राजस्थान जीके ऑनलाइन टेस्ट Rajasthan Gk Online Test In Hindi

Rajasthan Gk Online Test In Hindi

Q. अजमेर का संस्थापक कौन था?
(1) वासुदेव
(2) गुवुक
(3) अजयराज
(4) अर्णोराज

Q. महाराणा प्रताप की जन्मस्थली है-
(1) चित्तौड
(2) उदयपुर
(3) हल्दीघाटी
(4) कुंभलगढ़

Q. फरिस्ता के अनुसार अलाउद्दीन खिलजी का जालोर पर द्वितीय आक्रमण किस वर्ष में हुआ?
(1) 1306 ई.
(2) 1308 .
(3) 1310 ई.
(4) 1311 ई.

Q. बीकानेर का कौनसा शासक अकबर और जहाँगीर दोनों की सेवा में रहा?
(1) राव बीका
(2) कल्याणमल
(3) रायसिंह
(4) दलपत

Q. निम्नलिखित में किस मनसबदार को अकबर ने ‘फर्जन्द’ की उपाधि प्रदान की?
(1) भगवानसिंह
(2) भूरसिंह
(3) मालसिंह
(4) मानसिंह

Q. नाथद्वारा में ‘श्री नाथजी’ की मूर्ति निम्न में से किसने स्थापित करवाई थी?
(1) कुम्भा
(2) राज सिंह – I
(3) सुरजन
(4) जय सिंह

Q. ‘अतारकिन का दरवाजा’ राजस्थान के निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) नागौर
(3) अजमेर
(4) जालौर

Q. ‘कुमारपाल’ प्रबन्ध में उल्लेख है कि चित्तौड़ के किले का निर्माण एक मौर्य राजा ने करवाया था, उस राजा का नाम था –
(1) चित्रांगद
(2) समुद्रगुप्त
(3) चित्रगुप्त
(4) दशरथ

Q. सवाई जयसिंह के राजकवि जिसने ‘राम रासा’ की रचना की थी, थे –
(1) रामानन्द
(2) जुगल सरकार
(3) अग्रदास
(4) श्री कृष्ण भट्ट कवि कलानिधि

Q. ‘इजारा’ जाना जाता है –
(1) भूमि मूल्यांकन के लिए
(2) मुद्रा परिवर्तन के लिए
(3) राजस्व की ठेका प्रणाली के लिए
(4) स्वर्ण की खरीद के लिए

Q. छत्रपति शिवाजी को पुरन्दर की सन्धि ( 1665 ई.) करने हेतु विवश करने वाले सेनापति थे –
(1) सवाई जयसिंह
(2) राजा मानसिंह
(3) महाराजा जसवन्तसिंह
(4) मिर्जा राजा जयसिंह

Q. जोधपुर में आर्य समाज की स्थापना किस शासक के शासनकाल में की गई?
(1) महाराजा मानसिंह
(2) महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय
(3) महाराजा तख्तसिंह
(4) महाराजा सरदारसिंह

Q. ओसियाँ में महावीर स्वामी को समर्पित जैन मंदिर का निर्माण किस राजा के काल में हुआ?
(1) वत्सराज प्रतिहार
(2) नागभट्ट प्रथम
(3) देवपाल
(4) त्रिलोचन पाल

Q. ‘मुण्डीयार री ख्यात’ का विषय है
(1) सिरोही के चौहान
(2) बूँदी के हाडा
(3) मेवाड़ के सिसोदिया
(4) मारवाड़ के राठौड़

Q. राजस्थान में 1857 की क्रांति सर्वप्रथम कहाँ हुई थी?
(1) आऊवा
(2) एरनपुरा
(3) नसीराबाद
(4) देवली

Q. जयपुर राज्य के कारखानें का नाम, जहाँ कलाकार चित्र और लघु चित्र बनाते थे
(1) तोषाखाना
(2) सुतरखाना
(3) सूरतखाना
(4) जवाहरखाना

Similar Posts