भारत के राष्ट्रपति MCQ Questions

Rashtrapati MCQ Questions in Hindi

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा/से प्रावधान का संबंध भारतीय संविधान के अनुच्छेद 53 से है/हैं?

  1. भारत में एक राष्ट्रपति होगा।
  2. केंद्र की कार्यपालिका का प्रधान राष्ट्रपति होगा।
  3. केंद्र की सम्पूर्ण कार्यपालिका की शक्तियाँ राष्ट्रपति में निहित होंगी।
    (a) केवल 1
    (b) केवल 3
    (c) 2 और 3
    (d) 1, 2 और 3

Q. भारतीय राष्ट्रपति के निर्वाचन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं?

  1. इसका निर्वाचन समान आनुपातिक गुप्त मत पद्धति से होता है।
  2. इसके निर्वाचन में प्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक दल भाग लेते हैं।
  3. इसके निर्वाचन में राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों का मत मूल्य एक समान होता है।
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 2 और 3
    (d) 1, 2 और 3

Q. राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल में सम्मिलित हैं—

  1. संसद के सभी सदस्य
  2. संसद के निर्वाचित सदस्य
  3. विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
  4. विधान परिषदों के सभी सदस्य
    (a) केवल 1
    (b) केवल 3
    (c) 2 और 3
    (d) 1, 3 और 4

Q. राष्ट्रपति के महाभियोग प्रक्रिया के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 61 में है।
  2. यह राष्ट्रपति पर संविधान का अतिक्रमण किए जाने पर चलाया जाता है।
  3. यह संसद द्वारा चलायी जाने वाली अर्ध-न्यायिक प्रक्रिया है।
  4. इसका प्रस्ताव संसद के किसी भी सदस्य द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है।
  5. इस प्रस्ताव की सूचना राष्ट्रपति को 14 दिन पूर्व प्राप्त होनी चाहिए।
    (a) 5 और 6
    (b) 1, 2 और 3
    (c) 1, 2, 3 और 4
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. किस अनुच्छेद में वर्णित है कि राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधी विवाद उच्चतम न्यायालय द्वारा हल किए जाते हैं?
(a) अनुच्छेद-70
(b) अनुच्छेद-71
(c) अनुच्छेद-72
(d) अनुच्छेद-73

Q. “मैं अमुक ईश्वर की शपथ लेता हूँ/सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूँ कि मैं……… भारत के राष्ट्रपति के पद का कार्य पालन करूँगा।”
रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सही विकल्प चुनिए:
(a) निष्ठापूर्वक
(b) श्रद्धापूर्वक
(c) पूर्ण निष्ठा के साथ
(d) पूर्ण योग्यता के साथ

Q. भारत के राष्ट्रपति की पदावधि के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी तब तक पद धारण करेगा जब तक उसका उत्तराधिकारी अपना पद ग्रहण नहीं कर लेता।
(b) राष्ट्रपति अपने पद धारण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा।
(c) राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा।
(d) संविधान का अतिक्रमण करने पर राष्ट्रपति को अनुच्छेद-61 में उपबंधित नीति से चलाए गए महाभियोग द्वारा पद से हटाया जा सकता है।

Q. राष्ट्रपति का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रूप से आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होगा, संविधान के कौन-से अनुच्छेद में उल्लेखित है?
(a) अनुच्छेद-55
(b) अनुच्छेद-56
(c) अनुच्छेद-57
(d) अनुच्छेद-59

Q. द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद की शपथ भारत के किस मुख्य न्यायाधीश द्वारा दिलाई गई?
(a) रंजन गोगोई
(b) एन.वी. रमणा
(c) उदय उमेश ललित
(d) धनंजय यशवंत चंद्रचूड़

Q. भारत के राष्ट्रपति के लिए पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता उल्लिखित है-
(a) संविधान के अनुच्छेद-55 – निर्वाचन प्रक्रिया
(b) संविधान के अनुच्छेद-56 – कार्यकाल
(c) संविधान के अनुच्छेद-57
(d) संविधान के अनुच्छेद-58 – योग्यता

Q. भारत के संविधान की प्रस्तावना की कौन-सी विशेषता ‘निर्वाचित राष्ट्रपति’ द्वारा प्रकट होती है?
(a) संप्रभु
(b) सेक्युलर
(c) गणतंत्र
(d) समाजवादी

Q. निम्नलिखित में से भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे जिनकी कार्यकाल के दौरान मृत्यु हुई?
(a) वी.वी. गिरी
(b) डॉ. राधाकृष्णन
(c) डॉ. जाकिर हुसैन (1969)
(d) फखरुद्दीन अली अहमद (1977)

Q. राष्ट्रपति की वीटो शक्ति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. आत्मान्तिक वीटो शक्ति का प्रयोग संसद द्वारा पारित विधेयक एक गैर-सरकारी विधेयक या निजी विधेयक हो तब किया जाता है।
  2. राष्ट्रपति द्वारा धन विधेयक के संबंध में निलंबनकारी वीटो शक्ति का प्रयोग किया जाता है।
  3. पॉकेट वीटो का सर्वप्रथम प्रयोग ज्ञानी जैल सिंह द्वारा किया गया।
    (a) 1 और 2
    (b) 1 और 3
    (c) 1, 2 और 3
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. संविधान के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा दिए गए त्याग-पत्र की सूचना उप-राष्ट्रपति द्वारा तुरन्त दी जाएगी-
(a) प्रधानमंत्री को
(b) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को
(c) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को
(d) लोकसभा स्पीकर को

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) क्षमा : दोष सिद्ध व्यक्ति के दण्ड को पूर्णरूप से क्षमा करना।
(b) विराम : दण्डादेश का अस्थायी रूप से निलंबन करना।
(c) परिहार : दण्ड की प्रकृति में परिवर्तन किए बिना दण्ड की मात्रा को कम करना।
(d) लघुकरण : दण्ड की प्रकृति में परिवर्तन करते हुए उसे कम करना।

Similar Posts