Practice set of Hindi Grammar सामान्य हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी
Q. ‘मुख है अंबुज सो सही, मीठी बात विसेखी’ में अलंकार है:
(a) प्रतीप
(b) विभावना
(c) असंगति
(d) व्यतिरेक
Q. निम्नलिखित में से शब्दालंकार का एक भेद है, वह है:
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) विभावना
(d) वक्रोक्ति
Q. ‘जब सादृश्य के कारण एक वस्तु में अनेक अन्य वस्तुओं के होने की संभावना दिखाई पड़े और निश्चय न हो पाये’ तब वहाँ अलंकार होगा:
(a) भान्तिमान
(b) उत्प्रेक्षा
(c) संदेह
(d) विभावना
Q. रूपक अलंकर के भेद है:
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. ‘नैकु बुझाति नहीं बिरहानल, नैननि नीर नदी बहने पर इस उद्धरण में अलंकार है:
(a) विभावना
(b) विशेषोक्ति
(c) अनन्वय
(d) उत्प्रेक्षा
Q. ‘रहिमन पानी राखिये बिनु पानी सब सून । पानी गए न ऊबरे मोती मानुस चूर ॥’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) रूपक अलंकार
(d) श्लेष अलंकार
Q. ‘हा! हा!! इन्हें रोकन को टोक न लगावो तुम।’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) उपमा
(c) वीप्सा
(d) पुनरुक्तिवदाभास
Q. ‘अम्बर – पनघट में डुबो रही, तारा-घट ऊषा – नागरी’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) श्लेय
(b) वक्रोक्ति
(c) रूपक
(d) यमक
Q. “सिर फट गया उसका वहीं मानो अरुण रंग का घड़ा हो।” पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) उत्प्रेक्षा अलंकार
(b) अनुप्रास अलंकार
(c) श्लेष अलंकार
(d) यमक अलंकार
Q. ‘ले चला साथ मैं तुझे कनक ज्यों भिक्षुक लेकर स्वर्ण झनक।।” पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) रूपक अलंकार
(b) उत्प्रेक्षा अलंकार
(c) अतिशयोक्ति अलंकार
(d) उपमा अलंकार