राजस्थान की जलवायु से संबंधित प्रश्न | Rajasthan Ke Jalvayu Online Test
Q1. निम्नलिखित में से कौनसी समवर्षा रेखा राजस्थान को जलवायु की दृष्टि से दो भागो में बांटती है?
(a) 25 सेमी समवर्षा रेखा
(b) 50 सेमी समवर्षा रेखा
(c) 57 सेमी समवर्षा रेखा
(d) 100 सेमी समवर्षा रेखा
Q2. राजस्थान का कौनसा क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ही मानसून से अधिक वर्षा प्राप्त करता है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) पूर्वी
(c) पश्चिमी
(d) उत्तरी
Q3. प्राकृतिक वनस्पति के विवरण को प्रभावित करने वाला सबसे सशक्त कारक निम्नलिखित में से कौनसा है?
(a) जैविक कारक
(b) धरातलीय स्वरुप
(c) जलवायु
(d) मृदा
Q4. निम्न में से कौनसा जिला उप आर्द्र जलवायु प्रदेश के अंतर्गत नहीं आता?
(a) टोंक
((b) जोधपुर
(c) भीलवाड़ा
(d) कोटा
Q5. राज्यों में तालाबों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई किस जिले में होती है?
(a) पाली
(b) उदयपुर
(c) डूंगरपुर
(d) भीलवाड़ा
Q6. राजस्थान का तापमान, शीतकाल में कितना रहता है?
(a) 12-17 C
(b) 9-14 C
(c) 21 -25 C
(d) 28-30 C
Q7. पूर्व दिशा से राजस्थान में चलने वाली हवा को क्या कहा जाता है
(a) पुरवाई
(b) लू
(c) पछुआ
(d) पश्चिमी विक्षोभ
Q8. कोपेन के ज़लवायु वर्गीकरण के अनुसार झुंझुनू जिले की जलवायु किस कोटि में रखी जा सकती है-
(a) Aw
(b) Bshw-
(c) Bwhw
(d) Cwg
Q9. राजस्थान के किस क्षेत्र में तापान्तर सर्वाधिक होता है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिणी-पूर्वी
(c) दक्षिणी
(d) पश्चिमी
Q10. ——से आने वाली हवाएं शुष्क और गर्म होती है जो राजस्थान के वातावरण को अधिक गर्म कर देती है?
(a) पश्चिम
(b) पूर्व
(c) दक्षिण
(d) उत्तेर
Q11. राज्य में मावठ होती है?
(a) अरब सागरीय मानसून
(b) बंगाल की खाड़ी मानसून
(c) हिन्द महासागरीय मानसून
(d) भूमध्य सागरीय मानसून
Q12. Bwhw प्रदेश में जिले आते है?
(a) जैसलमेर-बीकानेर-हनुमानगढ़
(b) उदयपुर-डूंगरपुर-करौली
(e) अजमेर- धौलपुर – करौली
(d) जोधपुर-पाली-जालौर
Q13. कोपेन के अनुसार राजस्थान के जलवायु प्रदेश है?
(a) Aw–
(b) BShw-
(c) BWhw-
(d) ये सभी
Q14. सूर्य के उत्तरायण होने पर-
(a) तापमान में वृद्धि होती है।
(b) वायुदाब में कमी होती है
(c) तापमान में कमी होती है
(d) A व B दोनों
Q15. राज्य में वर्षा की मात्रा घटती है-
(a) दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पश्चिम
Q17. राजस्थान की वह कौनसी पर्वत श्रृंखला है जो उसे उत्तर-पश्चिमी एवं दक्षिणी-पूर्वी भाग में विभक्त करती है?
(a) मेवाड़ पहाड़िया
(b) अलवर पहाड़िया
(c) अरावली पर्वत श्रृंखला
(d) आबू पर्वत श्रेणी
Q18 मानसून सब्द किस भाषा के शब्द से बना है?
(a) अंग्रेजी
(b) जर्मन
(c) अरबी
(d) फ़ारसी
Q19. राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है?
(a) राजसमंद
(b) नक्की
(c) जयसमंद
(d) कायलाना
Q20. नक्की झील कहा स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) कोलायत
(c) माउंट आबू
(d) देलवाड़ा