Sandhi MCQ Online Test

Q. किस समूह में यण संधि रहित शब्द है।
(a) अन्वित, सख्युचित, न्यून
(b) पित्रनुमति, यद्यपि, षडानन
(c) मात्रानंद, नद्यपर्णण, देव्यागम
(d) देव्यैश्वर्य, प्रत्युपकार, नद्युर्मि
Q. निम्नांकित में से सही संधियुक्त शब्द कौन सा है।
(a) गति + अवरोध = गत्यावरोध
(b) अभि + ईप्सा = अभिप्सा
(c) गुरू + उपदेश = गुरोपदेश
(d) लघु + उत्तर = लघूत्तर
Q. उपर्युक्त शब्द का सही संधि विच्छेद होगा –
(a) उपरि + युक्त
(b) उपरि + उक्त
(c) ऊपर + युक्त
(d) उपर + युक्त
Q. इनमें से किस शब्द में गलत संधि विच्छेद हुआ है।
(a) संसद = सम् + सद्
(b) षडानन = षड + आनन
(c) विच्छेद = वि + छेद
(d) दिग्दर्शन = दिक् + दर्शन
Q. किस समूह में सभी शब्द संधियुक्त है।
(a) नीमड़ी, दुर्जन, निश्चल
(b) साकार, सरोज, मयूर
(c) देवेन्द्र, निशीथ, संकुल
(d) मनोज, नरेश, देवर्षि
Q. किस शब्द में सही संधि नियम का पालन नही हुआ है।
(a) नीरव
(b) तदैव
(c) प्रतीप
(d) सञ्जीव
Q. संधि का सही प्रयोग किस शब्द में हुआ है।
(a) नीरोग
(b) निनाद
(c) विनोद
(d) निचोड़
Q. किस शब्द में संधि नही है।
(a) अतएव
(b) सज्जन
(c) जलौ
(d) काजल
Q. अभ्यार्थी का संधि विच्छेद होगा।
(a) अभि + अर्थी
(b) अभ्य + अर्थी
(c) अथ + यर्थी
(d) अभ्या + अर्थी