रीज़निंग मॉक टेस्ट Reasoning Mock Test in Hindi
Q. दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है-
‘INDETERMINATE’
(a) DETERMINE
(b) RETINUE
(c) REMIND
(d) RETINA
Q. निम्नलिखित अक्षर शृंखला में एक पद गायब है, दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
BMO, EOQ, HQS, ?
(a) KSU
(b) LMN
(c) SOV
(d) SOW
Q. नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम अंक का चयन कीजिए-
(a) 23, 14
(b) 36, 27
(c) 29, 82
(d) 18, 45
Q. किसी खास कोड में DOWN को ‘5@9#’ और NAME को ‘#6%3’ लिखते हैं । इस कोड में MODE कैसे लिखा जाएगा ?
(a) %653
(b) %@63
(c) %5@3
(d) %@53
Q. यदि ‘A’ को 1 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, ‘B’ को 3, ‘C’ को 5 तथा आगे भी इसी तरह कूटबद्ध किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द FAZED का आंकिक मान होगा, यदि प्रत्येक अक्षर के आंकिक मान को जोड़कर शब्द का मा प्राप्त किया जाता है ?
(a) 81
(b) 79
(c) 77
(d) 80
Q. निम्नलिखित संख्या शृंखला में एक पद गायब है, दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
0, 6, 24, 60, 120, 210, ?
(a) 240
(b) 290
(c) 336
(d) 504
Q. यदि X, Y के पुत्र के पुत्र का भाई है तो X का Y से संबंध बताइए-
(a) भाई
(b) कज़िन
(c) पोत
(d) पुत्र
Q. यदि ‘A’ का अर्थ ‘x’, ‘B’ का अर्थ ‘÷’, ‘C’ का अर्थ ‘+’ और ‘D’ का अर्थ ‘-‘ हो, तो
समीकरण का मान ज्ञात कीजिए-
21 C 3 D 6 A 8 B 2 = ?
(a) 4
(b) 0
(c) 48
(d) 72
Q. निर्देश (9-10) : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-
A, B, C, D, E, F, G और H केंद्र की ओर मुँह करके एक वृत्त के इर्द-गिर्द बैठे हैं। B, F के दाएँ को तीसरा और H के बाएँ को तीसरा है C, A के बाएँ को चौथा है, जो F या B का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है E, B का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है G, D दाएँ को दूसरा है ।
B के एकदम बाएँ को कौन है ?
B के एकदम बाएँ को कौन है ?
(a) D
(b) G
(c) A
(d) C
Q. H के एकदम दाएँ को कौन है ?
(a) A
(b) E
(c) F
(d) C