मानव स्वास्थ्य एवं पोषण MCQ

Q. निम्न में से कौन-सा रोग जीवाणु द्वारा होता है? (LDC Ex. 2018)
(1) पोलियो
(2) रेबीज/हाइड्रोफोबिया
(3) टायफायड
(4) हीमोफिलिया
Q. विटामिन C की कमी से कौन-सा रोग होता है? (LDC Ex. 2018)
(1) बेरी-बेरी
(2) स्कर्वी
(3) नाइट ब्लाइंडनेस
(4) रिकेट्स
Q. निम्न में से कौन-सा प्रोटीन का प्रमुख स्रोत है? (पशुपालन सहायक 2018)
(1) मक्खन
(2) मछली
(3) मकई
(4) केला
Q. विटामिन B₁₂ का रासायनिक नाम क्या है? (पशुपालन सहायक 2018)
(1) थायमिन
(2) राइबोफ्लेविन
(3) सायनोकोबालामिन
(4) रेटिनॉल
Q. निम्न में से कौन-सा प्रमुख रूप से विटामिन A का स्रोत है? (पशुपालन सहायक 2018)
(1) मछली
(2) दूध
(3) गाजर
(4) विटामिन B
Q. बच्चों में “रिकेट्स” रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है? (पशुपालन सहायक 2018)
(1) विटामिन A
(2) विटामिन D
(3) विटामिन B₁₂
(4) विटामिन C
Q. पाचन क्रिया में सहायता करने वाला एन्जाइम कौन-सा है?
(1) एमाइलेज
(2) ट्रिप्सिन
(3) लिपेज
(4) पेप्सिन
Q. निम्न में से कौन-सा रोग जलजनित रोग है? (पटवारी सहायक 2018)
(1) मलेरिया
(2) प्लेग
(3) हैजा
(4) टिटनेस
Q. रक्त शुद्धि में कौन सा अंग सहायता करता है? (SSC 2018)
(1) प्लीहा
(2) यकृत
(3) गुर्दा
(4) आमाशय
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग बैक्टीरिया से नहीं होता? (SSC मल्टी. 2001)
(1) आमाशय
(2) यक्ष्मा
(3) कैंसर
(4) एड्स
Q. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी का कारण जीवाणु नहीं होता?
(1) तपेदिक
(2) मलेरिया
(3) प्लेग
(4) हैजा
Q. प्रतिरक्षा प्रणाली की उत्पत्ति कहां से होती है?
(1) अस्थि मज्जा
(2) लसीका ग्रंथियां
(3) श्वेत रक्त कोशिकाएं
(4) कोई नहीं
Q. एक एंटीबायोटिक दवा का नाम बताएं?
(1) पेनिसिलिन
(2) इबुप्रोफेन
(3) पैरासिटामोल
(4) कोई नहीं
Q. जीवाणु के कितने प्रकार होते हैं?
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5
Q. मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है?
(1) यकृत
(2) प्लीहा
(3) गुर्दा
(4) कोई नहीं
Q. रासायनिक प्रतिक्रिया को गति कौन प्रभावित करती है?
(1) तापमान
(2) दबाव
(3) घनत्व
(4) कोई नहीं
Q. मस्तिष्क से संबंधित एक बीमारी का नाम बताएं?
(1) पार्किंसन
(2) मस्तिष्कघात
(3) मेमोरी लॉस
(4) कोई नहीं
Q. प्रोटोजोआ से रोग होता है? (LDC Ex. 2018)
(1) जोठा
(2) मलेरिया
(3) धान रोग
(4) कुछ नहीं
Q. कौन-सा विटामिन रक्त का थक्का जमने में सहायता करता है? (पटवारी सहायक 2018)
(1) विटामिन A
(2) विटामिन D
(3) विटामिन K
(4) विटामिन C
Q. मानव शरीर में आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है? (पटवारी सहायक 2018)
(1) बेरी-बेरी
(2) घेंघा
(3) रिकेट्स
(4) स्कर्वी
Q. कौन-सा विटामिन मानव शरीर में अस्थियों को मजबूत बनाता है? (पटवारी सहायक 2018)
(1) विटामिन A
(2) विटामिन B
(3) विटामिन C
(4) विटामिन D