हिन्दी व्याकरण Class 8 MCQ Questions for Hindi Grammar

MCQ Questions for Class 8 Hindi Grammar
MCQ Questions for Class 8 Hindi Grammar

Q. ‘आगे नदिया पड़ी अपार घोड़ा कैसे उतरे पार । राणा ने सोचा
इस पार तब तक घोड़ा था उस पार” में कौन-सा अलंकार है?
(a) रूपक
(b) अतिशयोक्ति
(c) उपमा
(d) मानवीकरण

Q. जहाँ एक शब्द का भिन्न-भिन्न अर्थों में प्रयोग हो, वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?
(a) वक्रोक्ति
(b) श्लेष
(c) अनुप्रास
(d) यमक

Q. ‘उदित उदय गिरी मंच पर, रघुवर बाल पतंग। विगसे संत – सरोज
सब हरये लोचन भृंग।’ इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(a) विभावना अलंकार
(b) अतिशयोक्ति अलंकार
(c) भ्रांतिमान अलंकार
(d) रूपक अलंकार

Q. सागर-सा गंभीर हृदय हो, गिरी-सा ऊँचा हो जिसका मन।’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) रूपक अलंकार
(b) उत्प्रेक्षा अलंकार
(c) उपमा अलंकार
(d) विरोधाभाष अलंकार

Q. उपमा के अंगों में उल्ट-फेर करने से अर्थात उपमेय को उपमान के समान न कहकर उलट कर उपमान को ही उपमेय कहा जाता है वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?
(a) भ्रांतिमान अलंकार
(b) प्रतीप अलंकार
(c) व्यतिरेक अलंकार
(d) मानवीकरण अलंकार

Q. “सीता के पैर कमल समान है
हरि पद कोमल कमल से” में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा
(b) प्रतीप
(c) उत्प्रेक्षा
(d) व्यतिरेक

Q. उपमेय में उपमान की संभावना होने पर कौन-सा अलंकार होता है?
(a) उत्प्रेक्षा
(b) संदेह
(c) उपमा
(d) रूपक

Q. कारण सहित उपमेय का उत्कर्ष जहाँ दिखाया जाए, वहाँ पर कौन-सा अलंकार होता है?
(a) अतिशयोक्ति
(b) व्यतिरेक
(c) प्रतीप
(d) उत्प्रेक्षा

Q. ‘कहती हुई यों उत्तरा के नेत्र जल से भर गए । हिम के कणों से पूर्ण मानों हो गए पंकज नए।’ इन पंक्तियों में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?
(a) उत्प्रेक्षा
(b) रूपक
(c) यमक
(d) उपमा

Q. ‘निर्धन के धन- सी तुम आई । ‘ में कौन-सा अलंकार है ?
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) अनुप्रास

Q. विभावना अलंकार का लक्षण है-
(a) एक कार्य के अनेक कारण होना
(b) बिना कारण के कार्य की सिद्धि
(c) कारण होने पर भी कार्य की सिद्धि न होना
(d) कारण नहीं, कार्य नहीं

Q. पांव महावर दैन की नाइनि बैठी आई। फिर-फिर जानि महावरी एड़ी मीड़ति जाइ ॥ उपर्युक्त दोहे में कौन सा अलंकार है।
(a) उत्प्रक्षा
(b) भ्रांतिमान
(c) संदेह
(d) दृष्टांत

Q. भरतमुनि ने किन चार अलंकारों का उल्लेख किया है?
(a) उपमा, उत्प्रक्षा, दीपक, यमक
(b) उपमा, रूपक, दीपक, यमक
(c) यमक, उत्प्रक्षा, अतिशयोक्ति, रूपक
(d) उपमा, रूपक, दीपक, अनिशयोक्ति

Q. जहाँ पहला वाक्य उपमेय और दूसरा वाक्य उपमान तथा उनके साधारण धर्मों में बिम्ब प्रतिबिम्ब भाव हों, वहाँ कौन-सा अलंकार होता है,
जैसे- पण प्रेम नवलाल के, हमैं न भावत जोग।
मधुपराजपद पाय के, भीख के माँगत लोग ॥
(a) प्रतिवस्तूपमा
(b) दृष्टांत
(c) उपमा
(d) अर्थान्तरन्यास

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्थालंकार है?
(a) रूपक
(b) यमक
(c) अनुप्रास
(d) श्लेष

Q. उपमेय में उपमान के निषेधरहित आरोप होने पर कौन-सा अलंकार होगा?
(a) वक्रोक्ति
(b) उत्प्रेक्षा
(c) उपमा
(d) रूपक

Similar Posts