भारतीय संविधान MCQ Online Test

1600 + MCQ on Indian Polity in Hindi with Answers

Q. निम्न में से कौन भारतीय संविधान की प्रारूपण समिति के सदस्य नहीं थे?
(a) गोपालस्वामी आयंगर
(b) अल्लादी कृष्णस्वामी
(c) बी. आर. अंबेडकर
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Q. संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था?
(a) सचिंदानंद सिन्हा
(b) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) आचार्य जे. बी. कृपलानी

Q. संविधान की प्रारूप (मसौदा) समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा?
(a) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(b) बी. एन. राव
(c) महात्मा गांधी
(d) जवाहरलाल नेहरू

Q. निम्नलिखित में से कौन प्रारूप (मसौदा) समिति का सदस्य नहीं था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) मो. सद्दल्लाह
(c) के. एम. मुंशी
(d) गोपालस्वामी आयंगर

Q. भारतीय संविधान सभा की राज्य शक्तियाँ समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सरदार पटेल
(b) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(c) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू

Q. भारतीय संविधान को अपनाया गया —
(a) संविधान सभा द्वारा
(b) गवर्नर जनरल द्वारा
(c) ब्रिटिश संसद द्वारा
(d) भारतीय संसद द्वारा

Q. वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो एक स्वायत्त संविधान का निर्माण करेगी?
(a) क्रिप्स योजना
(b) वेवल योजना
(c) कैबिनेट मिशन योजना
(d) माउंटबेटन योजना

Q. भारत की संविधान सभा का गठन करने का आधार क्या था?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रस्ताव
(b) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946
(c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(d) भारतीय डोमिनियन के प्रांतों / रियासतों का संधि

Q. संविधान निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा?
(a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
(b) 2 वर्ष 11 माह 14 दिन
(c) 2 वर्ष 11 माह 23 दिन
(d) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन

Q. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ थीं?
(a) 375 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियाँ
(b) 387 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियाँ
(c) 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियाँ
(d) 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियाँ

Q. संविधान सभा अंतिम रूप से किस दिन अंतिम बार मिली थी?
(a) 26 नवम्बर, 1949
(b) 5 दिसम्बर, 1949
(c) 24 जनवरी, 1950
(d) 25 जनवरी, 1950

Q. भारतीय संविधान का प्रारूप संविधान सभा द्वारा कब पारित किया गया था?
(a) 22 जून, 1946
(b) 22 जनवरी, 1947
(c) 20 जनवरी, 1947
(d) 26 जुलाई, 1946

Q. कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कुल कितने सदस्य होने थे?
(a) 389
(b) 409
(c) 429
(d) 505

Q. भारतीय संविधान सभा की स्थापना कब हुई थी?
(a) 10 जून, 1946
(b) 9 दिसम्बर, 1946
(c) 26 नवम्बर, 1949
(d) 26 दिसम्बर, 1949

Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

  1. डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान सभा में उद्देश प्रस्ताव के तुरंत पारित करने का विरोध किया था।
  2. वर्तमान संविधान की प्रस्तावना, उद्देश प्रस्ताव पर आधारित है।
    (a) केवल 1 सही
    (b) केवल 2 सही
    (c) 1 व 2 दोनों सही
    (d) 1 व 2 दोनों गलत

Similar Posts