राजस्थान जीके के प्रश्न उत्तर Rajasthan Gk MCQ Questions in Hindi

Rajasthan Gk MCQ Questions in Hindi

Q. शारदा एक्ट के प्रणेता थे?
(1) अर्जुनलाल सेठी
(2) रायबहादुर हरविलास
(3) गोकुलभाई भट्ट
(4) मोहनलाल सुखाड़िया

Q. राजपूताना की किस रियासत में आजाद मोर्चे की स्थापना हुई?
(1) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) कोटा
(4) बीकानेर

Q. ‘डाकनिया’ प्रथा पर रोक सर्वप्रथम किस राज्य द्वारा लगाई गई थी?
(1) कोटा राज्य
(2) बीकानेर राज्य
(3) उदयपुर राज्य
(4) जोधपुर राज्य

Q. सोलह, बत्तीस और गोल का संबंध किससे हैं?
(1) बीकानेर राज्य में सामन्तों की श्रेणियाँ
(2) जयपुर राज्य में सामन्तों की श्रेणियाँ
(3) मेवाड़ राज्य में सामन्तों की श्रेणियाँ
(4) मारवाड़ राज्य में सामन्तों की श्रेणियाँ

Q. ‘तरुण राजस्थान’ समाचार-पत्र के सम्पादक थे –
(1) जयनारायण व्यास
(2) अर्जुनलाल सेठी
(3) माणिक्यलाल कोठारी
(4) सागरमल

Q. राजस्थान जाट क्षेत्रीय सभा बनाई गई-
(1) 1923 में
(2) 1931 में
(3) 1946 में
(4) 1947 में

Q. राजस्थान में प्रकाशित सर्वप्रथम साप्ताहिक समाचार-पत्र था?
(1) राजस्थान समाचार
(2) सज्जन कीर्ति सुधाकर
(3) तरुण राजस्थान
(4) राजपूताना गजेटियर

Q. सिरोही राज्य प्रजामण्डल का संस्थापक था?
(1) कन्हैयालाल मित्तल
(2) भूपेन्द्र नाथ त्रिवेदी
(3) गोकुल भाई भट्ट
(4) मीठालाल व्यास

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किस अधिवेशन में देशी रियासतों के स्वतंत्रता आंदोलन को अपने अंग के रूप में अपनाया –
(1) अमृतसर
(2) नागपुर
(3) हरिपुरा
(4) लखनऊ

Q. विजयसिंह पथिक का मूल नाम क्या था?
(1) रामदास
(2) मूलशंकर
(3) नरेन्द्र नाथ
(4) भूपसिंह

Q. रूपाजी कृपाजी धाकड़ का संबंध किस किसान आन्दोलन से है?
(1) बीकानेर किसान आन्दोलन
(2) बिजोलिया किसान आन्दोलन
(3) अलवर किसान आन्दोलन
(4) बेगूँ किसान आन्दोलन

Q. मोतीलाल तेजावत का सम्बन्ध था?
(1) बेगूँ किसान आन्दोलन
(2) एकी किसान आन्दोलन
(3) मारवाड़ किसान आन्दोलन
(4) सीकर किसान आन्दोलन

Similar Posts