राजस्थान अपवाह तंत्र प्रश्नोत्तरी – Rajasthan ka Apwah Tantra Questions

Q.चंबल नदी के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है?

【a】 राज्य में सर्वाधिक बीहड़ इसी नदी क्षेत्र में स्थित है
【b】 राज्य में सतही जल की सर्वाधिक मात्रा चंबल नदी में उपलब्ध है
【c】 चंबल नदी पर कोटा में राणा प्रताप सागर बांध बनाया गया है
【d】 वर्तमान में चंबल नदी क्षेत्र में कंदरा सुधार कार्यक्रम की प्रधानता है

【c】 चंबल नदी पर कोटा में राणा प्रताप सागर बांध बनाया गया है

Q. राजस्थान की कौन सी नदी उत्खात स्थलाकृति के लिए जानी जाती है?

【a】 माही नदी
【b】 बनास नदी
【c】 चंबल नदी
【d】 लूनी नदी

【c】 चंबल नदी

Q. चंबल की सहायक नदी कुन्नू राजस्थान के किस जिले की सीमा पर चंबल नदी में मिलती है?

【a】 धौलपुर
【b】 करौली
【c】 सवाई माधोपुर
【d】 भरतपुर

【b】 करौली

Q.खमनौर की पहाड़ियों से राजस्थान की कौन सी नदी निकलती है?

【a】 बाणगंगा नदी
【b】 कोठारी नदी
【c】 बनास नदी
【d】 मोरेल नदी

【c】 बनास नदी

Q. गंभीरी कोठारी खारी मेनाल नदियां निम्न में से किस की सहायक नदियां है?

【a】 माही नदी
【b】 चंबल नदी
【c】 बनास नदी
【d】 लूनी नदी

【c】 बनास नदी

Q. बीगोद और मांडलगढ़ के मध्य स्थित त्रिवेणी संगम में निम्न में से कौन सी नदी नहीं है?

【a】 कोठारी नदी
【b】 बनास नदी
【c】 बेड़च नदी
【d】 मेनाल नदी

【a】 कोठारी नदी

Q. मेजा बांध निम्न में से किस नदी पर स्थित है?

【a】 माही नदी
【b】 बनास नदी
【c】 बाणगंगा नदी
【d】 कोठारी नदी

【d】 कोठारी नदी

Q. मोरेल बांध राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

【a】 भीलवाड़ा
【b】 बांसवाड़ा
【c】 भरतपुर
【d】 सवाई माधोपुर

【d】 सवाई माधोपुर

Q. बनास नदी क्रम की कौन सी नदी है राजस्थान व उत्तर प्रदेश की सीमा बनाती है?

【a】 कोठारी नदी
【b】 बाणगंगा नदी
【c】 मेज नदी
【d】 गंभीरी नदी

【b】 बाणगंगा नदी

Q.पश्चिमी राजस्थान की कौन सी नदी है जो पूर्णतया बरसाती नदी है?

【a】 माही नदी
【b】 साबरमती नदी
【c】 लूनी नदी
【d】 बनास नदी

【c】 लूनी नदी

Similar Posts