राजस्थान इतिहास टेस्ट Rajasthan History Test Series

Q. जोधपुर महाराजा हनवंत सिंह ने अधिमिलन पत्र (विलय पत्र) पर कब हस्ताक्षर किए?
(A) 14 अगस्त, 1947
(B) 12 अगस्त, 1947
(C) 9 अगस्त, 1947
(D) 6 अगस्त, 1947
(E) अनुसूचित प्रश्न
Q. निम्न में से कौन-सा युद्ध राणा सांगा से सम्बंधित नहीं है?
(A) खानवा का युद्ध
(B) बाड़ी का युद्ध
(C) खातोली का युद्ध
(D) सोहावट का युद्ध
(E) अनुसूचित प्रश्न
Q. 21 फरवरी, 1915 को राजस्थान में सशस्त्र क्रांति की शुरुआत करने का उत्तरदायित्व निम्न में से किस क्रांतिकारी ने लिया?
(A) राम बिहारी बोस
(B) गोपाल सिंह खावा
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) भगत सिंह
(E) अनुसूचित प्रश्न
Q. राजस्थान के राजाओं में वह कौन सा शासक था, जो अपनी सेना के साथ 1857 के संग्राम में अंग्रेजों की सहायता हेतु राज्य से बाहर गया?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर
(E) अनुसूचित प्रश्न
Q. 1468 ईस्वी में मेवाड़ के इतिहास में निम्न में से कौन-सी महत्वपूर्ण घटना हुई?
(A) कुम्भा के पुत्र राममल का मेवाड़ की गद्दी पर बैठना।
(B) कुम्भा द्वारा कुम्भलगढ़ दुर्ग का निर्माण।
(C) राणा कुम्भा की हत्या उनके पुत्र उदा द्वारा करना।
(D) राणा राममल के पुत्र उदयसिंह का जन्म।
(E) अनुसूचित प्रश्न
Q. 8वीं से 12वीं सदी के समाज में राजस्थान में प्रचलित अधिकारी ‘अक्षमपत्रिक’ का सम्बन्ध किससे था?
(A) कृषि कार्य पर नजर रखने वाला अधिकारी
(B) राज्य व आय-व्यय का ब्यौरा रखने वाला अधिकारी
(C) राजकीय और आभूषणों का ध्यान रखने वाला अधिकारी
(D) विदेश नीति से सम्बन्धित अधिकारी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. जागीरदार राव कृष्ण सिंह ने बिजौलिया में किसी किसान की बेटी की शादी होने पर एक नया कर यानी ₹5 के भुगतान की शुरूआत की। उस नए कर का क्या नाम था?
(A) पार्थी
(B) बिजौरी
(C) बंचौरी
(D) बिजावारी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. राणा सांगा किस युद्ध में मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी-II को बन्दी बनाकर चित्तौड़ ले आए थे?
(A) खातौली का युद्ध
(B) बाड़ी का युद्ध
(C) गागरौन का युद्ध
(D) चंदेरी का युद्ध
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. मिर्जा राजा जयसिंह ने आमेर के शासक के रूप में 1621 ई. से 1677 ई. तक शासन किया, उन्हें निम्न में से किस मुगल सम्राट की सेवा करने का अवसर नहीं मिला?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
Q. चुन्नीलाल व अमृतलाल पायका का सम्बन्ध किस प्रजामण्डल आन्दोलन से मुख्यतः जुड़ा रहा?
(A) बीकानेर प्रजामण्डल आन्दोलन
(B) प्रतापगढ़ प्रजामण्डल आन्दोलन
(C) शाहपुरा प्रजामण्डल आन्दोलन
(D) सिरोही प्रजामण्डल आन्दोलन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. निम्न में से कौन पृथ्वीराज चौहान का दरबारी कवि नहीं था?
(A) चन्दबरदाई
(B) आशाधर
(C) शारंगधर
(D) पन्ना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. वह कौनसा युद्ध है जिसे कर्नल जेम्स टॉड द्वारा ‘मेवाड़ का मेगास्थन’ कहा गया है?
(A) हल्दीघाटी का युद्ध
(B) दिवेर का युद्ध
(C) कुंभलगढ़ का युद्ध
(D) बयाना का युद्ध
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. ‘चलो दिल्ली, मारो फिरंगी’ के नारे किस सैनिक छावनी में लगाए गए थे?
(A) कोटा
(B) एरिनपुरा
(C) नसीराबाद
(D) नीमच
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. ‘बिजौलिया किसान आन्दोलन’ से निम्न में से किस का सम्बन्ध नहीं रहा है?
(A) साधु सीताराम
(B) विजय सिंह पथिक
(C) रामनारायण चौधरी
(D) मोतीलाल तेजावत
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. राजस्थान एकीकरण के प्रथम चरण में गठित ‘मत्स्य संघ’ में सम्मिलित रियासतें थीं किनोन?
(A) भरतपुर, अलवर, धौलपुर व करौली
(B) भरतपुर, अलवर, धौलपुर व कोटा
(C) अलवर, धौलपुर, करौली व कोटा
(D) भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली व कोटा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. अलाउद्दीन खिलजी ने रणथम्भौर पर आक्रमण कब किया?
(A) 1289 ई.
(B) 13Q1 ई.
(C) 13Q5 ई.
(D) 13Q4 ई.
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. राजस्थान के गाँधी किसे कहा जाता है?
(A) गोपाल भाई भाई
(B) भूलाभाई देसाई
(C) माणिक्यलाल वर्मा
(D) अब्दुल गफ्फार खाँ
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. बीजक की पहाड़ी स्थित है?
(A) बैराठ
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) कोटा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Q. तराइन का पहला युद्ध 1191 ई. में हुआ था? यह किनके बीच हुआ था?
(A) मोहम्मद गौरी व गोविन्द राय
(B) मोहम्मद गौरी व पृथ्वीराज तृतीय
(C) मोहम्मद गौरी व पृथ्वीराज प्रथम
(D) मोहम्मद गौरी व पृथ्वीराज द्वितीय
(E) अनुत्तरित प्रश्न