100 Maths Questions and Answers in Hindi

Q. दो क्रमिक छूट 40% और 20% के बाद शुद्ध (नेट) छूट (प्रतिशत में) क्या होगी?
(a) 60%
(b) 68%
(c) 52%
(d) 42%
Q. पहले 19 प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का औसत क्या है?
(a) 124
(b) 127.5
(c) 130
(d) 133.5
Q. एक व्यक्ति ₹1 में 15 आम खरीदता है। उसे ₹1 में कितने आम बेचने होंगे ताकि उसे 25% की हानि हो?
(a) 10
(b) 12
(c) 18
(d) 20
Q. ₹12,500 पर वार्षिक संयोजन द्वारा 12% प्रतिवर्ष की दर से 2 वर्षों में मिलने वाला चक्रवृद्धि ब्याज (₹ में) क्या है?
(a) 3000
(b) 2980
(c) 3050
(d) 3180
Q. यदि 25% of 480 + 30% of 500 + x% of 90 = 35% of 900, तो x का मान क्या होगा?
(a) 45
(b) 50
(c) 55
(d) 40
Q. एक वस्तु का क्रय मूल्य ₹280 है। एक दुकानदार इसे इसके अंकित मूल्य पर 16% की छूट देकर बेचता है और फिर भी 20% का लाभ प्राप्त करता है। वस्तु का अंकित मूल्य क्या होगा?
(a) 400
(b) 360
(c) 420
(d) 350
Q. चार साल पहले, A और B की आयु का अनुपात 3:4 था। उनकी आयु का अनुपात अब 5:7 है। चार साल बाद A और B की आयु का अनुपात क्या होगा?
(a) 6:7
(b) 5:6
(c) 4:5
(d) 7:8
Q. आठ क्रमागत विषम संख्याओं का औसत 28 है। सबसे छोटी और सबसे बड़ी संख्या का योग क्या होगा?
(a) 45
(b) 56
(c) 52
(d) 48
Q. वह सबसे छोटी संख्या क्या है जिसे क्रमशः 72 और 96 से विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में 5 शेष बचता है?
(a) 581
(b) 283
(c) 571
(d) 293
Q. ( 71^{83} + 73^{83} ) को 36 से विभाजित किया जाता है। शेषफल क्या होगा?
(a) 0
(b) 13
(c) 9
(d) 8
Q. एक ट्रेन 45 किमी/घंटा की गति से यात्रा कर रही है। 4/5 किमी की दूरी तय करने में उसे कितने सेकंड का समय लगेगा?
(a) 36 सेकंड
(b) 64 सेकंड
(c) 90 सेकंड
(d) 120 सेकंड
Q. 0.63 + 0.37 का मान क्या होगा?
(a) 1
(b) 100/99
(c) 100/100
(d) 100/33
Q. एक पेड़ सालाना अपनी ऊँचाई के 1/8वें हिस्से से बढ़ता है। 2 वर्ष बाद इसकी ऊँचाई कितनी होगी, यदि यह आज 64 सेमी ऊँचा है?
(a) 72 सेमी
(b) 74 सेमी
(c) 75 सेमी
(d) 81 सेमी
Q. 639 व्यक्ति एक दिन में 5 घंटे काम करके 12 दिनों में एक सड़क की मरम्मत कर सकते हैं। वही कार्य 30 व्यक्ति प्रतिदिन 6 घंटे काम करके कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 210 दिन
(b) 213 दिन
(c) 214 दिन
(d) 215 दिन
Q. 300 किग्रा चीनी के घोल में 40% चीनी होती है। घोल में इसे 50% बनाने के लिए कितनी चीनी मिलानी चाहिए?
(a) 40 किग्रा
(b) 50 किग्रा
(c) 60 किग्रा
(d) 80 किग्रा