Rajasthan भूगोल के 1000 प्रश्न

Q. जाखम बाँध का शिलान्यास किनके द्वारा किया गया?
(a) जगन्नाथ पहाड़िया
(b) बख्तुल्लाह खान
(c) हरिदेव जोशी
(d) मोहन लाल सुखाड़िया
Q. नर्मदा परियोजना से किन जिलों में पानी प्राप्त हो रहा है?
(a) सांचौर-बाड़मेर
(b) बीकानेर-गंगानगर
(c) जोधपुर-जैसलमेर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q. सोम, कमला, अंबा सिंचाई परियोजना निम्न में से किस जिले में है?
(a) बाँसवाड़ा
(b) उदयपुर
(c) चित्तौड़
(d) डूंगरपुर
Q. गंगा नहर का निर्माण किस वर्ष किया गया?
(a) 1927 में
(b) 1944 में
(c) 1932 में
(d) 1930 में
Q. नेई परियोजना का निर्माण उदयपुर जिले की किस तहसील में कराया गया?
(a) गिरवा
(b) कोटड़ा
(c) झाड़ोल
(d) सराड़ा
Q. पन्नालाल बागला लिफ्ट कैनाल से प्रमुखतः कौनसे जिलों को जलापूर्ति की जाएगी?
(a) नागौर व सीकर
(b) सीकर व बीकानेर
(c) बीकानेर व नागौर
(d) बीकानेर व हनुमानगढ़
Q. जैसलमेर में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा विकसित मौलिक पारंपरिक वर्षा जल संचयन पद्धति का नाम क्या है?
(a) बावड़ी
(b) कुएं
(c) टंकी
(d) खडीन
Q. इंदिरा गांधी नहर परियोजना राजस्थान के किस क्षेत्र को सिंचाई और पीने का पानी प्रदान करती है?
(a) पश्चिमी क्षेत्र
(b) पूर्वी क्षेत्र
(c) उत्तरी क्षेत्र
(d) दक्षिणी क्षेत्र
Q. इंदिरा गांधी नहर का अंतिम छोर कौनसा है?
(a) लूणकरसर
(b) पोकरण
(c) जैसलमेर
(d) गडरारोड (बाड़मेर)
Q. बीसलपुर परियोजना का सम्बन्ध किस नदी से है?
(a) व्यास
(b) जाखम
(c) चंबल
(d) बनास
Q. माही बजाज सागर परियोजना संयुक्त उपक्रम है?
(a) उत्तरप्रदेश व राजस्थान
(b) पंजाब व राजस्थान
(c) गुजरात व राजस्थान
(d) मध्यप्रदेश व राजस्थान
Q. राजस्थान में सर्वाधिक सिंचाई की जाती है?
(a) तालाबों द्वारा –1%
(b) नहरों द्वारा –30%
(c) कुओं व नलकूपों द्वारा –48.72%
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. बैथली लघु सिंचाई परियोजना अवस्थित है?
(a) झालावाड़
(b) बांसवाड़ा
(c) चित्तौड़गढ़
(d) कोटा
Q. भाखड़ा नांगल परियोजना में नांगल बाँध कौनसी नदी पर बनाया गया है?
(a) भागीरथी नदी
(b) चिनाब नदी
(c) सतलज नदी
(d) पार्वती नदी
Q. राजस्थान के किस जिले में भाखड़ा नांगल बाँध से सबसे अधिक सिंचाई होती है?
(a) गंगानगर
(b) चूरू
(c) बीकानेर
(d) हनुमानगढ़
Q. गुड़गाँव नहर परियोजना द्वारा लाभान्वित राज्य का जिला है?
(a) जालौर
(b) अलवर
(c) सीकर
(d) भरतपुर
Q. पन्नालाल बसुपाल केनाल के जल का स्रोत है?
(a) जवाई बाँध
(b) राणाप्रताप बाँध
(c) किछियाख बाँध
(d) हरिके बैराज बाँध
Q. राणा प्रताप सागर बाँध कौनसी नदी पर बना है?
(a) बनास
(b) कोठारी
(c) चंबल
(d) वेत्रध
Q. किस परियोजना के तहत जवाहर सागर बाँध का निर्माण करवाया गया है?
(a) माही नहर परियोजना
(b) गांधी सागर परियोजना
(c) इंदिरा गांधी नहर परियोजना
(d) चंबल परियोजना
Q. जाखम बाँध किस जगह स्थित है?
(a) शेरगढ़ अभयारण्य
(b) भैंसरोड़गढ़ अभयारण्य
(c) बस्ती अभयारण्य
(d) सीतामाता अभयारण्य
Q. इंदिरा गांधी नहर का पुराना नाम क्या था?
(a) गंग नहर
(b) भाखड़ा नहर
(c) राजस्थान नहर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्न जोड़ों में से कौन सा एक सही नहीं है?
(a) सावन भादो परियोजना – कोटा
(b) चोली सिंचाई परियोजना – बूँदी
(c) भीमसागर परियोजना – झालावाड़
(d) परवन लिफ्ट परियोजना – बारा
Q. कौन से जिले में पंचाना बाँध स्थित है?
(a) करौली
(b) भरतपुर
(c) अलवर
(d) दौसा
Q. राजस्थान नहर के योजनाकार थे?
(a) मोहनलाल सुखाड़िया
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) गंगासिंह
(d) कंवरसेन
Q. सांभर तथा बाड़मेर जिलों तक पानी पहुँचाने के लिए किस परियोजना का निर्माण किया गया?
(a) नर्मदा नहर परियोजना
(b) चंबल नहर परियोजना
(c) माही बाँध परियोजना
(d) बीसलपुर बाँध परियोजना
Q. माही परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त योजना है?
(a) राजस्थान तथा गुजरात
(b) राजस्थान तथा हरियाणा
(c) राजस्थान तथा पंजाब
(d) राजस्थान तथा मध्यप्रदेश
Q. जनजातीय क्षेत्रों के लिए निम्न में से कौनसी सिंचाई परियोजना सबसे अधिक लाभदायक है?
(a) जाखम
(b) बीसलपुर
(c) पांचना
(d) चोली
Q. राजस्थान का वह जिला जिसमें जवाई बांध स्थित है?
(a) जैसलमेर
(b) जयपुर
(c) पाली
(d) जोधपुर
Q. जसवंत सागर, हेमावास बांध, जवाई बांध एवं सरदार समंद बांध किस नदी बेसिन में आते हैं?
(a) लूनी
(b) बनास
(c) जवाई
(d) माही
Q. जल शक्ति अभियान कब प्रारंभ हुआ?
(a) 1 जुलाई, 2019
(b) 2 अगस्त, 2019
(c) 2 जनवरी, 2020
(d) 17 अक्टूबर, 2019