1000 संविधान सवाल और जवाब

Q. 26 नवम्बर, 1949 को संविधान के कुल कितने अनुच्छेद लागू हो गए थे?
(a) 15
(b) 16
(c) 394
(d) 395
Q. संविधान सभा की राष्ट्रीय ध्वज समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(b) पंडित गोविंद मालवीय
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Q. पाण्डुलिपि समिति का गठन कब किया गया?
(a) 11 दिसम्बर, 1946
(b) 22 जनवरी, 1947
(c) 29 अगस्त, 1947
(d) 30 अगस्त, 1947
Q. निम्नलिखित में से मसौदा समिति का सदस्य नहीं था?
(a) मोहम्मद सादुल्ला
(b) गोपालस्वामी आयंगर
(c) डॉ. टी. कृष्णामाचारी
(d) के. एम. मुंशी
Q. ‘We the people of India’ पुस्तक के लेखक हैं?
(a) पं. जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) नानी पालकीवाला
Q. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान की प्रस्तावना में संशोधन की शक्ति निहित है?
(a) जनता
(b) संसद
(c) विधानमण्डल
(d) उपयुक्त सभी
Q. भारत के संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार का न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व का उसी क्रम में उल्लेख किया गया है?
(a) 3, 5, 2, 1
(b) 1, 3, 5, 2
(c) 5, 2, 1, 3
(d) 5, 2, 3, 1
Q. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है?
(a) एक सार्वभौम, प्रजातांत्रिक, गणतंत्र
(b) एक समाजवादी, प्रजातांत्रिक, गणतंत्र
(c) एक सार्वभौम, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-से शब्द 42वें संवैधानिक संशोधन द्वारा प्रस्तावना में जोड़े गए हैं?
- समाजवाद
- ग्राम स्वराज
- पंथनिरपेक्षता
- संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न
(a) 1, 2, 3
(b) 1 एवं 3
(c) 1, 2, 4
(d) 2, 3, 4
Q. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन के तहत जोड़ा गया?
(a) 42वां संशोधन
(b) 44वां संशोधन
(c) 46वां संशोधन
(d) 74वां संशोधन
Q. संविधान की उद्देशिका के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें और दिए गए कूट की सहायता से बताइए इनमें से कौन सही हैं?
- पंडित नेहरू द्वारा प्रस्तुत “ऑब्जेक्टिव प्रस्ताव” अंततः उद्देशिका बना।
- इसकी प्रकृति न्यायायोग्य (Justiciable) नहीं है।
- इसका संशोधन नहीं किया जा सकता।
- संविधान के विशेष प्रावधानों को यह रद्द (Override) नहीं कर सकता।
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
Q. 26 नवम्बर, 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कौन-से शब्द सम्मिलित नहीं थे?
- समाजवादी
- पंथनिरपेक्ष
- अखंडता
- गणराज्य
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 3 और 4
Q. सभी व्यक्ति पूर्णत: और समान रूप से मानव हैं – यह सिद्धांत जाना जाता है?
(a) सार्वभौमिकता
(b) समानतावाद
(c) समाजवाद
(d) अंतः क्रियावाद
Q. भारत के संदर्भ में निम्न में से कौन ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द का सही भाव व्यक्त करता है?
(a) भारत में अनेक धर्म हैं
(b) भारतीयों को धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है
(c) धार्मिकता व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर है
(d) भारत में राज्य का कोई धर्म नहीं है
Q. किस वाद के फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वप्रथम घोषित किया कि ‘‘प्रस्तावना संविधान का हिस्सा नहीं है’’?
(a) बेरुबारी वाद (1960)
(b) सज्जन सिंह
(c) गोलकनाथ
(d) केशवानंद भारती