Q. निम्नलिखित में से कौन-सा आनुवंशिक अभियांत्रिकी (Genetic Engineering) का अनुप्रयोग नहीं है? (1) रोग प्रतिरोध (2) वृद्धिवर्द्धन (3) जंतु क्लोनिंग (4) मानव क्लोनिंग
Q. कोशिका सिद्धांत के अनुसार निम्न में से क्या गलत है? (1) जीव कोशिका के बने होते हैं। (2) नई कोशिका पुरानी कोशिका से बनती है। (3) सभी कोशिकाओं पर कोशिका भित्ति पाई जाती है। (4) एक कोशिका स्वतंत्र रूप से जीवित रह सकती है।
Q. पेरेन्काइमा है-(1) संयोजी उत्तक(2) सरल स्थायी उत्तक(3) एपिथिलियमी उत्तक(4) जटिल स्थायी उत्तक Q. प्रकाश की चाल सबसे तेज किस माध्यम में होती है?(1) निर्वात(2) पानी(3) काँच(4) रॉक साल्ट Q. निम्न में से कौन-सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पायी जाती है?(1) मर्करी(2) सोडियम(3) लीथियम(4) पोटैशियम Q. निम्न में से कौन कोरोना…
Q. किस सूक्ष्मजीव में सजीव एवं निर्जीव दोनों के गुण होते हैं?(1) जीवाणु(2) कवक(3) विषाणु(4) प्रोटोजोआ Q. दूध से मक्खन निकालने का सिद्धांत किस पर आधारित है?(1) अपकेन्द्रीय बल(2) अभिकेन्द्रीय बल(3) बल आघूर्ण(4) संवेग संरक्षण Q. श्वसन एक अभिक्रिया है-(1) ऊष्माक्षेपी(2) ऊष्माशोषी(3) रेडॉक्स(4) वियोजन Q. C.N.G. का मुख्य घटक है-(1) मीथेन(2) हेक्सेन(3) ब्यूटेन(4) उपर्युक्त सभी…
Q. सुई के पानी पर तैरने का कारण है-(1) पृष्ठ तनाव(2) केशिकत्व(3) आसंजन(4) ससंजन Q. पेन्सिल का लेड बना होता है-(1) ग्रेफाइट से(2) चारकोल से(3) लैम्प ब्लैक से(4) फुलरीन से Q. पॉलीथीन एक रेजीन है, जो निम्न में से किसके बहुलीकरण से प्राप्त होता है?(1) ब्यूटाडाईन(2) स्टाईरीन(3) एथिलीन एवं स्टाईरीन के मिश्रण(4) एथिलीन Q. प्रायोगिक…
Q. विटामिन की खोज की –(a) लुनीन ने(b) फंक में(c) सुमार में(d) सोयर में Q. थायरॉइड ग्रंथि का विस्तार _ की कमी के कारण होता है –(a) बायोटिन(b) विटामिन A(c) आयोडीन(d) आयरन Q. रक्ताल्पता की रोकथाम के लिए विटामिन हैं –(a) विटामिन A और थायमिन(b) थायमिन और राइबोफ्लेविन(c) साइनोकोबालामिन और नियासिन(d) फोलिक एसिड और विटामिन…
Q. निम्न में से कौन-सा रोग जीवाणु द्वारा होता है? (LDC Ex. 2018)(1) पोलियो(2) रेबीज/हाइड्रोफोबिया(3) टायफायड(4) हीमोफिलिया Q. विटामिन C की कमी से कौन-सा रोग होता है? (LDC Ex. 2018)(1) बेरी-बेरी(2) स्कर्वी(3) नाइट ब्लाइंडनेस(4) रिकेट्स Q. निम्न में से कौन-सा प्रोटीन का प्रमुख स्रोत है? (पशुपालन सहायक 2018)(1) मक्खन(2) मछली(3) मकई(4) केला Q. विटामिन B₁₂…
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीनहाउस गैस नहीं है?(1) मीथेन(2) कार्बन डाइऑक्साइड(3) कार्बन मोनोऑक्साइड(4) अमोनिया Q. निम्न में से किसके लिंग गुणसूत्र ( सेक्स क्रोमोसोम) नहीं होते है?(1) बंदर(2) चीता(3) तितली(4) छिपकली Q. प्लाज़्मा झिल्ली बनी होती है-(1) प्रोटीन से(2) लिपिड से(3) कार्बोहाइड्रेट से(4) 1 एवं 2 दोनों Q. लोहे का क्यूरी ताप है-(1) 973…