विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन Science Objective Questions in Hindi

Science Objective Questions in Hindi

Q. संगणक (Computers) में प्रयुक्त आई.सी. चिप प्रायः बनाई जाती है-
(1) लेड से
(2) क्रोमियम से
(3) सिलिकॉन से
(4) स्वर्ण से


Q. ‘पंच जगत की अवधारणा’ किसने दी ?
(1) व्हिटेकर
(2) लैण्डस्टीनर
(3) लिनियस
(4) मेण्डल


Q. मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली लार्वाभक्षी मछली है-
(1) हिलसा
(2) लेबियो
(3) गैम्बूसिया
(4) मिस्टस


Q. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?
(1) दूरी की
(2) समय की
(3) प्रकाश तीव्रता की
(4) द्रव्यमान की


Q. पदार्थ की चौथी अवस्था है-
(1) बोस – आइन्सटीन कन्डन्सेट
(2) गैस
(3) द्रव
(4) प्लाज़्मा


Q. Wi MAX निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(1) जैव प्रौद्योगिकी
(2) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
(3) मिसाइल प्रौद्योगिकी
(4) संचार प्रौद्योगिकी


Q. प्लाज्मोडियम परजीवी का वाहक है-
(1) कीट
(2) मच्छर
(3) मक्खी
(4) जुएँ


Q. क्लोरोफिल में केन्द्रीय धातु कौन-सा है?
(1) मैग्नीशियम
(2) फॉस्फोरस
(3) लौह
(4) कैल्शियम


Q. किसमें ध्वनि अधिकतम होता है?
(1) वायु का वेग
(2) द्रव
(3) धातु
(4) निर्वात


Q. फलों को कृत्रिम रूप से पकाने हेतु कौन-सी गैस प्रयोग करते हैं?
(1) एसिटिलीन
(2) एथिलीन
(3) एथेन
(4) कार्बन डाइऑक्साइड


Q. निम्नलिखित में से कौन-सा आनुवंशिक अभियांत्रिकी (Genetic Engineering)
का अनुप्रयोग नहीं है?
(1) रोग प्रतिरोध
(2) वृद्धिवर्द्धन
(3) जंतु क्लोनिंग
(4) मानव क्लोनिंग


Q. कोशिका सिद्धांत के अनुसार निम्न में से क्या गलत है?
(1) जीव कोशिका के बने होते हैं।
(2) नई कोशिका पुरानी कोशिका से बनती है।
(3) सभी कोशिकाओं पर कोशिका भित्ति पाई जाती है।
(4) एक कोशिका स्वतंत्र रूप से जीवित रह सकती है।


Similar Posts