राजस्थान की जलवायु से संबंधित प्रश्न | Rajasthan Ke Jalvayu Online Test

YOUR EXISTING AD GOES HERE

राजस्थान की जलवायु से संबंधित प्रश्न | Rajasthan Ke Jalvayu Online Test here rajasthan gk mock test contains 10 questions from rajasthan genera knowledge. This online test of rajasthan gk quiz is based on 20000 rajasthan history, geography, culture, rivers, lakes and devi devta and historical persons Competition based gk quiz in hindi is helpful for all students preparing for Competition conducted for exams government jobs.

राजस्थान जलवायु प्रश्नोत्तरी 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये यहां हम आप को राजस्थान सामान्य ज्ञान के बहुत उपयोगी और पिछले परीक्षा पेपरों में आये हुये प्रश्न हिंदी में उपलभ्द करा रहे है।

Q.पश्चिमी राजस्थान में न्यून वर्षा के लिए उत्तरदायी मूल अंशदायी कारण क्या है?

[A] अरावली पर्वत श्रेणी की दिशा स्थिति
[ B]वृष्टि छाया प्रदेश में क्षेत्र की अवस्थिति
[C] अति उष्ण स्थल-खण्ड पर दक्षिण-पूर्वी आर्द्रतावाही हवाओं का आकस्मिक प्रवेश
[D]भारतीय मानसून का प्रक्रियातंत्र

[A]अरावली पर्वत श्रेणी की दिशा स्थिति

Q.बनास बेसिन में कौन-सी मृदा का विस्तार पाया जाता है?

[ A]लाल लोमी
[ B]लाल मृदा
[C] रेतीली बलुई मृदा
[D] लाल पीली मृदा

[D]लाल पीली मृदा

 Q.जिलों का वह युग्म कौनसा है, जिनमें वर्षा की परिवर्तनशीलता सर्वाधिक है?

  [A] डूंगरपुर-उदयपुर
  [B]अलवर-भरतपुर
  [C]बाड़मेर-जैसलमेर
  [D]टोंक-अजमेर

[C]बाड़मेर-जैसलमेर

 Q.राजस्थान में भारतीय मौसम विभाग की वेधशाला कहाँ स्थित है?

 [A] उदयपुर
 [B]जोधपुर
 [C]जयपुर
 [D]बीकानेर

[C]जयपुर

Q.क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि – जलवायु खण्ड कौनसा है?

  [A] सिंचित उत्तर-पश्चिमी मैदानी खण्ड
  [B]बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदानी खण्ड
  [C]शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड
  [D]आर्द्र दक्षिणी मैदानी खण्ड

[C]शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड

Q.पूर्वी राजस्थान की जलवायु है?

[A] उपआर्द्र
[B]शुष्क
[C]आर्द्र
[D]उष्ण

[A]उपआर्द्र

Q. गर्मियों में माउन्ट आबू का तापमान, राजस्थान के अन्य स्थानों की तुलना में कम रहता है, क्योंकि-

  [A]माउन्ट आबू पर वायुमण्डलीय दबाव कम है।
  [B]राजस्थान में माउन्ट आबू की समुद्र तट से दूरी सर्वाधिक है। |
  [C]माउन्ट आबू में मानसूनी हवाओं का प्रभाव अधिक रहता है।
  [ D]माउन्ट आबू उच्चतर ऊँचाई पर अवस्थित है।

[D]माउन्ट आबू उच्चतर ऊँचाई पर अवस्थित है।

Q.राजस्थान में मावठ सम्बन्धित है ?

   [A]पश्चिमी विक्षोभों से
   [B]दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से
   [C]उत्तरी-पूर्वी मानसून से
   [D]बंगाल की खाड़ी के चक्रवातों से

[A]पश्चिमी विक्षोभों से

 Q.निम्न में से राजस्थान के किस जिले में ‘बांका पट्टी’ पेटी फैली हुई है?

  [A]चुरू
  [B]सीकर
  [C]भीलवाड़ा
  [ D]नागौर

[D]नागौर

Q.अति आर्द्र जलवायु प्रदेश के अंतर्गत कौनसे जिले आते है?

  [A]अलवर, जयपुर
  [B]भरतपुर, धौलपुर
  [C] झालावाड़, बाँसवाड़ा
  [D]बूंदी, सिरोही

[C]झालावाड़, बाँसवाड़ा

राजस्थान जलवायु प्रश्नोत्तरी , Raj Gk Short Trick in Hindi, Rajasthan Gk in Hindi, Rajasthan Gk Quiz, Rajasthan Gk in Hindi Question, Rajasthan History Questions And Answer Topic Wise, Rajasthan History in Hindi, Rajasthan Gk Test, 

Rajasthan Quiz Current, Raj Gk in Hindi Objective, Rajasthan Ka Gk, राजस्थान भूगोल प्रश्न, Rajasthan Gk in Hindi Online Test, Gk Rajasthan in Hindi, 

Rajasthan General Knowledge Topics, Rajasthan Gk & History Topics Wise Questions for Rpsc, Rsmssb and Other Rajasthan Competitive Exams,Geography of Rajasthan in Hindi आदि कवर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button