वाक्यांश के लिए एक शब्द Quiz

Vakyansh ke liye ek Shabd Quiz

Q. भारत के विश्व कप में हारने की पूर्व से कोई आशा नहीं थी ।
(a) अप्रत्याशित
(b) अप्रत्यासित
(c) अप्रत्याषित
(d) प्रत्याशित
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. मोहन को किसी वस्तु की स्पृहा नहीं है।
(a) निःस्पृहा
(b) निःस्पृह
(c) निस्पृह
(d) निस्पृहीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. विनोद गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला एक शिष्य है।
(a) शिष्य
(b) आश्रमवासी
(c) विद्यार्थी
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) अन्तेवासी

Q. उपचार के बाद से विनोद नपा- तुला भोजन करने वाला व्यक्ति हो गया।
(a) मितव्यपी
(b) मिताहारी
(c) मितव्यप
(d) मितहारीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. वह महापुरुषों के पीछे-पीछे चलने वाला व्यक्ति है।
(a) अनुचर
(b) अनुगमनीय
(c) अनुवर्ती
(d) अनुगामी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. ‘अप्रमेय’ किस वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है?
(a) जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके।
(b) जो अवश्य होने वाला हो।
(c) जो समय पर संभव न हो।
(d) जो तौला या नापा न जा सके।

Q. ‘ऐसा फूल जो पूरा खिला न हो इसके लिए उपयुक्त शब्द क्या है?
(a) मुकुल
(b) अधखिला
(c) कमल
(d) पुष्प

Q. ‘पिता के घर पर रहने वाली युवती’ के लिए इनमें से उपयुक्त शब्द कौन-सा है ?
(a) सुहागिनी
(b) सुवासिनी
(c) सिकता
(d) गृहिणी

Q. ‘परम्परा से चली आ रही बात’ के लिए इनमें से उपयुक्त शब्द कौन-सा है ?
(a) प्रतिश्रुति
(b) लोकोक्ति
(c) अनुश्रुति
(d) उपकारी

Q. ‘जिस पर हमला न किया गया हो’ इस वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द इनमें से कौन-सा है ?
(a) अनाक्रांत
(b) आक्रामक
(c) आक्रान्ता
(d) अयोध्या

Q. ‘स्पर्शजन्य बीमारी’ के लिए इनमें से उपयुक्त शब्द कौन-सा है?
(a) संक्रमित
(b) संक्रमणीय
(c) संक्रांति
(d) संक्रामक

Q. ‘जो तर्क द्वारा वाक्यांश के लिए माना जा चुका हो’ इस उपयुक्त शब्द लिखिए ।
(a) तर्कसिद्ध
(b) तर्कसम्मत
(c) तर्कशास्त्र
(d) तर्कसाध्य

Q. ‘ जिसकी दो माताएँ हों’ के लिए इनमें से उपयुक्त शब्द क्या है?
(a) द्वैमातुर
(b) द्वैमातृका
(c) सौतेला
(d) द्विमाता

Q. ‘सबसे पहले गिना जाने वाला’ के लिए इनमें से उपयुक्त शब्द क्या है?
(a) अग्रहरि
(b) अग्रगणक
(c) अग्रगामी
(d) अग्रगण्य

Q. पूर्व दिशा के लिए इनमें से उपयुक्त शब्द कौन-सा है ?
(a) प्राची
(b) उदीची
(c) प्रतीची
(d) अवाची

Q. ‘छटाक चून चौबारे रसोई’ इस लोकोक्ति का अर्थ क्या है?
(a) संपन्नता का निशान
(b) झूठा दिखावा और शान
(c) बेईमानी के पैसे
(d) शानदार जीवन

Q. ‘जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं है’ के लिए एक शब्द कौन-सा होगा?
(a) विधुर
(c) वियोगी
(b) विपत्नीक
(d) अपत्नीक

Q. किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा’ के लिए उपयुक्त शब्द इनमें से कौन-सा होगा?
(a) अपेक्षा
(b) अभीप्सा
(c) अपेक्षित
(d) अरसिक

Q. ‘शक्तिशाली, दयालु और योद्धा नायक’ के लिए इनमें से उपयुक्त शब्द कौन-सा है ?
(a) धीरललित
(b) धीरोद्धत
(c) धीरोदत्त
(d) उपरोक्त सभी

Q. ‘तैरने की इच्छा’ के लिए इनमें से उपयुक्त शब्द कौन-सा है ?
(a) तितीर्षा
(b) चिकीर्षा
(c) जिघांसा
(d) अचिर्षा

Q. ग्रंथ के बचे हुए अंश, जो प्रायः अंत में जोड़े जाते हैं, के लिए प्रयुक्त शब्द इनमें क्या है?
(a) परिशिष्ट
(b) सन्दर्भ सूची
(c) अनुक्रमणिका
(d) परिशिष्टों

Q. ज्ञात या कल्पित तथ्यों के आधार पर लिया गया निर्णय के लिए इनमें से उपयुक्त शब्द क्या है?
(a) अपठित
(b) अनुमोदन
(c) अध्याहरण
(d) परिकल्पना

Q. ‘खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए दी जाती है’ के लिए एक शब्द क्या होगा ?
(a) खानाबदोश
(b) पाथेय
(c) उपाहार
(d) स्वल्पाहार

Q. ‘मन को हरने वाला’ वाक्य के लिए नीचे दिए गए विकल्प में से एक शब्द चुनिए-
(a) मदमयी
(b) मदमस्त
(c) मनोहर
(d) मर्मान्तक

Similar Posts