1000 रीजनिंग प्रश्न 1000 Reasoning Questions in Hindi

Q. दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए, जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
DDD : BIG : ?
(a) CLL
(b) CLM
(c) CML
(d) CEP
Q. उस समूह का चयन कीजिए जिसमें संख्याएँ एक-दूसरे से उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समूहों की संख्याएँ आपस में संबंधित हैं।
(7, 3, 43)
(5, 2, 21)
(a) (13, 23, 131)
(b) (15, 6, 34)
(c) (11, 5, 111)
(d) (12, 3, 43)
Q. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।
7584 : 5362 :: 4673 : ?
(a) 2367
(b) 2451
(c) 2531
(d) 2641
Q. दिए गए चार विकल्पों में से तीन समान हैं। असंगत विकल्प का चयन करें।
(a) बायोमास
(b) कोयला
(c) प्राकृतिक गैस
(d) परमाणु ईंधन
Q. दिए गए प्रश्न में चार संख्याएँ दी गई हैं। चार संख्याओं में से तीन संख्याएँ किसी प्रकार समान हैं। असंगत संख्या को चुनिए।
(a) 2 : 20
(b) 5 : 60
(c) 4 : 48
(d) 3 : 36
Q. यदि किसी सांकेतिक भाषा में MALE को LBKF लिखा जाता है, तो BOND को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) APME
(b) NBMF
(c) LBKF
(d) इनमें से कोई नहीं
Q. यदि किसी सांकेतिक भाषा में MEACAT को ZVNGZX के रूप में लिखा जाता है। उसी भाषा में CORNOR को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) ILXIMN
(b) ILKILN
(c) ILMILX
(d) ILXILM
Q. एक निश्चित कूट भाषा में MORNING को RUWSOSL लिखा जाता है। तो उसी भाषा में TUESDAY को कैसे लिखा जाएगा?
(a) RTWCDXY
(b) XDTWDRC
(c) YAKXIGD
(d) YBTKWRD
Q. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है:
1, 4, 8, 9, 27, 16, ?
(a) 32
(b) 64
(c) 81
(d) 256
Q. दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकता है:
Y, B, T, G, O, ?
(a) N
(b) M
(c) L
(d) K
Q. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है:
2, 3, 3, 5, 10, 13, ?, 43, 172, 177
(a) 23
(b) 38
(c) 39
(d) 40
Q. नीचे दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द CATERING के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता:
(a) ARGENTIC
(b) CREATING
(c) RETIRING
(d) REACTING
Q. दिए गए विकल्पों में से, उस शब्द का चयन कीजिए जिसे दिए गए शब्द EXEMPLIFICATION के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता:
(a) FIXATION
(b) EXAMPLE
(c) AXE
(d) EXTRA
Q. निम्नलिखित शब्दों को यदि अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो व्यवस्थित क्रम में तीसरा शब्द कौन-सा आएगा?
(a) Sententious
(b) Sentimentally
(c) Sentinel
(d) Sentence