सामान्य विज्ञान MCQ Science MCQ in Hindi for Competitive Exams

Science MCQ in Hindi for Competitive Exams

Q. निम्न में से किसे कोशिका का ‘पॉवर हाउस’ कहते हैं?
(1) गॉल्जीकाय
(2) माइटोकॉण्ड्रिया
(3) राइबोसोम
(4) लाइसोसोम


Q. हास्य गैस (Laughing Gas) है-
(1) नाइट्रस ऑक्साइड
(2) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(3) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड
(4) इनमें से कोई नहीं


Q. किसे झूठा सोना (Fake Gold) कहा जाता है?
(1) आयरन सल्फेट
(2) आयरन सल्फाइड
(3) कॉपर सल्फेट
(4) आयरन ऑक्साइड


Q. लाल दवा का रासायनिक नाम है-
(1) पोटैशियम नाइट्रेट
(2) पोटैशियम परमैग्नेट
(3) पोटैशियम क्लोराइड
(4) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड


Q. किस शारीरिक प्रक्रम से थ्रॉम्बिन का संबंध है?
(1) उत्सर्जन
(2) रुधिर जमाव
(3) प्रजनन
(4) वृद्धि


Q. निम्न में से उच्चतम श्रेणी का कोयला कौन-सा है ?
(1) पीट
(2) लिग्नाइट
(3) बिटुमिनस
(4) एन्थ्रासाइट


Q. आवर्त सारणी का जनक किसे कहा जाता है?
(1) जोहन बेयर
(2) हेनरी मोज़ले
(3) मेंडलीफ
(4) अल्फ्रेड नोबेल


Q. कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपण करने वाला प्रथम देश कौन था?
(1) यू. एस. ए.
(2) सोवियत रूस
(3) चीन
(4) जर्मनी


Q. उड़ने वाला स्तनधारी है-
(1) जगुआर
(2) शुतुरमुर्ग
(3) पैलिकन
(4) चमगादड़


Q. चंद्रमा पर व्यक्ति के भार में क्या परिवर्तन आएगा?
(1) भार में कमी होगी
(2) भार में वृद्धि होगी
(3) न कमी, न वृद्धि होगी
(4) इनमें से कोई नहीं


Q. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है:
(1) CaSo4.2H2O
(2) MgSO4.2H2O
(3) CaSo4. 1/2 H2O
(4) Mg (OH) 2


Q. श्वेत रुधिर कणिकाओं (WBC) का निर्माण कहाँ होता है?
(1) लसिका ग्रंथि में
(2) अस्थिमज्जा में
(3) अग्न्याशय में
(4) यकृत में


Q. 92U238 में न्यूट्रॉनों की संख्या होती है –
(1) 92
(2) 238
(3) 146
(4) 138


Q. खाने का सोडा है-
(1) सोडियम क्लोराइड
(2) सोडियम बाइकार्बोनेट
(3) सोडियम सल्फेट
(4) सोडियम हाइड्रॉक्साइड


Q. वायु में कौन-सी ऊर्जा होती है?
(1) केवल स्थितिज
(2) केवल गतिज
(3) वैद्युत ऊर्जा
(4) स्थितिज एवं गतिज दोनों

Similar Posts