राजस्थान जनजाति प्रश्नोत्तरी Rajasthan Ki Janjati Questions
Q. राजस्थान राज्य में सहरिया जनजाति की सर्वाधिक संख्या किस जिले में है
【a】 सीकर
【b】 बारां
【c】पाली
【d】 सिरोही
Q. निम्न में से कौन सी जनजाति ऐसी है जो कि मकान बनाकर नहीं रहती
【a】 डामोर
【b】 सहरिया
【c】 गाडिया लुहार
【d】 सांसी
Q. राजस्थान राज्य में शरीर पर चित्र गुदवाने की प्रथा प्रचलित है। यह प्रथा किस जाति में सर्वाधिक लोकप्रिय है
【a】 गरासिया
【b】 कालबेलिया
【c】 सहरिया
【d】भील
Q. मीणा का अर्थ है
【a】 मछली
【b】 मछुआरे
【c】 वनवासी
【d】 वनरक्षक
Q. दक्षिणी राजस्थान की गाने बजाने वाली जनजाति है
【a】 सहरिया जनजाति
【b】 मीणा जनजाति
【c】 डामोर जनजाति
【d】गरासिया जनजाति
Q. राजस्थान राज्य में डामोर जन जाति का मुख्य भोजन है
【a】 चावल, गेहूँ
【b】गेहूँ, बाजरा
【c】ज्वार, चावल
【d】 चावल, मक्का
Q. राजस्थान राज्य में सहरिया जाति के लोग अपने मकानों का निर्माण करते हैं
【a】 ईंट
【b】 पत्थर
【c】 मिट्टी
【d】 लकड़ी और मिट्टी
Q. सांसी जन जाति की सर्वाधिक जन संख्या राजस्थान के किस जिले में निवास करती है
【a】 भरतपुर
【b】सवाई माधोपुर
【c】 पाली
【d】 कोटा
Q. मैदानी भागों में भील जन जाति द्वारा वन काटकर की जाने वाली कृषि को कहते हैं
【a】 झूमिंग
【b】 वालरा
【c】 दजिया
【d】 चिमाता
Q. भील लोगों में निम्न में से कौन सी परिवार प्रथा का प्रचलन है
【a】 एकाकी परिवार
【b】वंशज संयुक्त परिवार
【c】 संयुक्त परिवार
【d】इनमें से कोई नहीं