Q. क्षार का जलीय विलयन – (1) नीले लिटमस को लाल कर देता है। (2) लाल लिटमस को नीला कर देता है। (3) लिटमस विलयन को रंगहीन कर देता है। (4) लिटमस विलयन पर कोई प्रभाव नहीं डालता है।
Q. प्रकाश, ऊर्जा के छोटे – छोटे बण्डलों या पैकेटों के रूप में गमन करता है, जिन्हें कहते हैं- (1) पोज़िट्रॉन (2) फोटॉन (3) न्यूट्रॉन (4) इनमे से कोई नहीं
Q. निम्न में से किसे कोशिका का ‘पॉवर हाउस’ कहते हैं?(1) गॉल्जीकाय(2) माइटोकॉण्ड्रिया(3) राइबोसोम(4) लाइसोसोम Q. हास्य गैस (Laughing Gas) है-(1) नाइट्रस ऑक्साइड(2) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड(3) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड(4) इनमें से कोई नहीं Q. किसे झूठा सोना (Fake Gold) कहा जाता है?(1) आयरन सल्फेट(2) आयरन सल्फाइड(3) कॉपर सल्फेट(4) आयरन ऑक्साइड Q. लाल दवा का रासायनिक नाम है-(1)…
Q. सुई के पानी पर तैरने का कारण है-(1) पृष्ठ तनाव(2) केशिकत्व(3) आसंजन(4) ससंजन Q. पेन्सिल का लेड बना होता है-(1) ग्रेफाइट से(2) चारकोल से(3) लैम्प ब्लैक से(4) फुलरीन से Q. पॉलीथीन एक रेजीन है, जो निम्न में से किसके बहुलीकरण से प्राप्त होता है?(1) ब्यूटाडाईन(2) स्टाईरीन(3) एथिलीन एवं स्टाईरीन के मिश्रण(4) एथिलीन Q. प्रायोगिक…
Q. किस सूक्ष्मजीव में सजीव एवं निर्जीव दोनों के गुण होते हैं?(1) जीवाणु(2) कवक(3) विषाणु(4) प्रोटोजोआ Q. दूध से मक्खन निकालने का सिद्धांत किस पर आधारित है?(1) अपकेन्द्रीय बल(2) अभिकेन्द्रीय बल(3) बल आघूर्ण(4) संवेग संरक्षण Q. श्वसन एक अभिक्रिया है-(1) ऊष्माक्षेपी(2) ऊष्माशोषी(3) रेडॉक्स(4) वियोजन Q. C.N.G. का मुख्य घटक है-(1) मीथेन(2) हेक्सेन(3) ब्यूटेन(4) उपर्युक्त सभी…
Q. विटामिन की खोज की –(a) लुनीन ने(b) फंक में(c) सुमार में(d) सोयर में Q. थायरॉइड ग्रंथि का विस्तार _ की कमी के कारण होता है –(a) बायोटिन(b) विटामिन A(c) आयोडीन(d) आयरन Q. रक्ताल्पता की रोकथाम के लिए विटामिन हैं –(a) विटामिन A और थायमिन(b) थायमिन और राइबोफ्लेविन(c) साइनोकोबालामिन और नियासिन(d) फोलिक एसिड और विटामिन…
Q. पेरेन्काइमा है-(1) संयोजी उत्तक(2) सरल स्थायी उत्तक(3) एपिथिलियमी उत्तक(4) जटिल स्थायी उत्तक Q. प्रकाश की चाल सबसे तेज किस माध्यम में होती है?(1) निर्वात(2) पानी(3) काँच(4) रॉक साल्ट Q. निम्न में से कौन-सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पायी जाती है?(1) मर्करी(2) सोडियम(3) लीथियम(4) पोटैशियम Q. निम्न में से कौन कोरोना…
Q. संगणक (Computers) में प्रयुक्त आई.सी. चिप प्रायः बनाई जाती है-(1) लेड से(2) क्रोमियम से(3) सिलिकॉन से(4) स्वर्ण से Q. ‘पंच जगत की अवधारणा’ किसने दी ?(1) व्हिटेकर(2) लैण्डस्टीनर(3) लिनियस(4) मेण्डल Q. मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली लार्वाभक्षी मछली है-(1) हिलसा(2) लेबियो(3) गैम्बूसिया(4) मिस्टस Q. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?(1) दूरी की(2) समय…