राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन Rajasthan Gk 1000 Important Questions In Hindi

Rajasthan Gk 1000 Important Questions In Hindi

Q. कोटा को अंग्रेजी सेना ने क्रांतिकारियों से कब मुक्त करवाया ?
(1) फरवरी 1858
(2) दिसम्बर 1857
(3) मार्च 1858
(4) मई 1858

Q. ‘मारवाड़ का प्रताप’ किस शासक को कहा जाता है?
(1) राव जोधा
(2) जसवंत सिंह प्रथम
(3) चन्द्रसेन
(4) मालदेव

Q. अलाऊद्दीन खिलजी ने किस स्थान को जीतकर उसका नाम खैराबाद रखा?
(1) चितौड़गढ़
(2) सिवाना
(3) जालौर
(4) गागरोन

Q. ‘सम्प सभा’ के संस्थापक थे?
(1) मोतीलाल तेजावत
(2) गोविन्द गिरी
(3) भोगीलाल पाण्ड्या
(4) गोकुल भाई भट्ट

Q. किस राजपूत राज्य के प्रजामंडल की स्थापना कलकत्ता में की गई थी?
(1) करौली प्रजामंडल
(2) बीकानेर प्रजामंडल
(3) धौलपुर प्रजामंडल
(4) झालावाड़ प्रजामंडल

Q. विख्यात गजल गायक जगजीत सिंह का पैतृक निवास निम्न में से कौनसा था ?
(1) पटियाला
(2) श्रीगंगानगर
(3) मुम्बई
(4) लखनऊ

Q. मेवाड़, वांगड़ और पास के क्षेत्रों में भीलों में सामाजिक सुधार के लिए ‘लसोड़िया आन्दोलन’ का सूत्रपात किसने किया?
(1) मावजी
(2) गोविन्द गिरि
(3) सुरमल दास
(4) मोतीलाल तेजावत

Q. निम्न में से कौन खेतड़ी (झुंझुनूं) आये थे?
(1) स्वामी दयानन्द
(2) राजा राम मोहन राय
(3) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(4) स्वामी विवेकानंद

Q. राजस्थान निर्माण के तृतीय चरण (संयुक्त राजस्थान द्वितीय) में राज्य की राजधानी बनाया गया?
(1) जयपुर
(2) अलवर
(3) कोटा
(4) उदयपुर

Q. राजस्थान राज्य में पहला द्रोणाचार्य पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?
(1) परमजीतसिंह
(2) गोपाल सैनी
(3) रिपुदमन सिंह
(4) करणसिंह

Q. राजस्थान के प्रसिद्ध खिलाड़ी लिम्बाराम व श्यामलाल का संबंध
किस खेल से है?
(1) क्रिकेट
(2) फुटबाल
(3) हॉकी
(4) तीरंदाजी

Q. एकीकरण के समय किस मारवाड़ नरेश ने पाकिस्तान में मिलने का प्रयास किया?
(1) हनुवंत सिंह
(2) उम्मेद सिंह
(3) जसवन्त सिंह
(4) इनमें से कोई नहीं

Q. कालीबाई जिसने डूंगरपुर पुलिस के हाथों अपने अध्यापक को बचाने में अपनी जिन्दगी दे दी, वह कहाँ की रहने वाली थी?
(1) सागवाड़ा
(2) डूंगरपुर
(3) रास्तापाल
(4) सिमलवाड़ा

Q. चौहान वंश का संस्थापक शासक है-
(1) वासुदेव
(2) अर्णोराज
(3) सोमेश्वर
(4) पृथ्वीराज तृतीय

Similar Posts