सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर MCQ General Science Mock Test In Hindi

Q. सुई के पानी पर तैरने का कारण है-
(1) पृष्ठ तनाव
(2) केशिकत्व
(3) आसंजन
(4) ससंजन
Q. पेन्सिल का लेड बना होता है-
(1) ग्रेफाइट से
(2) चारकोल से
(3) लैम्प ब्लैक से
(4) फुलरीन से
Q. पॉलीथीन एक रेजीन है, जो निम्न में से किसके बहुलीकरण से प्राप्त होता है?
(1) ब्यूटाडाईन
(2) स्टाईरीन
(3) एथिलीन एवं स्टाईरीन के मिश्रण
(4) एथिलीन
Q. प्रायोगिक आनुवांशिक विज्ञान का जनक कौन है?
(1) ग्रेगर मेण्डल
(2) ह्यूगों डी ब्रिज
(3) चार्ल्स डार्विन
(4) थॉमस हन्ट मॉर्गन
Q. निम्न में से किस स्थान पर डायनासोर के अवशेष मिले है?
(1) बीजिंग
(2) मोण्टाना
(3) ब्यूनस आयर्स
(4) ब्राज़ीलिया
Q. किस तापमान पर सेल्सियस एवं फॉरेनहाइट तापमापियों के पाठ्यांक समान होंगे?
(1) 40°
(2) 212°
(3) -40°
(4) 273°
Q. अग्निशामक यंत्र बनाने में निम्न में से किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है?
(1) सोडियम कार्बोनेट
(2) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(3) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(4) सोडियम क्लोराइड
Q. http का पूरा नाम क्या है?
(1) हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोग्राम
(2) हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(3) हाइपर टूल ट्रांसफर प्रोग्राम
(4) हाइपर टूल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
Q. फलों के मीठे स्वाद का कारण है-
(1) माल्टोज़
(2) राइबोज़
(3) लैक्टोज़
(4) फ्रक्टोज़
Q. हीमोग्लोबिन में उपस्थित होता है-
(1) आयरन
(2) कॉपर
(3) निकेल
(4) कोबाल्ट
Q. विद्युत का सर्वोत्तम चालक है-
(1) तांबा
(2) चांदी
(3) सोना
(4) अभ्रक
Q. भोपाल गैस त्रासदी निम्न में से किसके रिसाव के कारण हुई?
(1) मिथाइल आइसोसायनेट
(2) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(3) नाइट्रिक ऑक्साइड
(4) सल्फर डाइऑक्साइड
Q. अम्ल व क्षार के विलयन विद्युत के साथ होते हैं-
(1) कुचालक
(2) सुचालक
(3) अर्द्धचालक
(4) अप्रभावित
Q. बायोडीज़ल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?
(1) सनाय
(2) गन्ना
(3) रतनजोत
(4) जैतून
Q. साधारण मानव में गुणसूत्र होते हैं-
(1) 36
(2) 46
(3) 56
(4) 26
Q. एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का pH मान कितना क्या हैं?
(1) 4.5 – 4.6
(2) 6.45 – 6.55
(3) 7.35 -7.45
(4) 8.25 -8.35