मैथ क्विज इन हिंदी Maths Quiz In Hindi

Q. सबसे बड़ी संख्या 23a68b ज्ञात कीजिए, जो 3 से विभाज्य है लेकिन 9 से विभाज्य नहीं है।
(a) 238689
(b) 239685
(c) 237687
(d) 237687
Q. छह वर्ष पहले, रवि, मोहन और गोविंद की औसत आयु 32 वर्ष थी। यदि श्याम अब उनके साथ जुड़ता है, तो सभी चारों की औसत आयु 36 वर्ष है। श्याम की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 35 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) 30 वर्ष
Q. यदि एक त्रिभुज का क्षेत्रफल 1176 सेमी² है और उसके आधार और ऊँचाई का अनुपात 3:4 है, तो उस त्रिभुज की ऊँचाई कितनी होगी?
(a) 42 सेमी
(b) 52 सेमी
(c) 54 सेमी
(d) 56 सेमी
Q. एक दुकानदार किसी किताब को मुद्रित मूल्य पर 10% की छूट देकर 17% का लाभ अर्जित करता है। यदि पुस्तक की लागत मूल्य 500 रुपये है, तो मुद्रित मूल्य क्या होगा?
(a) 615 रुपये
(b) 750 रुपये
(c) 585 रुपये
(d) 650 रुपये
Q. A और B की मासिक आय का अनुपात 4:3 है। प्रत्येक 600 रुपये बचाता है। यदि उनके खर्चे का अनुपात 3:2 है, तो A की मासिक आय कितनी होगी?
(a) 1800 रुपये
(b) 2000 रुपये
(c) 2400 रुपये
(d) 3600 रुपये
Q. यदि किसी बहुभुज में विकर्णों की संख्या 27 है, तो उस बहुभुज की भुजाओं की संख्या कितनी होगी?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 11
Q. A और B किसी कार्य को 25 दिनों में पूरा कर सकते हैं। B अकेले उसी कार्य का 33 1/3% भाग 15 दिनों में पूरा कर सकता है। तो A अकेले उसी कार्य का 4/15 भाग कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a) 15 दिन
(b) 10 दिन
(c) 18 दिन
(d) कोई नहीं
Q. एक थैले में 1 रुपये और 50 पैसे के सिक्कों का अनुपात 5:8 है। यदि कुल धनराशि 720 रुपये है, तो 50 पैसे के सिक्कों की संख्या कितनी होगी?
(a) 640 सिक्के
(b) 400 सिक्के
(c) 320 सिक्के
(d) 500 सिक्के
Q. किसी मिश्रण में पानी को स्पिरिट में किस अनुपात में मिलाया जाए ताकि लागत मूल्य पर बेचने पर 16 2/3% का लाभ हो?
(a) 1:6
(b) 5:1
(c) 6:1
(d) 1:5
Q. तीन संख्याएँ 3:8:15 के अनुपात में हैं और उनका लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) 8280 है। उनका महत्तम समापवर्तक (HCF) क्या होगा?
(a) 60
(b) 69
(c) 75
(d) 57