हिंदी के 61 महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. कण्ठ्य ध्वनियाँ कौन-से वर्ग में हैं?
(a) व ल व
(b) क ग ह
(c) च फ र
(d) ट ड ग
Q. दिए गए शब्द का संधि विच्छेद ज्ञात कीजिए:
अम्मय
(a) अव् + मय
(b) अम + मयय
(c) अम् + मय
(d) अन + मय
Q. ‘उद्घाटन’ का संधि विच्छेद होगा:
(a) उद् + घटन
(b) उद् + घाटन
(c) उत् + घाटन
(d) उत् + घटन
Q. ‘संस्कार’ में उपसर्ग है?
(a) सन्
(b) कार
(c) स
(d) सम्
Q. ‘संक्षण’ में उपसर्ग है
(a) सम्
(b) क्षण
(c) सन्
(d) स
Q. ‘अनुभवी’ में प्रत्यय है :
(a) व
(b) इ
(c) अनु
(d) वी
Q. ‘अभिशिक्त’ में प्रत्यय है :
(a) अ
(b) अभि
(c) शिक्त
(d) त
Q. ‘दरिद्रता’ किस प्रकार की संज्ञा है?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) पदार्थवाचक
(c) भाववाचक
(d) जातिवाचक
Q. ‘सफाई’ किस प्रकार की संज्ञा है?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) भाववाचक
(c) पदार्थवाचक
(d) जातिवाचक
Q. ‘आगामी’ किस प्रकार का विशेषण है?
(a) संख्या वाचक
(b) गुणवाचक
(c) सार्वनामिक
(d) परिमाण बोधक
Q. ‘लंबा’ किस प्रकार का विशेषण है?
(a) गुणवाचक
(b) परिमाण बोधक
(c) सार्वनामिक
(d) संख्यावाचक
Q. ‘तुमने मुझे पुस्तक दी’ और ‘तुमने पुस्तक दी’ वाक्यों में क्रियाओं का युग्म है:
(a) द्विकर्मक और सकर्मक
(b) सकर्मक और प्रेरणार्थक
(c) प्रेरणार्थक और अकर्मक
(d) अकर्मक और सकर्मक
Q. अव्यय में रूपान्तरण नहीं होता-
(a) लिंग का
(b) वचन का
(c) कारक का
(d) उपर्युक्त सभी का
Q. निम्न में कौन सा शब्द अव्यय है?
(a) सूखा
(b) सुनहरा
(c) बल्कि
(d) ऊपरी
Q. निम्नलिखित में कौन सा शब्द अव्यय है?
(a) अगला
(b) लाल
(c) इधर
(d) दाएँ
Q. निम्न में कौन सा शब्द देशज है?
(a) इंच
(b) कटरा
(c) आतिशबाजी
(d) अमीर
Q. दिए गए शब्दों में तत्सम शब्द चुनिए।
(a) भविष्य
(b) खीर
(c) गाली
(d) गेहूँ
Q. अनेकार्थी शब्दों का कोष:
(a) नाना – अनेक, माँ के
(b) अयन – दिशा, वन
(c) सैंधव – नमक, घोड़ा
(d) नाक – स्वर, नासिका
Q. ‘बेलाग’ में कौन सा समास है?
(a) द्विगु
(b) तत्पुरुष
(c) अव्ययीभाव
(d) द्वंद्व
Q. ‘बखूबी’ में कौन सा समास है?
(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरुष
(c) द्विगु
(d) द्वंद्व
Q. ‘मैंने उसे दोपहर को देखा था’ वाक्य में कारक है :
(a) अधिकरण
(b) कर्ता
(c) करण
(d) कर्म
Q. दिए गए विराम चिन्ह में से अर्द्ध विराम चिन्ह ज्ञात कीजिए:
(a) ( )
(b) !
(c) ,
(d) ;
Q. दिए गए वाक्य में किस विराम चिन्ह का उपयोग किया जाएगा उनकी पहचान कीजिए :
यह झूठ ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी यह बहुत सस्ती है
(a) ;
(b) ,
(c) ।
(d) !
Q. दिए गए वाक्यों में से मिश्र वाक्य ज्ञात कीजिए :
(a) ममता समझदार, प्रतिभावान है।
(b) कमलता समझदार ही नहीं प्रतिभावान भी है।
(c) ममता समझदार और प्रतिभावान है।
(d) ममता प्रतिभावान है क्योंकि वह समझदार है।
Q. दिए गए वाक्यों में संयुक्त वाक्य ज्ञात कीजिए :
(a) मैंने चाय के बाद नाश्ता किया।
(b) जब मैंने नाश्ता किया तब मैंने चाय भी पी।
(c) मैंने चाय के साथ नाश्ता किया।
(d) मैंने चाय पी और नाश्ता किया।