हिंदी भाषा मॉक टेस्ट लेवल 2

Hindi Vyakaran Mock Test Level 2 Reet

Q. मुझे बाहर जाना है। रेखांकित चिन्ह को पहचानिए-
(a) पूर्ण विराम
(b) प्रश्नवाचक चिन्ह
(c) अल्प विराम
(d) लाघव चिन्ह

Q. ‘गेरुआ’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(a) उआ
(c) रुआ
(b) गेरु
(d) ऊआ

Q. ‘रुपहला’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(a) पहला
(c) हला
(b) अल
(d) रुप

Q. पुनि-पुनि मुनि उकसहीं अकुलाहीं।
देखि दशा हर जन मुसकाहीं।।
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?
(a) वियोग श्रृंगार रस
(b) अद्भुत रस
(c) हास्य रस
(d) रौद्र रस

Q. संचारी भावों की संख्या है-
(a) 9
(b) 33
(c) 16
(d) 99

Q. ‘बबुवाइन’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(a) इन
(c) बबुवा
(b) आइन
(d) वाइन

Q. ‘कलकतिया’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(a) कतिया
(c) इया
(b) तिया
(d) कलकत्ता

Q. दोहा के प्रथम और तृतीय चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं?
(a) ग्यारह
(b) बारह
(c) चौदह
(d) तेरह

Q. जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है?
(a) सोरठा
(b) चौपाई
(c) दोहा
(d) बरेव

Q. ‘उड़ियान’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(a) आना
(c) याना
(b) उड़िया
(d) उड़ि

Q. ‘बाँसुरी’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(a) बाँस
(c) सुरी
(b) री
(d) उरी

Q. ‘सरीखा’ शब्द में विशेषण है-
(a) गणनावाचक विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) समुदायवाचक विशेषण
(d) क्रमवाचक विशेषण

Q. निम्नलिखित में विशेष्य पद है-
(a) अनुरागी
(b) अनादृत
(c) अपमानित
(d) अग्नि

Q. “सो सिवधनु मुनाल की नाई।
तोरेहुँ नाम गणेगें गोसाई।।”
इस पंक्ति में किस अलंकार का प्रयोग है?
(a) विभावना
(b) वक्रोक्ति
(c) अर्थान्तरन्यास
(d) उपमा

Q. नाक का मोती अधर की कांति से
बीज दाड़िम का समझ कर भ्रांति से
देखकर सहसा हुआ शक मौन है
सोचता है अन्य शक यह कौन है?
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?
(a) भ्रांतिमान
(b) यमक
(c) श्लेष
(d) वक्रोक्ति

Q. ‘ढोलक’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(a) क
(c) लक
(b) ढोल
(d) ओलक

Q. ‘चिकनाहट’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(a) हट
(c) आहट
(b) चिकना
(d) नाहट

Q. सम्बन्धवाचक सर्वनाम बताइए-
(a) कोई
(b) कौन
(c) जो
(d) वह

Q. ‘श्रोता’ के लिए किस सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है?
(a) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
(c) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम
(d) उपर्युक्त सभी गलत है।

Q. महावीर प्रसाद द्विवेदी ने आदिकाल को क्या संज्ञा दी है?
(a) चारणकाल
(b) आदिकाल
(c) वीरकाल
(d) बीजवपन काल

Q. ‘द्विवेदी युग’ नामकरण किया गया है-
(a) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के नाम पर
(b) शांतिप्रिय द्विवेदी के नाम पर
(c) महावीर प्रसाद द्विवेदी के नाम पर
(d) सोहनलाल द्विवेदी के नाम पर

Q. भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है-
(a) 14
(b) 15
(c) 18
(d) 22

Q. खड़ी बोली का प्रथम महाकाव्य कौन सा था?
(a) कामायनी
(b) प्रिय प्रवास
(c) साकेत
(d) नीरजा

Q. साहसी मनुष्य क्या उधार नहीं लेता?
(a) सपने
(b) विचार
(c) बुद्धि
(d) अवसर

Q. ‘सुख के खेत को हरा-भरा और प्रफुल्लितत’ करने का अर्थ है-
(a) जीवन को सुखमय बनाना
(b) जीवन को दुखमय बनाना
(c) खेतों की सिंचाई करना
(d) जीवन को संकट में डालना

Similar Posts