विराम चिह्न क्विज़ Quiz Class 8

Q. निम्न में से प्रश्न सूचक चिन्ह है-
(a) ।
(b) ,
(c) “”
(d) ?
Q. “समय सूचक शब्दों को अलग करने में” किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) अल्प विराम चिन्ह (,)
(b) अर्ध विराम चिन्ह (;)
(c) विस्मय सूचक चिन्ह (!)
(d) पूर्ण विराम चिन्ह (.)
Q. जहाँ वाक्य की गति अनिश्चित रूप से हो; विचार के तार टूट जाएँ, वहाँ किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) कौष्ठक विराम
(b) अल्प विराम
(c) उद्धरण चिन्ह
(d) पूर्ण विराम
Q. कभी-कभी संबोधन के बाद किस विराम चिन्ह का प्रयोग होता है?
(a) अर्ध विराम
(b) अपूर्ण विराम
(c) पूर्ण विराम
(d) अल्प विराम
Q. “तुम्हारा कल्याण हो!” वाक्य किस विराम चिन्ह का उदाहरण है?
(a) पूर्ण विराम
(b) विवरण चिन्ह
(c) प्रश्नवाचक चिन्ह
(d) विस्मयादिबोधक चिन्ह
Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प में विराम चिन्ह संबंधी अशुद्धि है?
(a) कहाँ, कहाँ, क्या बात है?
(b) हाहा! अब क्या होगा!
(c) जयशंकर प्रसाद ने “कामायनी” की रचना की।
(d) बिजली चमकी फिर भी वर्षा नहीं हुई।
Q. निम्नलिखित में से हंसपद (तिर्यक चिह्न) का विराम चिन्ह है-
(a) ^
(b) ;
(c) ()
(d) !
Q. निम्नलिखित में से संबोधन का चिह्न कौन-सा है?
(a) ;
(b) !
(c) :
(d) ^
Q. किसी वाक्य में कुछ अंश/पद छोड़कर लिखने हेतु किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) लाघव चिन्ह
(b) लोप चिन्ह
(c) युक्ति बोधक चिन्ह
(d) अपूर्ण विराम चिन्ह
Q. जब किसी दोहा, श्लोक और चौपाई को लिखते हैं तो उनकी पहली पंक्ति के अंत में तथा दूसरी/अंतिम पंक्ति के अंत में किस विराम चिन्ह का प्रयोग करते हैं?
(a) अल्प विराम चिन्ह
(b) अर्ध विराम चिन्ह
(c) अपूर्ण विराम चिन्ह
(d) पूर्ण विराम चिन्ह
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है?
(a) हंसपद ^ – 🙂
(b) अल्पविराम ,
(c) उद्धरण चिन्ह “…”
(d) अर्ध विराम ;
Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प में विराम चिन्ह संबंधी अशुद्धि है?
(a) खाना खाओ; विश्राम करो।
(b) अर्जुन पुस्तक पढ़ता है।
(c) मोहन ने आम, केले व अमरूद आदि खरीदे।
(d) अंग्रेजी शासन में हमें बहुत सुख प्राप्त हुए।
Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प में विराम चिन्ह का प्रयोग नहीं हुआ है?
(a) आकाश में लालीमा छा गई।
(b) एम. ए., एम. एड.
(c) मेले में गाय, घोड़े, बैल, हाथी, खरगोश थे।
(d) मोहन- मैं राजकीय विद्यालय में पढ़ता हूँ।
Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प में विराम चिन्ह संबंधी अशुद्धि है?
(a) हे भगवान! अब तो तुम्हारा ही आसरा।
(b) अरे! आप आ गए।
(c) हाहा! अब क्या होगा?
(d) तुम्हारा कल्याण हो!
Q. किंतु, परंतु, लेकिन, इसलिए, इत्यादि संयोगसूचक शब्दों के पूर्व किस विराम-चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) अर्ध विराम
(b) पूर्ण विराम
(c) अल्प विराम
(d) कोई नहीं
Q. ‘युग्म शब्दों अथवा पुनरुक्त शब्दों के बीच’ किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) उद्धरण चिन्ह
(b) योजक चिन्ह
(c) निर्देशांक चिन्ह
(d) रेखांकित चिन्ह
Q. समानाधिकरण उपवाक्यों के बीच में किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) पूर्ण विराम
(b) अल्प विराम
(c) अर्द्ध विराम
(d) अपूर्ण विराम