राजस्थान का सामान्य ज्ञान Quiz Rajasthan Gk Quiz in Hindi

Rajasthan Gk Quiz in Hindi

Q. निम्नलिखित शासकों में अश्वमेघ यज्ञ संपन्न करने वाला शासक था
(1) सवाई जयसिंह
(2) महाराणा साँगा
(3) राव मालदेव
(4) राव चन्द्रसेन

Q. किस किले को जीतने के क्रम में अकबर को जयमल एवं फत्ता के प्रबल प्रतिरोध का सामना करना
पड़ा था?
(1) चित्तौड़
(2) रणथम्भौर
(3) कुम्भलगढ़
(4) मेहरानगढ़

Q. पृथ्वीराज तृतीय और मोहम्मद गौरी के मध्य कितने युद्ध लड़े गये थे?
(1) चार
(2) तीन
(3) दो
(4) एक

Q. झाड़शाही सिक्का कौनसी रिसायत में प्रचलित था?
(1) जोधपुर
(2) कोटा
(3) मेवाड़
(4) जयपुर

Q. हल्दीघाटी के युद्ध में मुगलों और महाराणा के सैनिकों के साथ-साथ दोनों पक्षों के जिन हाथियों ने वीरता दिखाई थी, उनके नाम थे-
(1) चेतक, गजाला, नीला, गजसिंह
(2) लूणा, रामप्रसाद, गजमुक्त, गजराज
(3) सोम, समीर, अक्षयराज, दीन
(4) शक्ति, रामप्रताप, सुमेरू, सोनू

Q. पृथ्वीराज चौहान तृतीय का समकालीन चन्देल शासक था –
(1) परमार्थी देव
(2) जयवर्मा
(3) कीर्तिवर्मा
(4) यशोवर्मा

Q. मध्यकालीन राजस्थान में जब्ती एक प्रणाली थी?
(1) भू- लगान निर्धारण की एक विधि
(2) भूमि के नाप की एक इकाई
(3) जमींदारी क्षेत्र
(4) कर रहित भूमि अनुदान

Q. पृथ्वीराज चौहान तृतीय का समकालीन चालुक्य शासक कौन था?
(1) भीमदेव प्रथम
(2) भीमदेव द्वितीय
(3) जयचन्द
(4) परमारदी

Q. उदयसिंह के साथ चित्तौड़ छोड़ने के पश्चात पन्ना को किस स्थान पर आश्रय प्राप्त हो सका ?
(1) देलवाड़ा
(3) कुंभलगढ़
(2) डूंगरपुर
(4) देवलिया

Q. चित्तौड़गढ़ की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ से मदद माँगी थी?
(1) कर्णवती
(2) पद्मिनी
(3) प्रेमलदेवी
(4) कुंभलदेवी

Q. कौनसा ऐतिहासिक व्यक्ति ‘द साहब’ के नाम से विख्यात है?
(1) माणिक्यलाल वर्मा
(2) हरिभाऊ उपाध्याय
( 3 ) हीरालाल शास्त्री
(4) जयनारायण व्यास

Q. निम्न पंक्ति किसके लिए प्रसिद्ध है?
‘चूंडावत मांगे सैनानी, सर काट दे दियो क्षत्राणी’
(1) सलह कंवर
(2) आनंद कंवर
(3) रूप कंवर
(4) विजय कंवर

Q. रूठी रानी के नाम से इतिहास में प्रसिद्ध है?
(1) पद्मवती
(2) उमादे
(3) कर्मावती
(4) रूपमती

Q. नीमच के विद्रोह की तिथि थी ?
(1) 2 जून
(2) 3 जून
(3) 28 मई
(4) 31 मई

Similar Posts