Q. सुई के पानी पर तैरने का कारण है-(1) पृष्ठ तनाव(2) केशिकत्व(3) आसंजन(4) ससंजन Q. पेन्सिल का लेड बना होता है-(1) ग्रेफाइट से(2) चारकोल से(3) लैम्प ब्लैक से(4) फुलरीन से Q. पॉलीथीन एक रेजीन है, जो निम्न में से किसके बहुलीकरण से प्राप्त होता है?(1) ब्यूटाडाईन(2) स्टाईरीन(3) एथिलीन एवं स्टाईरीन के मिश्रण(4) एथिलीन Q. प्रायोगिक…
Q. वैद्युत परिपथ हेतु किरचॉफ का प्रथम नियम आधारित है(a) द्रव्यमान संरक्षण पर(b) आवेश संरक्षण पर(c) ऊर्जा संरक्षण पर(d) भारत संरक्षण पर Q. स्वतंत्रतापूर्वक लटका हुआ एक दंड चुम्बक सदा स्थिर होगा(a) उत्तर-दक्षिण दिशा में(b) पूर्व-पश्चिम दिशा में(c) दक्षिण-पश्चिम दिशा में(d) उत्तर-पूर्व दिशा में Q. एक विद्युत जनित्र निम्नलिखित सिद्धान्त पर आधारित है(a) तापविद्युत प्रभाव(b)…
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीनहाउस गैस नहीं है?(1) मीथेन(2) कार्बन डाइऑक्साइड(3) कार्बन मोनोऑक्साइड(4) अमोनिया Q. निम्न में से किसके लिंग गुणसूत्र ( सेक्स क्रोमोसोम) नहीं होते है?(1) बंदर(2) चीता(3) तितली(4) छिपकली Q. प्लाज़्मा झिल्ली बनी होती है-(1) प्रोटीन से(2) लिपिड से(3) कार्बोहाइड्रेट से(4) 1 एवं 2 दोनों Q. लोहे का क्यूरी ताप है-(1) 973…
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, उच्चतम मात्रा में हाइड्रोजन आयन (H⁺) देता है?(a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन(b) दूधिया मैग्नेशिया (मिल्क ऑफ मैग्नेशिया)(c) नींबू रस (लेमन जूस)(d) आमाशय रस Q. अम्ल एवं क्षार के परीक्षण के लिए किसका उपयोग किया जाता है?(a) लिटमस पत्र(b) कोबाल्ट पत्र(c) अमोनिया पत्र(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं Q. नीम का…
Q. पेरेन्काइमा है-(1) संयोजी उत्तक(2) सरल स्थायी उत्तक(3) एपिथिलियमी उत्तक(4) जटिल स्थायी उत्तक Q. प्रकाश की चाल सबसे तेज किस माध्यम में होती है?(1) निर्वात(2) पानी(3) काँच(4) रॉक साल्ट Q. निम्न में से कौन-सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पायी जाती है?(1) मर्करी(2) सोडियम(3) लीथियम(4) पोटैशियम Q. निम्न में से कौन कोरोना…
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एरोमैटिक यौगिक नहीं है?(a) बेंजीन(b) एथिलीन(c) साइक्लोहेक्सेन(d) पिरिडीन Q. नीचे दिये गये यौगिकों में से कौन-सा एक प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव है?(a) ब्यूटेन(b) हेक्सेन(c) बेंजीन(d) मीथेन Q. एरोमैटिक यौगिक के अणुओं में π-इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है?(a) 4n(b) 4n + 1(c) 4n + 2(d) 2n + 3 Q….