NCERT सामान्य विज्ञान MCQ class 9 Science objective Questions in Hindi

class 9 Science objective Questions in Hindi

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीनहाउस गैस नहीं है?
(1) मीथेन
(2) कार्बन डाइऑक्साइड
(3) कार्बन मोनोऑक्साइड
(4) अमोनिया

Q. निम्न में से किसके लिंग गुणसूत्र ( सेक्स क्रोमोसोम) नहीं होते है?
(1) बंदर
(2) चीता
(3) तितली
(4) छिपकली

Q. प्लाज़्मा झिल्ली बनी होती है-
(1) प्रोटीन से
(2) लिपिड से
(3) कार्बोहाइड्रेट से
(4) 1 एवं 2 दोनों

Q. लोहे का क्यूरी ताप है-
(1) 973 K
(2) 673 K
(3) 373 K
(4) 0°

Q. क्षार का जलीय विलयन –
(1) नीले लिटमस को लाल कर देता है।
(2) लाल लिटमस को नीला कर देता है।
(3) लिटमस विलयन को रंगहीन कर देता है।
(4) लिटमस विलयन पर कोई प्रभाव नहीं डालता है।

Q. चर्चित हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा का हाल में संबंध किससे है?
(1) इबोला
(2) H1N1
(3) COVID-19
(4) HIV

Q. शुष्क बर्फ है-
(1) ठोस जल
(2) D2O
(3) ठोस CO2
(4) H2O

Q. शक्ति का मात्रक है-
(1) हर्ट्ज
(2) वोल्ट
(3) वाट
(4) न्यूटन

Q. निम्न में से कौन-सा पेट्रोलियम परिष्करण का उप-उत्पाद नहीं है?
(1) पेट्रोल
(2) चारकोल
(3) कोयला
(4) एस्फाल्ट

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा जीवाश्म ईंधन है?
(1) अल्कोहल
(2) ईथर
(3) वाटर गैस
(4) प्राकृतिक गैस

Q. निम्न में से कौन – सा रक्त वर्ग सार्वत्रिक दाता है?
(1) B
(2) 0
(3) A
(4) AB

Q. मानव शरीर में रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं-
(1) डायलिसिस
(2) हिमोलेसिस
(3) ओसमोसिस
(4) पैरालेसिस

Q. वयस्क मानव में कितनी अस्थियाँ होती हैं?
(1) 204
(2) 206
(3) 208
(4) 210

Q. प्रकाश, ऊर्जा के छोटे – छोटे बण्डलों या पैकेटों के रूप में गमन करता है, जिन्हें कहते हैं-
(1) पोज़िट्रॉन
(2) फोटॉन
(3) न्यूट्रॉन
(4) इनमे से कोई नहीं

Q. निम्न में से ईंधन नहीं है-
(1) यूरेनियम
(2) थोरियम
(3) रेडियम
(4) हीलियम

Q. मानव वृक्क अश्मरी (पथरी) में पाया जाने वाला रासायनिक यौगिक है-
(1) यूरिक अम्ल
(2) कैल्सियम कार्बोनेट
(3) कैल्सियम ऑक्ज़लेट
(4) कैल्सियम सल्फेट

Similar Posts