Psychology Objective Questions and answers  in Hindi

Psychology Objective Questions and answers  in Hindi

Q. “एनिमल इंटेलिजेंस” नामक पुस्तक किस मनोवैज्ञानिक द्वारा लिखी गई थी?
a) पावलव
b) थॉर्नडाइक
c) स्किनर
d) टॉलमैन

Q. अख़बार के पृष्ठ पर बड़े अक्षरों में छपी खबर और छोटे अक्षरों में छपी खबर की तुलना में अधिक ध्यान चला जाता है, इसका कारण क्या हो सकता है?
a) उद्दीपक में परिवर्तन
b) उद्दीपक का आकार
c) व्यक्ति की इच्छा
d) उद्दीपक की नवीनता

Q. बालक के विकास की किस अवस्था में ‘बुद्धि’ का अधिकतम विकास होता है?
a) बाल्यावस्था
b) किशोरावस्था
c) प्रौढ़ावस्था
d) शैशवावस्था

Q. कैलेंडर में दिखाया गया दिन एवं थर्मामीटर में दर्शाए गए फारेनहाइट के माप को किस श्रेणी में रखा जाता है?
a) अनुपात मापन
b) नामित मापन
c) कर्मिक मापन
d) क्रमिक मापन

Q. पावलव ने कुत्ते की लार का स्राव किस ग्रंथि से किया था?
a) पिट्यूटरी ग्रंथि से
b) थायरॉइड ग्रंथि से
c) पैराथायरॉइड ग्रंथि से
d) एड्रिनल ग्रंथि से

Q. संस्कृत का ज्ञान हिंदी सीखने में सहायक होता है, यह किस प्रकार का अधिगम स्थानांतरण होगा?
a) ऋणात्मक स्थानांतरण
b) शून्य स्थानांतरण
c) पूर्ववर्ती ऋणात्मक स्थानांतरण
d) सकरात्मक स्थानांतरण

Q. प्रत्यय या सुगम स्मृति का दूसरा नाम क्या है?
a) चेतन
b) अवचेतन
c) व्यक्तिगत अचेतन
d) सामूहिक अचेतन

Q. निम्न में कौनसा मनोवैज्ञानिक भाषा विकास से संबद्ध है?
a) पावलव
b) विने
c) चॉम्स्की
d) मैस्लो

Q. फ्रायड के अनुसार, मूल प्रवृत्तियों के दो मुख्य प्रकार कौन से हैं?
a) इरोस तथा थानेटोस
b) इड तथा परामर्श
c) आकांक्षात्मक तथा चिंता
d) इड तथा परामर्श

Q. मैस्लो की योग्यता निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सबसे प्रमुख है?
a) संबंध की आवश्यकता
b) आकर्षणता अभिप्रेरणा
c) उपलब्धि अभिप्रेरणा
d) शक्ति अभिप्रेरणा

Q. बाल्यावस्था को किसने जीवन का अनोखा काल कहा है?
a) स्टेनली हॉल
b) कोल व बूस
c) रॉस
d) वैलेंटाइन

Q. विद्यार्थियों को अधिगम कठिनाइयों को दूर करने के लिए क्या करना चाहिए?
a) कारण जानकर उन्हें दूर करेंगे
b) अधिक सुविधाएं प्रदान करेंगे
c) उनसे और अधिक अभ्यास करवाएंगे
d) अधिक समय देंगे

Q. प्रतिभाशाली बालक की विशेषताएँ क्या हैं?
a) उच्च बुद्धि लब्धि
b) विशाल शब्द कोष
c) आइडियेशन प्रवृत्ति
d) उपरोक्त सभी

Q. एक व्यक्ति रस्सी को सांप समझता है, यह किस व्याधात्मक विकार से जुड़ा है?
a) भ्रम
b) चिंता
c) घृणा
d) पलायन

Q. ‘प्रक्षेपण’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
a) सिगमंड फ्रायड
b) फ्रीमन
c) बार्डन
d) ब्रावर

Q. वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं एवं घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता है, उसे क्या कहते हैं?
a) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
b) संवेदीप्रेरक अवस्था
c) औपचारिकसंक्रियात्मक अवस्था
d) पूर्वसंक्रियात्मक अवस्था

Q. जब उपमा के आधार पर व्यक्ति तर्क करता है, तो उस तर्क को क्या कहा जाता है?
a) आगमनात्मक तर्क
b) निगमनात्मक तर्क
c) आलोचनात्मक तर्क
d) सायवाची तर्क

Q. जब व्यक्ति पूर्वानुभव के आधार पर कल्पना करके नए विचारों का निर्माण करता है, तो उसे क्या कहा जाता है?
a) उत्पादक कल्पना
b) पुनर्रचना कल्पना
c) सूचनाात्मक कल्पना
d) मौलिक कल्पना

Q. प्रयोगों के आधार पर थॉर्नडाइक द्वारा प्रतिपादित सीखने के नियमों को कितने वर्गों में विभक्त किया गया है?
a) दो
b) तीन
c) चार
d) पाँच

Q. अच्छे समायोजन की विशेषता क्या है?
a) संज्ञानात्मक अस्थिरता
b) सहनशीलता
c) मिथ्याभिमान
d) हीनता की भावना

Q. अधिगम में निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक ने प्रभाव का नियम दिया था?
a) वाटसन
b) पावलाव
c) थॉर्नडाइक
d) स्किनर

Q. ‘बालविकास एवं विकासात्मक मनोविज्ञान’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) हरलॉक
b) रूथ
c) पावलाव
d) जॉन ड्यूअर

Q. विकास के मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों के प्रतिपादक कौन हैं?
a) इरिक्सन
b) जीन पियाजे
c) फ्रॉयड
d) रॉबर्ट रिडबर्न सियर्स

Q. ब्रूनर ने अपना संज्ञान सम्बन्धी अध्ययन सर्वप्रथम किस पर किया?
a) प्र ढ़ पर
b) विद्यालय जाने वाले बालकों पर
c) तीन साल के बालकों पर
d) किशोरों पर

Q. मेकडूगल के अनुसार संवेगों की संख्या कितनी होती है?
a) 10
b) 12
c) 14
d) 16

Q. प्रयोगशाला विधि में छात्र किस प्रकार की प्रगति करता है?
a) सामान्य से विशेष की ओर
b) विशेष से सामान्य की ओर
c) A तथा B दोनों
d) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्न में से प्रयोगित सामग्री नहीं है?
a) फिल्म
b) ओवरहेड प्रोजेक्शन
c) बुलेटिन बोर्ड
d) फिल्म खंड

Q. निम्न में से कौनसा पूछताछ प्रशिक्षण प्रतिमा का चरण नहीं है?
a) समस्या उत्पन्न करना
b) आंकड़ों की पुष्टि करना
c) प्रक्रिया विश्लेषण
d) सूचीकरण नहीं करना

Q. अधिगम क्रियाकलाप में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसकी होती है?
a) शिक्षक
b) विद्यार्थी
c) पाठ्यक्रम
d) श्यामपट्ट

Q. ‘सीखने के प्रतिफल’ का विकास किस वर्ष किया गया?
a) सन् 2009 में
b) सन् 2010 में
c) सन् 2017 में
d) सन् 2019 में