भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन MCQ Online Test

- ‘तूहफात-उल-मुवाहिदीन’ नामक पुस्तक की रचना किसने की थी?
(a) मिर्जा गुलाम अहमद
(b) डॉ. आत्माराम पांडुरंग
(c) राजा राममोहन राय ✅
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
2. एकेश्वरवाद के प्रचार-प्रसार के लिए राजा राममोहन राय ने कलकत्ता में आत्मीय सभा की स्थापना की थी?
(a) 1814 ई. में
(b) 1817 ई. में
(c) 1821 ई. में
(d) 1828 ई. में
3. केशव चंद्र सेन के प्रयासों से ‘नेटिव मैरिज एक्ट’, जिसे ‘ब्रह्मा मैरिज एक्ट’ भी कहा जाता है, पारित किया गया था?
(a) 1884 ई. में
(b) 1872 ई. में ✅
(c) 1868 ई. में
(d) 1870 ई. में
4. आर्य समाज के नियम और सिद्धांत बनाने में गठित किए गए बाद में उनको लाहौर में संपादित किया गया था?
(a) 1877 ई. में ✅
(b) 1886 ई. में
(c) 1883 ई. में
(d) 1875 ई. में
5. निम्नलिखित में से रामकृष्ण परमहंस (1834-1886) का वास्तविक नाम था?
(a) नरेन्द्र नाथ (स्वामी विवेकानंद)
(b) रामकिशन
(c) मूल शंकर (स्वामी दयानंद सरस्वती)
(d) गदाधर चट्टोपाध्याय ✅
6. ‘द लाइफ ऑफ इंडियन लाइफ’ नामक पुस्तक की लेखिका सिस्टर निवेदिता का मूल नाम था?
(a) मारग्रेट नोबेल ✅
(b) एनी बेसेंट
(c) वेडम कामा
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
7. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की नौकरी करते हुए राजा राममोहन राय पर किसका प्रभाव पड़ा था?
(a) रेनॉल्ड ऑल्वन का
(b) लॉर्ड मैकाले का
(c) जॉन डिग्बी का ✅
(d) लॉर्ड कर्जन
8. राजा राममोहन राय ने 1821 ई. में ‘संवाद कौमुदी’ नामक साप्ताहिक पत्र किस भाषा में निकाला था?
(a) बंगला ✅
(b) संस्कृत
(c) हिंदी
(d) फारसी
9. फारसी भाषा में निकलने वाले प्रथम समाचार पत्र ‘मिरातुल अखबार’ (1822 ई.) का प्रकाशन किसने किया था?
(a) केशव चंद्र सेन ने
(b) युगल किशोर शुक्ल
(c) विलियम जोन्स ने
(d) राजा राममोहन राय ने ✅
10. स्वामी विवेकानन्द ने 1897 ई. में बेलूर (कलकत्ता) में ‘रामकृष्ण मिशन’ के मठ की स्थापना की। उनके द्वारा स्थापित दूसरा मठ था-
(a) देहरादून में
(b) माया देवी (अल्मोड़ा) में ✅
(c) हरिद्वार में
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
11. स्वामी विवेकानन्द को आधुनिक राष्ट्रीय आंदोलन का ‘आध्यात्मिक पिता’ किसने कहा?
(a) सुभाष चन्द्र बोस ✅
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) रविन्द्रनाथ टैगोर
(d) महात्मा गांधी
12. ‘इंडियन रिफॉर्म एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) लाला हंसराज
(c) केशवचन्द्र सेन ✅
(d) शिवनाथ शास्त्री
13. ‘इंडियन मिरर’ नामक समाचार पत्र के संपादक और ‘संगत सभा’ एवं ‘भारतीय ब्रह्म समाज’ की स्थापना करने वाले कौन थे?
(a) देवेंद्रनाथ टैगोर
(b) केशवचंद्र सेन ✅
(c) द्वारकानाथ गांगुली
(d) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
14. ‘यंग बंगाल’ आंदोलन के संस्थापक हेनरी लुइस विवियन डेरोजियो के पिता और माता क्रमशः किस देश से संबंधित थे?
(a) फ्रांसीसी
(b) इटैलियन
(c) अंग्रेज
(d) अंग्रेज / पुर्तगाली मूल ✅
15. ‘बंगाल स्पेक्टेटर’ नामक समाचार पत्र किस आंदोलन से संबंधित था?
(a) ब्रह्म समाज
(b) आर्य समाज
(c) धर्म सभा
(d) यंग बंगाल आंदोलन ✅
16. ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की थी?
(a) ज्योतिबा फुले ✅
(b) महात्मा गांधी
(c) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(d) स्वामी दयानंद सरस्वती
17. किस सामाजिक आंदोलन ने ‘भारत भारतीयों के लिए है’ का नारा दिया?
(a) प्रार्थना समाज
(b) आर्य समाज ✅
(c) सत्यशोधक समाज
(d) ब्रह्म समाज
18. ‘भारत का मार्टिन लूथर’ किसे कहा जाता है?
(a) स्वामी दयानंद सरस्वती ✅
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) स्वामी श्रद्धानंद
(d) राजा राममोहन राय
19. ‘वेदों की ओर लौटो’ का नारा किसने दिया था?
(a) स्वामी दयानंद सरस्वती ✅
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) रामकृष्ण परमहंस
20. आधुनिक भारत के प्रथम समाज सुधारक कौन थे?
(a) स्वामी दयानंद सरस्वती
(b) राजा राममोहन राय ✅
(c) आचार्य केशवचंद्र सेन
(d) डॉ. आत्माराम पांडुरंग