रीजनिंग प्रश्नोत्तरी Alphabet Reasoning Questions In Hindi
Q. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षर व्युत्क्रम में लिखे जाएँ, तो दाएँ से 20वें एवं बाएँ से 21वें अक्षर के ठीक मध्य में कौन-सा अक्षर आएगा?
【A】 N
【B】 M
【C】 O
【D】 कोई नहीं
Q. शब्द ‘COMMUNICATIONS’ में पहले और दूसरे, तीसरे और चौथे, पाँचवें और छठे तथा इसी प्रकार अन्य अक्षरों को परस्पर बदल दिया जाए, तो अपने दाएँ से गणना करने पर दसवाँ अक्षर कौन-सा होगा?
【A】 T
【B】 N
【C】 U
【D】 A
Q. शब्द ‘INTERNATIONAL’ के प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला में पूर्ववर्ती अक्षर से तथा प्रत्येक स्वर को परवर्ती अक्षर से प्रतिस्थापित कर दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन बाईं ओर से नौवाँ होगा?
【A】 J
【B】 S
【C】 P
【D】 M
Q शब्द ‘MATHMEATICS’ में अक्षरों के ऐसे युग्म कितने हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच वर्णमाला में होते हैं?
【A】 कोई नहीं
【B】 एक
【C】 दो
【D】 तीन
Q.शब्द ‘CAMPAIGN’ के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए, तो कितने अक्षरों के साथ अपरिवर्तित रहेंगे?
【A】 कोई नहीं
【B】 एक
【C】 दो
【D】 तीन
Q. शब्द BANGLE में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरों के बीच (आगे तथा पीछे दोनों दिशाओं में) शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं?
【A】 तीन से ज्यादा
【B】 दो
【C】एक
【D】 तीन
Q. शब्द ‘GOVERNMENT’ में ऐसे कितने अक्षर युग्म हैं, जिनमें प्रत्येक के बीच (आगे और पीछे दोनों ओर) उतने ही अक्षर हैं, जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
【A】 कोई नहीं
【B】एक
【C】 दो
【D】 तीन से अधिक
Q. अंग्रेजी वर्णमाला में बाएँ से 8वें अक्षर के दाएँ 10वाँ अक्षर क्या होगा?
【A】 I
【B】 B
【C】 R
【D】 S