रीजनिंग टेस्ट इन हिंदी Reasoning Test in Hindi

Q. चूहे का संबंध बिल से उसी प्रकार है जिस प्रकार शेर का संबंध किससे है?
(a) गुफ़ा
(b) जंगल
(c) मांद
(d) इलाका
Q. दिए गए समीकरण में उचित संख्या चुनें:
15 : 210 :: ? : 90 : 20 : 380
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12
Q. काव्य : कल्पना :: इतिहासकार : ?
(a) कालक्रम
(b) वाणिज्य
(c) तथ्य
(d) विज्ञान
Q. RAMO : SCPS :: VXMI : ?
(a) WQZN
(b) WQPN
(c) WZPN
(d) WZPN
Q. निम्नलिखित में से अलग संख्या का चयन कीजिए:
(a) 1728 : 12
(b) 2197 : 13
(c) 2156 : 14
(d) 3375 : 15
Q. दिए गए चार शब्दों में से कौन-सा शब्द अलग है?
(a) फुटबॉल
(b) खो-खो
(c) क्रिकेट
(d) हॉकी
Q. निम्नलिखित संख्या समूह में से विषम संख्या समूह चुनिए:
(a) 3 – 6
(b) 4 – 12
(c) 5 – 20
(d) 6 – 42
Q. यदि शब्द VERTICAL के अक्षरों को वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो कितने अक्षर अपने पूर्व स्थान पर रहेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) एक भी नहीं
Q. नीचे दिए गए अक्षरों को इस प्रकार व्यवस्थित करें कि एक अर्थपूर्ण शब्द बन जाए:
P N I R S G
(a) 3,4,1,6,2,5
(b) 5,4,2,3,1,6
(c) 1,4,3,5,2,6
(d) 5,1,4,3,2,6
Q. शब्द PERSEVERANCE के पहले, चौथे, सातवें, नौवें और ग्यारहवें अक्षरों में से प्रत्येक का केवल एक बार उपयोग करके एक अर्थपूर्ण शब्द बनाया जाए, तो तीसरा अक्षर क्या होगा?
(a) S
(b) P
(c) C
(d) E
Q. यदि ACTIVITY को कोड में 5-2-7-19-11-23-23-19 लिखा जाता है, तो उसी कोड में RTFMCIQN को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 20-13-19-12-13-26-8-9
(b) 22-19-11-5-11-4-12-16
(c) 24-20-21-8-18-1-17-6
(d) 18-5-20-16-9-15-12-3
Q. किसी कूट भाषा में BOLT को 2965 लिखा जाता है, DOLE को 5723 लिखा जाता है, JADY को 0368 लिखा जाता है, और MASB को 4819 लिखा जाता है।
इस कूट भाषा में BTO को क्या लिखा जाएगा?
(a) 482
(b) 962
(c) 492
(d) 620