SSC प्रतिशत प्रश्न SSC Percentage Questions in Hindi

Q. किसी पुस्तकालय में 20% पुस्तकें हिन्दी की हैं, शेष 50% पुस्तकें अंग्रेज़ी तथा 9000 अन्य भाषाओं की पुस्तकें हैं, तो अंग्रेज़ी की पुस्तकों की संख्या होगी?
(a) 4000
(b) 3000
(c) 2250
(d) 9000
Q. अविनाश अपनी आय का 30% स्कूटर के पेट्रोल पर खर्च करता है। शेष का 1/4 भाग मकान किराया देता है तथा शेष बचा हुआ धन भोजन पर खर्च करता है। यदि वह पेट्रोल पर 300 रु. खर्च करता है तो मकान किराया कितना है?
(a) 525 रु.
(b) 600 रु.
(c) 675 रु.
(d) 175 रु.
Q. किसी गाँव की 5/9 जनसंख्या पुरुष है। यदि 30% पुरुष विवाहित हैं तो अविवाहित स्त्रियों का प्रतिशत कुल जनसंख्या का कितना होगा?
(a) 70%
(b) 40%
(c) 27 7/9%
(d) 20%
Q. एक छात्र एक संख्या को 5/3 के बजाय 3/5 से गुणा करता है, तो उसकी गणना में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(a) 44%
(b) 34%
(c) 54%
(d) 64%
Q. एक धनात्मक संख्या को 5 से गुणा करने के बजाय उसे 5 से भाग दिया जाता है। प्राप्त परिणाम अपेक्षित सही मान का कितना प्रतिशत है?
(a) 2%
(b) 4%
(c) 7.4%
(d) 10%
Q. एक धनात्मक संख्या में 5 से भाग देने के बजाय गलती से उस संख्या में 5 से गुणा कर दिया जाता है। गलत उत्तर सही उत्तर से कितना प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 2400%
(b) 2000%
(c) 2100%
(d) 1800%
Q. एक व्यक्ति अपनी आय का 12.5% खो देता है तथा शेष का 70% खर्च करने के बाद उसके पास 210 रु. बच जाते हैं। उस व्यक्ति के पास प्रारंभ में कितने रुपए थे?
(a) 500 रु.
(b) 750 रु.
(c) 800 रु.
(d) 900 रु.
Q. यदि x, y का 90% है तो x का y के सापेक्ष प्रतिशत कितना होगा?
(a) 101.1%
(b) 99%
(c) 90%
(d) 111%
Q. यदि x का 8% = y का 4% तो x का 20% क्या होगा? यदि x का 90% = y का 30% और y = x का A% तो A का मान बताओ।
(a) 900
(b) 300
(c) 800
(d) 600
Q. यदि (A + B) 30% = (A – B) 50% तो A : B ज्ञात करें?
(a) 4 : 1
(b) 1 : 4
(c) 2 : 3
(d) 3 : 2