SSC GD Hindi Mock Test 25 Questions एसएससी जीडी ऑनलाइन टेस्ट फ्री

Q. ‘जो बल खाया हुआ हो’ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द है-
(1) वायव्य
(2) बलसृत
(3) वलित
(4) लेह्य
Q. निम्न में से शुद्ध शब्द है-
(1) नर्क
(2) टिप्पड़ी
(3) आनुषंगिक
(4) समुज्जवल
Q. ’कनिष्ठ’ शब्द का अर्थ है-
(1) उठना
(2) उजला
(3) मीठा
(4) छोटा
Q. ‘पटाखा’ शब्द है-
(1) तत्सम
(2) तद्भव
(3) देशज
(4) विदेशी
Q. निम्नलिखित में से ‘हथियाना’ शब्द में कौन-सी क्रिया है ?
(1) प्रेरणार्थक
(2) संयुक्त
(3) अनुकरणात्मक
(4) नामधातु
Q. ‘लघूत्तम’ शब्द विशेषण की कौन-सी अवस्था है?
(1) मुलावस्था
(2) उत्तरावस्था
(3) उत्तमावस्था
(4) कोई नहीं
Q. ‘ऐक्यात्म’ शब्द का संधि विच्छेद कौन-सा सही है?
(1) ऐक्य+आत्म
(2) एक्य+आत्म
(3) एक्य + आत्मा
(4) एक + आत्मा
Q. ‘धूल फाँकना’ मुहावरें का अर्थ है-
(1) फूला न समाना अभिमानी होना
(2) दर-दर की ठोकरे खाना
(3) दुर्गति करना
(4) भाग जाना
Q. पारिवारिक’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(1) क
(2) रिक
(3) इक
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से ‘चंगुल’ शब्द का समानार्थी शब्द है-
(1) गिरफ्त
(2) जंगल
(3) कर
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. ‘जो लोग छोटी-छोटी बात पर लड़ते हैं। उनके परिवार का वातावरण बिगड़ जाता है।’ किस प्रकार का वाक्य है?
(1) सरल वाक्य
(2) संयुक्त वक्
(3) मिश्र वाक्य
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से ‘युवक-युवती’ शब्द में समास है-
(1) द्विगु समास
(2) द्वंद्व समास
(3) तत्पुरुष समास
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. ‘चौबे जी छब्बे जी बनने गए, दुब्बे जी रह गए।’ लोकोक्ति का भावार्थ है-
(1) सराहना के बिना योग्यता का व्यर्थ हो जाना।
(2) जहाँ रहो वहाँ के रिवाज के अनुसार रहो।
(3) दोनों समान दुष्ट प्रवृत्ति के होना ।
(4) लाभ के स्थान पर हानि होना ।
Q. निम्नलिखित में से ‘धर्मात्मा’ शब्द के लिए उचित वाक्यांश होगा-
(1) धन देने वाला।
(2) जिस पर लम्बी-लम्बी धारियाँ हो ।
(3) यात्रियों के लिए धर्मार्थ बना हुआ घर।
(4) धर्म में रुचि रखने वाला।