वाक्यांश के लिए एक शब्द Questions

Vakyansh ke liye ek Shabd Questions

Q. सख्यभाव मिश्रित अनुराग को कहा जाता है-
(a) प्रणय
(b) श्रद्धा
(c) प्रेम
(d) सम्मान

Q. ‘बिना पलक झपकाए’ के लिए एक शब्द है-
(a) निष्पलक
(b) निस्पृह
(c) निर्निमेष
(d) निर्विकार

Q. ‘प्रज्ञाचक्षु’ के लिए वाक्यांश-
(a) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
(b) बुद्धि जिसका नेत्र हो
(c) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
(d) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा

Q. ‘जो कम खर्च करता हो।’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-
(a) कंजूस
(b) लोभी
(c) मितव्ययी
(d) मक्खीचूस

Q. ‘भविष्य में होने वाला’ के लिए एक शब्द है-
(a) भावी
(b) गत
(c) विगत
(d) आभास

Q. जिसकी कोई उपमा न दी जा सके के लिए शब्द होगा –
(a) अनुपम
(b) अल्पज्ञ
(c) ज्ञानी
(d) अनुयायी

Q. ‘जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके’-
(a) अच्युत
(b) अटूट
(c) अटल
(d) अदेय

Q. ‘जीने की इच्छा’-
(a) जिज्ञासु
(b) जिजीविषा
(c) जिगीषु
(d) पिपासु

Q. ‘जो धरती फोड़कर जन्मता है’-
(a) स्वयंभू
(b) जन्मजात
(c) जरायुज
(d) उद्भिज

Q. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए ।
पूरब और उत्तर के बीच की दिशा
(a) आग्नेय
(b) ईशान
(c) वायव्य
(d) नैऋत्य

Q. जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो ।
(a) इन्द्रजेय
(b) इन्दु
(c) इन्द्रजीत
(d) जितेन्द्रिय

Q. उच्च कुल में पैदा व्यक्ति ।
(a) धनी
(b) सवर्ण
(c) श्रेष्ठ
(d) कुलीन

Q. ‘पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला’- इसके लिए समुचित शब्द
(a) क्रमागत
(b) अन्वयागत
(c) परागत
(d) तथागत

Q. ‘पर्वत की तलहटी’
(a) द्रोण
(b) बेसिन
(c) घाटी
(d) उपत्यका

Q. ‘काँटों से भरा हुआ’ वाक्य के लिए नीचे दिए गए विकल्प में से ‘एक शब्द चुनिये-
(a) कंटकाकीर्ण
(b) कुचौला
(c) विकीर्ण
(d) कंटक

Q. जो खाने योग्य न हो-
(a) अखाद्य
(b) पथ्य
(c) अपाच्य
(d) अलभ्य

Similar Posts