हिंदी क्विज टेस्ट Hindi Grammar Quiz Test in Hindi
Q. ‘मंदिर-मंदिरा युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन-सा होगा?
(a) पूजाघर – पुजारी
(b) घर-सवारी
(c) गुफा -बड़ी गुफा
(d) देवालये- अश्वशाला
Q. हिन्दी में शब्दों का लिंग निर्धारिण किसके आधार पर होता है?
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) प्रत्यय
Q. निम्न में से कौन-सा शब्द पुल्लिगं है?
(a) आशा
(b) आज्ञा
(c) गरिमा
(d) सागर
Q. नित्य बहुवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द है-
(a) घर
(b) प्रत्येक
(c) हस्ताक्षर
(d) मुनि
Q. नीचे दिए गए चार विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।
(a) थान
(b) स्थान
(c) स्तान
(d) स्नान
Q. प्रायः सज्जन व्यक्ति संसार को राह दिखाते हैं-
(a) अपनी कार्यकुशलता से
(b) अपने कर्म एवं वाणी से
(c) अपनी सेवा भावना से
(d) प्रत्येक व्यक्ति की मदद करने की भावना से
Q. जगत् में साहित्य, कला, विज्ञान और शास्त्र
(a) शब्द शक्ति के रूप हैं
(b) शब्द शक्ति का ज्ञान कराते है
(c) शब्द शक्ति के प्रामाणिक रूप हैं
(d) शब्द शक्ति से पृथक नही है
Q. शब्द शक्ति के महान होते हुए भी –
(a) व्यवहार की सनातनी शक्ति है
(b) व्यवहार भी शक्तिशाली है
(c) व्यवहार भी एक शक्ति के रूप में है
(d) शब्द शक्ति एवं व्यवहार दोनों महान हैं
Q. उपर्युक्त अनुच्छेद का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक हैं-
(a) कस्तूरबा और गाँधी
(b) महात्मा गाँधी
(c) निष्ठामूर्ति कस्तूरबा
(d) वाणी और कर्म
Q. सुमित्रानंदन पंत को उनकी किस रचना पर ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ प्राप्त हुआ?
(a) लोकायतन
(b) वीणा
(c) चिदंम्बरा
(d) पल्लव
Q. ‘रानी केतकी की कहानी’ के रचयिता है?
(a) इंशा अल्ला खाँ
(b) प्रेमचन्द्र
(c) कबीर दास
(d) तुलसीदास
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक द्वारा लिखित प्रेमचन्ट नही है ?
(a) कायाकल्प
(b) रंगभूमि
(c) कर्मभूमि
(a) ध्रुवस्वामिनी