राजस्थान अपवाह तंत्र प्रश्नोत्तरी Rajasthan Rivers Important Questions
Q. राजस्थान में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की शुरुआत कब की गई?
【a】 12 जनवरी 2017
【b】 27 जनवरी 2016
【c】 21 जनवरी 2016
【d】 22 जनवरी 2017
Q. श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की शुरुआत राजस्थान के किस जिले से प्रारंभ हुई?
【a】 बांसवाड़ा
【b】 प्रतापगढ़
【c】 डूंगरपुर
【d】 झालावाड़
Q. जल संसाधन की सुरक्षित श्रेणी में निम्न में से कौनसा जिला सम्मिलित नहीं है?
【a】 बांसवाड़ा
【b】 गंगानगर
【c】 हनुमानगढ़
【d】 बीकानेर
Q.राजस्थान भूमिगत जल बोर्ड की स्थापना कब की गई?
【a】 1949
【b】 1950
【c】 1951
【d】 1952
Q. राजस्थान का कौनसा संभाग है जो अपवाह तंत्र का अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली नदियों का अंश है?
【a】 कोटा संभाग
【b】 जोधपुर संभाग
【c】 उदयपुर संभाग
【d】 जयपुर संभाग
Q.राजस्थान में आंतरिक प्रवाह की नदियों का कितना प्रतिशत क्षेत्र विस्तृत है?
【a】 61.03%
【b】60.50%
【c】 62.33%
【d】64.47%
Q.राजस्थान का कुल प्रवाह क्षेत्र का कितना प्रतिशत प्रवाह क्रम अरब सागर से संबंधित है?
【a】 12%
【b】20%
【c】 16%
【d】21%
Q. कामधेनु के नाम से राजस्थान की कौनसी नदी जानी जाती है?
【a】 लूनी नदी
【b】 चंबल नदी
【c】 माही नदी
【d】 बनास नदी
Q. चंबल नदी राजस्थान के किस जिले में प्रवेश करती है?
【a】 चितौड़गढ़
【b】 कोटा
【c】 बूंदी
【d】 बांसवाड़ा
Q. चंबल नदी राजस्थान के निम्न में से किस जिले में नहीं बहती है?
【a】 कोटा
【b】 बूंदी
【c】 बांरा
【d】 धौलपुर