रेलवे साइंस MCQ Railway science MCQ in Hindi Online Test

Q. जब आप तेज रोशनी वाले कमरे से आते हैं तो आप धुंधले कमरे में वस्तुओं को क्यों नहीं देख पाते?
(a) पुतलीका (Iris) लेंस को फैलाती है जिससे आँख में कम प्रकाश प्रवेश कर पाता है।
(b) पुतली (Pupil) को छोटा कर देती है जिससे आँख में कम प्रकाश प्रवेश कर पाता है।
(c) काचाभर (Vitreous humour) पुतली को फैलाता है जिससे आँख में कम प्रकाश प्रवेश कर पाता है।
(d) कॉर्निया (Cornea) संकुचित हो जाता है और पुतली को छोटा कर देता है जिससे आँख में कम प्रकाश प्रवेश करता है।
Q. पृथ्वी के आंतरिक ऊष्मा इंजन (heat engine) को शक्ति किससे प्राप्त होती है?
(a) सौर ऊर्जा (Solar Energy)
(b) ज्वालामुखी (Volcanoes)
(c) रेडियोधर्मी ऊर्जा (Radioactive Energy)
(d) ज्वार (Tides)
Q. डॉल्फिन _ का उत्सर्जन करके अपने दुश्मन का पता लगाती है।
(a) अल्ट्रासोनिक तरंगें (Ultrasonic waves)
(b) इन्फ्रासोनिक तरंगें (Infrasonic waves)
(c) श्रव्य तरंगें (Audible waves)
(d) दोनों (b) और (c)
Q. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ध्वनि की गति सबसे अधिक होती है? (25°C पर)
(a) निकल (Nickel)
(b) इस्पात (Steel)
(c) लोहा (Iron)
(d) एल्यूमिनियम (Aluminium)
Q. _ को ऊष्मा तरंगों (heat waves) के रूप में भी जाना जाता है।
(a) एक्स-किरणें (X-rays)
(b) प्रकाश तरंगें (Light waves)
(c) अवरक्त तरंगें (Infrared waves)
(d) गामा किरणें (Gamma rays)
Q. फॉरेनहाइट पैमाने पर उबाल बिंदु क्या है?
(a) 32°F
(b) 100°F
(c) 212°F
(d) 80°F
Q. पानी के द्वारा ऊपर की तरफ लगाया गया बल (force) क्या कहलाता है?
(a) गुरुत्वाकर्षण (Gravitation)
(b) उत्प्लावक बल (Buoyant force)
(c) घर्षण (Friction)
(d) घनत्व (Density)
Q. मिश्रण (Mixtures) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) कोलॉइड एक विषमांगी (heterogeneous) मिश्रण है, जिसके कणों का आकार बड़ा होता है।
(b) विलयन (solution) के बड़े अवयव (component) को विलायक (solvent) कहते हैं।
(c) विलयन के छोटे अवयव को विलेय (solute) कहते हैं।
(d) विलयन दो या दो से अधिक पदार्थों का समांगी (homogeneous) मिश्रण होता है।
Q. दूध में अशुद्धियों (impurities) को अलग करने के लिए निम्नलिखित में से किस तकनीक का उपयोग किया जा सकता है?
(a) स्तंभ क्रोमैटोग्राफी (Column Chromatography)
(b) माइक्रोस्कोपी (Microscopy)
(c) माइक्रटोमी (Microtomy)
(d) ऑटोक्लेव (Autoclave)
Q. इलेक्ट्रोलाइटिक (Electrolytic) सेल में इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह (flow) की दिशा क्या है?
(a) बाहरी रूप (externally) से एनोड से कैथोड तक।
(b) आंतरिक रूप (internally) से एनोड से कैथोड तक।
(c) बाहरी रूप से कैथोड से एनोड तक।
(d) विलयन में एनोड से कैथोड तक।
Q. निम्नलिखित में से किस समूह (group) के तत्वों को केल्कोजन (Chalcogens) कहा जाता है?
(a) समूह -16 (Group -16)
(b) समूह2 (Group -2)
(c) समूह -17 (Group -17)
(d) समूह -18 (Group -18)
Q. ऑक्सीजन का परमाणु भार (atomic mass) (‘u’ में) क्या है?
(a) 24
(b) 8
(c) 16
(d) 32
Q. एकमात्र धातु का नाम जो जीवाणुरोधी (antibacterial) है:
(a) सोडियम (Sodium)
(b) कॉपर (Copper)
(c) आयरन (Iron)
(d) एल्युमिनियम (Aluminium)
Q. निम्नलिखित में से किसे वैज्ञानिकों द्वारा विश्व के सबसे पतले पदार्थ (thinnest substances) के रूप में नामित किया गया है?
(a) ग्रेफीन (Graphene)
(b) फुलरीन (Fullerene)
(c) सिलिकॉन (Silicon)
(d) क्वार्ट्ज़ (Quartz)
Q. पदार्थ का वह गुण जिसके कारण भार (load) हटा देने पर वह अपने मूल स्वरूप या आकार को पुनः ग्रहण कर लेता है, __ कहलाता है।
(a) प्रत्यास्थता (Elasticity)
(b) श्यानता (Viscosity)
(c) सुगठ्यता (Plasticity)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
Q. मेंडल ने मटर के पौधों के अनेक विपरीत लक्षणों (contrasting visual characters) के आधार पर प्रयोग किए। इनमें से कौन-से मटर के पौधे में पाए जाने वाले अप्रभावी (recessive) लक्षण हैं?
(a) झुर्रीदार, छोटे और बैंगनी (Wrinkled, short, and purple)
(b) गोल, छोटे और सफेद (Round, short, and white)
(c) बैंगनी, छोटे और गोल (Purple, short, and round)
(d) झुर्रीदार, छोटे और सफेद (Wrinkled, short, and white)
Q. किसी जीव में कोई गुण __ से प्रभावित होता है।
(a) केवल पैतृक (Paternal DNA)
(b) केवल मातृ (Maternal DNA)
(c) मातृ और पैतृक दोनों (Both maternal and paternal DNA)
(d) न तो पैतृक और न ही मातृ DNA द्वारा (Neither maternal nor paternal DNA)