Hindi Grammar Question Answer सामान्य हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी
Hindi Grammar Question Answer सामान्य हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी यह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। अधिक अभ्यास और विषयों की स्पष्ट समझ के लिए, हम सामान्य हिंदी व्याकरण पर 500+MCQs का संपूर्ण अभ्यास सेट नीचे दे रहे हैं। आप उस नीचे दिए गए क्विज मॉक टेस्ट को निकाल कर आपके आगामी आने वाली परीक्षा की तैयारी को जांच सकते हो
Hindi Grammar Question Answer जो आपके सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ‘ सामान्य हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी में लेकर आए है।
Hindi Grammar Question Answer
जैसा कि आप जानते हैं कि बैंकिंग, एसएससी, ओपीएससी और अन्य राज्य परीक्षाओं के लिए सामान्य हिंदी व्याकरण के प्रश्न और उत्तर बहुत उपयोगी विषय हैं और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं।
Q विसर्ग सन्धि का उदाहरण है –
[A] भास्कर
[B] सुरेश
[C] विद्यार्थी
[D] इत्यादि
Q दीर्घ स्वर सन्धि का उदाहरण हैं –
[A] नरेन्द्र
[B] एकैक
[C] पृथ्वीश
[D] नयन
Q ‘अनगिनत’ शब्द में समास है।
[A] तत्पुरुष
[B] कर्मधारय
[C] द्वन्द्व
[D] द्विगु
Q ‘नगण्य’ शब्द में समास होगा –
[A] बहुव्रीहि
[B] द्वन्द्व
[C] तत्पुरुष
[D] द्विगु
Q किस शब्द में ‘नि’ उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है –
[A] निवेश
[B] निस्तार
[C] निहित
[D] निलम्बित
Q ‘उत्’ उपसर्ग से बना हुआ शब्द नहीं है –
[A] उज्जवल
[B] उद्धार
[C] उभार
[D] उन्नति
Q, तत्सम-तद्भव का कौनसा जोड़ा नहीं है
[A] भसम-भष्म
[B] परिधान-प्रधान
[C] समरथ-समर्थ
[D] सकूल-इस्कूल
Q अगाड़ी का सही तत्सम शब्द है
[A] अगला
[B] आगे का
[C] अग्रवर्ती
[D] उक्त कोई नहीं
Q पुरन्दर –
[A] माँग
[B] निशाचर
[C] दानव
[D] सुरेश
Q सप्तवर्ण –
[A] इन्द्रधनुष
[B] सात मेल
[C] सप्तऋषि
[D] उक्त सभी
जिन्हें आप सभी अभ्यर्थी नीच दिए गए लेख के माध्यम से पढ़ सकते है, और आने वाले आगामी परीक्षा की तयारी अच्छे से कर सकते है।