हिंदी व्याकरण टेस्ट Mcq questions for class hindi grammar online test

हिंदी व्याकरण का महत्व अत्यधिक है, और अब आप इसे आसानी से सीख सकते हैं। हमारे ऑनलाइन MCQ प्रश्नों का खास एक्जाम पैटर्न, और सम्पूर्ण हिंदी व्याकरण के टॉपिक्स से तैयार किए गए हैं।
यहां आपको पूरी तरह से मुफ्त प्रैक्टिस करने का मौका मिलता है जिससे आप अपनी तैयारी को अंतिम रूप से जांच सकते हैं।
Hindi Grammar Online Test
हमने सभी व्याकरण टॉपिक्स को शामिल किया है, जिससे आपको हर क्षेत्र की समग्र जानकारी मिलती है। हमारे MCQ प्रश्नों का पैटर्न आपको अधिकारी परीक्षाओं के जैसा महसूस कराता है।
Q. अयादि संधि में ‘ऐ’ के बदले क्या हो जाता है ?
(1) अय्
(2) आय्
(3) अव्
(4) आव्
सही उत्तर : 2
Q: किस क्रमांक में यण संधि नहीं है ?
(1) स्वागत
(2) मात्रानंद
(3) यद्यपि
(4) महर्षि
सही उत्तर : 4
Q. ‘भावुक’ का संधि विच्छेद किस क्रम में है ?
(1) भ + उक
(2) भव + औक
(3) भौ+ उक
(4) भव + ठक
सही उत्तर : 3
Q. वृद्धि संधि का उदाहरण नहीं है –
(1) अभ्यागत
(2) जलौध
(3) एकैक
(4) महौषध
सही उत्तर : 1
Q. किस क्रम में संधि विच्छेद का सही प्रयोग नहीं हुआ
(1) शब्द + इतर = शब्देतर
(3) रजनी + ईश = रजनीश
(2) अनु + दित = अनुदित
(4) अहम् + कार = अहंकार
सही उत्तर : 3
Q. ‘जगन्नाथ’ का संधि विच्छेद है?
(1) जंग् + अनाथ
(2) जगन् + नाथे
(3) जग + नाथ
(4) जगत् + नाथ
सही उत्तर : 4
Q. स्वागत’ का संधि विच्छेद है?
(1) सु + आगत
(2) स्वः + आगत
(3) स्व + आगत
(4) स्वा + गत
सही उत्तर : 1
Q.’ दीक्षांत’ शब्द का संधि विच्छेद है?
(1) दीक्षा + अंत
(2) दीक्ष + अंत
(3) दी + अंत
(4) दीक्षा + अ
सही उत्तर : 1
Q. ‘स्वर’ संधि का उदाहरण है?
(1) हरिश्चन्द्र
(2) परमाणु
(3) जगदीश
(4) वैज्ञानिक
सही उत्तर : 2
Q. ‘निस्संदेह’ शब्द का संधि विच्छेद होगा?
(1) नित् + संदेह
(2) नि: + संदेह
(3) नि: + देह
(4) कोई नहीं
सही उत्तर : 2
Q. ‘ यद्यपि’ का संधि विच्छेद है?
(1) यदि + अपि
(2) यद् + द्यपि
(3) यद्यि + अपि
(4) यद + अपि
सही उत्तर : 1
Q. ‘लुटेरा’ शब्द का सही विभाजन है?
(1) लूट + एरा
(2) लुट + एरा
(3) लुट + ऐरा
(4) लुट् + ऐरा
सही उत्तर : 1
Q. किस क्रम में अयादि संधि का उदाहरण है?
(1) देवी + अर्पण = देव्यर्पण
(2) वि + ऊह = व्यूह
(3) दै + इनी = दायिनी
(4) अभि + अर्थी = अभ्यर्थी
सही उत्तर : 3
Q. ‘महेन्द्र’ में कौनसी संधि होगी?
(1) दीर्घ
(2) यण्
(3) गुण
(4) वृद्धि
सही उत्तर : 3
हम हमारी वेबसाइट को नवाचारी ज्ञान से अपडेट करते हैं, ताकि आपका अध्ययन कभी न ठहरे।