राजस्थान इतिहास MCQ

Q. सवाल: सवाई जयसिंह द्वारा स्थापित वह नगर जिसके बारे में एक फ्रांसीसी यात्री ने कहा था कि दिल्ली में सिर्फ एक चांदनी चौक है, किन्तु वहां उससे मिलता-जुलता एक चौक है?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. राजस्थान में सर्वाधिक दीर्घकाल तक चलने वाला किसान आंदोलन था?
(A) बंगाल किसान आंदोलन
(B) बिजौलिया किसान आंदोलन
(C) अलवर किसान आंदोलन
(D) बारड (बूँदी) का किसान आंदोलन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. पी. सत्यनारायण राव समिति संबंधित थी-
(A) मत्स्य संघ के राजस्थान में विलय से
(B) टोंक चीफशिप को जयपुर राज्य में शामिल करने से
(C) जयपुर को राजस्थान की राजधानी बनाने से
(D) आबू एवं दिलवाड़ा को राजस्थान में मिलाने से
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. महाभारत के अनुसार, किस महाजनपद में पांडवों ने अज्ञातवास के समय जीवनयापन किया था?
(A) कुरु
(B) कोशल
(C) मत्स्य
(D) मगध
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. मांडू के प्रतिहार शासकों में निम्नलिखित में से कौन व्याकरण, तर्कशास्त्र, ज्योतिष, कला और काव्य रचना में कुशल थे और उन्हें प्रत्येक रूप में एक से अधिक भाषाओं में प्रतिष्ठित कवि के रूप में स्वीकार किया गया था?
(A) झोंता
(B) भिल्लादित्य
(C) कक्कल
(D) वाक्कल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. ‘बिजौलिया किसान आंदोलन’ के दौरान प्रवर्तित विधा प्रचारिणी सभा के प्रवर्तक थे?
(A) रामनारायण चौधरी
(B) विजय सिंह पथिक
(C) माणिक्यलाल वर्मा
(D) जमनालाल बजाज
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. किस राजपूती शासक की सलाह मानते हुए औरंगज़ेब ने शिवाजी को क्षमा करते हुए 1667 ईस्वी में समझौता कर लिया?
(A) अजय सिंह
(B) अजीत सिंह
(C) जयवंत सिंह
(D) मानसिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. किस किसान आंदोलन की उग्रता को देखते हुए राजपूताना के ए. जी. जी. गिब्सन हॉलैंड फर्स्ट, 1922 में स्वयं वहाँ गए?
(A) बूंदी किसान आंदोलन
(B) मेवाड़ किसान आंदोलन
(C) बिजौलिया किसान आंदोलन
(D) बाड़मेर किसान आंदोलन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. रणथंभौर के निम्नलिखित में से किस चौहान नरेश के सेनापति ने झाईं के निकट जलालुद्दीन खिलजी को हराया था?
(A) हमीर
(B) जैत्र सिंह
(C) वीर नारायण
(D) वाघभट्ट
(E) अनुसूचित प्रश्न
Q. भरतपुर में “जमींदार किसान सभा” का गठन किसने किया?
(A) सॉमरत त्रिपाठी
(B) गोकुल चंद
(C) कमलाकांत अग्रवाल
(D) फकीरचंद कपूर
(E) अनुसूचित प्रश्न
Q. मारवाड़ का वह शासक जिसे मध्यकालीन लेखकों द्वारा “भारत का महान पुरुषार्थी अर्जुनमार” कहा गया है –
(A) राव मालदेव
(B) राव चंद्रसेन
(C) राव गंगा
(D) महाराजा जसवंत सिंह
(E) अनुसूचित प्रश्न
Q. सुनारी से लौह प्राप्त करने की प्राचीनतम भट्टियाँ प्राप्त हुई हैं, यह स्थान है-
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) झुंझुनू
(D) बाड़मेर
(E) अनुसूचित प्रश्न
Q. आगरा (निम्न) हत्याकांड किस प्रसिद्ध क्रांतिकारी से सम्बंधित है-
(A) अमर सिंह से
(B) अर्जुनलाल सेठी से
(C) विजयसिंह पथिक से
(D) ज्वाला प्रसाद शर्मा से
(E) अनुसूचित प्रश्न
Q. चंपानेर की संधि मालवा एवं गुजरात के सुल्तानों के मध्य किसके विरुद्ध हुई?
(A) राणा सांगा
(B) राणा मोकल
(C) राणा कुम्भा
(D) राणा हमीर
(E) अनुसूचित प्रश्न
Q. भारतीय राज्यों के साथ ब्रिटिश सरकार के सम्बन्धों के अध्ययन पर प्रकाश डालने वाली “लॉर्ड हेस्टिंग्स एंड द इंडियन स्टेट्स” पुस्तक को किसने लिखा है?
(A) मोहन सिंह मेहता
(B) सीताराम लालस
(C) श्यामलाल दधवाडिया
(D) विजयदान देथा
(E) अनुसूचित प्रश्न