Practice set of Hindi Grammar सामान्य हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी

Practice set of Hindi Grammar
Practice set of Hindi Grammar

Q. ‘मुख है अंबुज सो सही, मीठी बात विसेखी’ में अलंकार है:
(a) प्रतीप
(b) विभावना
(c) असंगति
(d) व्यतिरेक

Q. निम्नलिखित में से शब्दालंकार का एक भेद है, वह है:
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) विभावना
(d) वक्रोक्ति

Q. ‘जब सादृश्य के कारण एक वस्तु में अनेक अन्य वस्तुओं के होने की संभावना दिखाई पड़े और निश्चय न हो पाये’ तब वहाँ अलंकार होगा:
(a) भान्तिमान
(b) उत्प्रेक्षा
(c) संदेह
(d) विभावना

Q. रूपक अलंकर के भेद है:
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. ‘नैकु बुझाति नहीं बिरहानल, नैननि नीर नदी बहने पर इस उद्धरण में अलंकार है:
(a) विभावना
(b) विशेषोक्ति
(c) अनन्वय
(d) उत्प्रेक्षा

Q. ‘रहिमन पानी राखिये बिनु पानी सब सून । पानी गए न ऊबरे मोती मानुस चूर ॥’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) रूपक अलंकार
(d) श्लेष अलंकार

Q. ‘हा! हा!! इन्हें रोकन को टोक न लगावो तुम।’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) उपमा
(c) वीप्सा
(d) पुनरुक्तिवदाभास

Q. ‘अम्बर – पनघट में डुबो रही, तारा-घट ऊषा – नागरी’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) श्लेय
(b) वक्रोक्ति
(c) रूपक
(d) यमक

Q. “सिर फट गया उसका वहीं मानो अरुण रंग का घड़ा हो।” पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) उत्प्रेक्षा अलंकार
(b) अनुप्रास अलंकार
(c) श्लेष अलंकार
(d) यमक अलंकार

Q. ‘ले चला साथ मैं तुझे कनक ज्यों भिक्षुक लेकर स्वर्ण झनक।।” पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) रूपक अलंकार
(b) उत्प्रेक्षा अलंकार
(c) अतिशयोक्ति अलंकार
(d) उपमा अलंकार

Similar Posts