संज्ञा है-
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2) भाववाचक संज्ञा
(3) जातिवाचक संज्ञा
(4) द्रव्यवाचक संज्ञा
Q. ‘घृषण’ तत्सम रूप का तद्भव रूप होगा-
(1) घिसना
(2) घोटक
(3) घृणा
(4) घट
Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प में प्रश्नवाचक वाक्य है?
(1) तुम आ गए।
(2) तुम कहाँ गए थे?
(3) काश, मैं देश का सिपाही होता।
(4) वह नहीं बोला।
Q. “नानी से कहानी सुनाई नहीं जाती । ” उपर्युक्त वाक्य में वाच्य है-
(1) कर्मवाच्य
(2) कर्त्तृवाच्य
(3) भाववाच्य
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. ‘कोई जा रहा है।’ वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम है-
(1) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(2) निश्चयवाचक सर्वनाम
(3) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(4) निजवाचक सर्वनाम
Q. ‘पावन-पातक’ शब्द युग्म का उपयुक्त अर्थ है-
(1) पवित्र – अपराधी
(2) पवित्र – पापी
(3) अपराधी – पुजारी
(4) पुजारी – अपराधी
Q. ‘पत्नी’ शब्द के पर्यायवाची नहीं हैं-
(1) जोरू, गृहस्वामिनी
(2) वल्लभा, सहचरी
(3) परिणीता, गृहिणी
(4) अबला, कामिनी