Q. मौत के कुएँ में, कुएँ की दीवार पर मोटर साइकिल चलाना किस सिद्धांत पर आधारित है? (1) अभिकेन्द्रीय बल (2) अपकेन्द्रीय बल (3) स्थायी संतुलन (4) बल आघूर्ण
Q. ध्वनि की तीव्रता ध्वनि को किस द्वारा निर्धारित किया जाता है?(a) आयाम(b) आवृत्ति(c) तारत्व(d) आवर्त काल Q. निम्नलिखित में से किस माध्यम से ध्वनि की गति उच्चतम होती है?(a) वायु(b) धातु की छड़ में (इस्पात)(c) पानी(d) निर्वात Q. ध्वनि का संचरण होता है(a) अनुदैर्ध्य अपगामी तरंग रूप में(b) अनुप्रस्थ प्रगामी तरंग रूप में(c) अनुदैर्ध्य…
Q. संगणक (Computers) में प्रयुक्त आई.सी. चिप प्रायः बनाई जाती है-(1) लेड से(2) क्रोमियम से(3) सिलिकॉन से(4) स्वर्ण से Q. ‘पंच जगत की अवधारणा’ किसने दी ?(1) व्हिटेकर(2) लैण्डस्टीनर(3) लिनियस(4) मेण्डल Q. मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली लार्वाभक्षी मछली है-(1) हिलसा(2) लेबियो(3) गैम्बूसिया(4) मिस्टस Q. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?(1) दूरी की(2) समय…
Q. प्रकाश की निम्नलिखित में से किस घटना के कारण पानी से भरे बर्तन के तले में रखा सिक्का ऊपर उठा हुआ दिखाई देता है?(a) परावर्तन(b) अपवर्तन(c) विवर्तन(d) व्यतिकरण Q. तरणताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है, इसका कारण है(a) अपवर्तन(b) प्रकाश प्रकीर्णन(c) परावर्तन(d) व्यतिकरण Q. प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा…
Q. निम्न में से किसे कोशिका का ‘पॉवर हाउस’ कहते हैं?(1) गॉल्जीकाय(2) माइटोकॉण्ड्रिया(3) राइबोसोम(4) लाइसोसोम Q. हास्य गैस (Laughing Gas) है-(1) नाइट्रस ऑक्साइड(2) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड(3) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड(4) इनमें से कोई नहीं Q. किसे झूठा सोना (Fake Gold) कहा जाता है?(1) आयरन सल्फेट(2) आयरन सल्फाइड(3) कॉपर सल्फेट(4) आयरन ऑक्साइड Q. लाल दवा का रासायनिक नाम है-(1)…
Q. निम्नलिखित में से किसकी चुंबकीयता अधिक होती है?(a) प्रतिचुंबकीय(b) अनुचुंबकीय(c) लौह चुंबकीय(d) अर्धचालक Q. निकेल है(a) प्रतिचुंबकीय(b) अनुचुंबकीय(c) लौह चुंबकीय(d) इनमें से कोई नहीं Q. विद्युत चुंबक बनाने के लिए पदार्थ में होनी चाहिए(a) उच्च चुंबकीय प्रवणता(b) उच्च चुंबकीयता(c) धाराशीलता उच्च शैथिल्य(d) इनमें से कोई नहीं Q. तांबा होता है(a) अनुचुंबकीय(b) लौह चुंबकीय(c) अर्धचालक(d)…