राजस्थान इतिहास के प्रश्न उत्तर 

Rajasthan History Questions Quiz In Hindi

Q. राजस्थान के इतिहास का पिता कहा जाता है?
(A) कर्नल जेम्स टॉड
(B) ओझा जी
(C) अजमेरा दत्त व्यास
(D) मुणीधर नैसर्गिक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. अलाउद्दीन ने किसे जीतकर उसका नाम ‘खिजराबाद’ रखा?
(A) जालौर
(B) चित्तौड़
(C) सिवाना
(D) नागौर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. स्वामी दयानन्द सरस्वती की मृत्यु (निर्वाण) हुई?
(A) कोटा
(B) भीलवाड़ा
(C) बूंदी
(D) अजमेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. वृद्ध राजस्थान के प्रधानमंत्री थे-
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) टीकाराम पालीवाल
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) गोकुललाल असावा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. किसी गाँव के पास पड़ाव डालने पर राज्य की सेना हेतु भोजन के लिए गाँव के लोगों से वसूली की जाने वाली ‘लाग’ कहलाती थी?
(A) बिगोड़ी
(B) खरड़ा
(C) खच्चड़ी लाग
(D) पान चढ़ाई
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. ‘आजादी के दीवाने’ किस स्वतंत्रता सेनानी की रचना है?
(A) गोकुल भाई भाई
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) हरीशंकर गोण
(D) विजय सिंह पथिक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. कर्नल टॉड ने किस ग्रंथ में दस सहस्त्र घोड़ों का बल माना है?
(A) बांसलेव रसौ
(B) बॉल क्रिस्ट रूमणी री
(C) राज विलास
(D) रूठी रानी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. राजस्थान के वह राजा जो 1659 में खजुवा के युद्ध में मुगल सम्राट औरंगजेब के शाही डेरे को लूटता हुआ अपने राज्य वापस आ गया?
(A) मावा जयसिंह
(B) जसवंत सिंह 1
(C) उदयसिंह
(D) गजसिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. 1857 की क्रांति के समय कोटा-महावीर थे –
(A) रामसिंह
(B) मानसिंह
(C) स्वरूपसिंह
(D) भीमसिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. पंडित नयनूराम शर्मा किस प्रजामंडल से सम्बंधित थे?
(A) कोली
(B) अलवर
(C) कोटा / बूंदी
(D) उदयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. अलाउद्दीन खिलजी के चित्तौड़ अभियान के समय वहाँ का शासक था-
(A) राणा साँगा
(B) प्रताप
(C) कुम्भा
(D) रत्नसिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. कान्हदेव कहाँ के शासक थे?
(A) जोधपुर
(B) जालौर
(C) जयपुर
(D) बीकानेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. राजस्थान में ‘किसान आंदोलन’ का जनक कहलाता है-
(A) केसरी सिंह बारहठ
(B) विजयसिंह पथिक
(C) माणिकलाल वर्मा
(D) हरिदेव जोशी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. ‘समय सभा’ की स्थापना गोविन्द गुरु ने की थी। समय सभा का वह अधिवेशन जिसमें अंग्रेजी सेना की गोलाबारी में 15QQ आदिवासी भील-पुरुष घटना स्थल पर मारे गए?
(A) मानगढ़ पहाड़ी अधिवेशन
(B) उदयपुर अधिवेशन
(C) सिरोही अधिवेशन
(D) डूंगरपुर अधिवेशन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. ‘बूंदी किसान आंदोलन’ का नेतृत्व किसने किया था?
(A) पं. नयनूराम
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) जयसिंह ने
(D) गोविन्द गुरु ने
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. अकबर ने 1567 ई. में जब चित्तौड़ पर आक्रमण किया, उस समय शासक थे?
(A) राणा प्रताप
(B) उदयसिंह
(C) अमरसिंह
(D) कर्णसिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. जले हुए खेत के साक्ष्य मिले हैं?
(A) कालीबंगा से
(B) आहड़ से
(C) गणेश्वर से
(D) ऐलाना से
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. ‘मत्स्य संघ’ में शामिल रियासतें थीं?
(A) अलवर
(B) कोली
(C) भरतपुर
(D) ये सभी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Q. जनरल लेक किस किले को जीतने में असफल रहा?
(A) बाला किला
(B) अचलगढ़ किला
(C) लोहारगढ़ किला
(D) जयगढ़ किला
(E) अनुचित प्रश्न

Q. पृथ्वीराज रासो के अनुसार राजपूतों की उत्पत्ति हुई?
(A) अग्निकुंड से
(B) शकाओं से
(C) ब्राह्मणों से
(D) सीथियों से
(E) अनुचित प्रश्न

Q. किस राजपूती शासक की मृत्यु पर मुगल सम्राट औरंगजेब ने कहा कि आज कुफ्र का दरवाजा टूट गया है?
(A) मानसिंह
(B) जयसिंह
(C) जसवंत सिंह
(D) राणा प्रताप
(E) अनुचित प्रश्न

Q. 1857 की क्रांति के समय सिरोही के पॉलिटिकल एजेंट थे?
(A) मोम मेनन
(B) जे.जे. हॉल
(C) इडन
(D) शांसिंह
(E) अनुचित प्रश्न

Q. बंग किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
(A) श्री गंगा नारायण चौधरी
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) गोविंद गुरु
(D) माणिक्यलाल वर्मा
(E) अनुचित प्रश्न

Q. राजस्थान की प्रथम देशी रियासत जहां सर्वप्रथम जनतंत्रीय एवं पूर्ण उत्तरदायी शासन की स्थापना हुई?
(A) शाहपुरा
(B) किशनगढ़
(C) बांसवाड़ा
(D) झालावाड़
(E) अनुचित प्रश्न

Q. मेवाड़ के महाराणाओं को पगड़ी बांधने वाला व्यक्ति कहलाता था?
(A) छाबदार
(B) हलदार
(C) भगवान दास
(D) गरीबदास
(E) अनुचित प्रश्न

Q. आहड़ संस्कृति किस नदी से संबंधित है?
(A) बनास
(B) घाघर
(C) गंगा
(D) चमबल
(E) अनुचित प्रश्न

Q. बीकानेर का वह शासक, जिसे शेरशाह सूरी ने बीकानेर का राज्य दिलाया?
(A) रायसिंह
(B) कल्याणमल
(C) अनूपसिंह
(D) सूरसिंह
(E) अनुचित प्रश्न

Q. बिजोलिया आंदोलन संबंधित था?
(A) किसानों से
(B) आदिवासियों से
(C) व्यापारियों से
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अनुचित प्रश्न

Q. बागोर से पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य मिले हैं, यह स्थित है?
(A) राजसमंद
(B) कोटा
(C) बाड़मेर
(D) भीलवाड़ा
(E) अनुचित प्रश्न

Q. ‘बालाथल’ से आहड़ संस्कृति के अवशेष मिले हैं, यह है?
(A) उदयपुर में
(B) चित्तौड़गढ़ में
(C) राजसमंद में
(D) पाली में
(E) अनुचित प्रश्न

Similar Posts