150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न Rajasthan Gk MCQ

Q. आहड़ सभ्यता स्थित है –
(1) यमुना नदी पर
(2) बनास नदी पर
(3) चम्बल नदी पर
(4) लूणी नदी पर
Q. पोथीखाना संग्रहालय स्थित है?
(1) उदयपुर
(2) जयपुर
(3) जोधपुर
(4) जैसलमेर
Q. जयपुर शहर की स्थापना किसके द्वारा की गयी?
(1) करणसिंह
(2) जयसिंह II
(3) मानसिंह
(4) अनोप सिंह
Q. सवाई जयसिंह ने निम्नलिखित में से किस नगर में वैधशाला का निर्माण नहीं करवाया?
(1) उज्जैन
(2) मथुरा
(3) आगरा
(4) बनारस
Q. निम्न में से कौनसा शासक जालौर के चौहान वंश से संबंधित नहीं था?
(1) वत्सराज
(2) कीर्तिंपाल
(3) समर सिंह
(4) उदयसिंह
Q. महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक हुआ था –
(1) गोगुन्दा
(2) कुम्भलगढ़
(3) उदयपुर
(4) चित्तौड़गढ़
Q. सवाई रामसिंह ने राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्थापना किस वर्ष में की थी?
(1) 1890
(2) 1866
(3) 1859
(4) 1874
Q. दौराई का युद्ध किसके मध्य हुआ था?
(1) अकबर और हेमूं
(2) बाबर और राणा सांगा
(3) शेरशाह और हुमायूँ
(4) औरंगजेब और दारा
Q. अकबर द्वारा महाराणा प्रताप से बातचीत हेतु भेजे गये दूतों का सही क्रम हैं –
(1) जलाल खाँ, मानसिंह, भगवंत दास, टोडरमल
(2) मानसिंह, जलाल खाँ, टोडरमल, भगवंत दास
(3) जलाल खाँ, टोडरमल, मानसिंह, भगवंत दास
(4) टोडरमल, जलाल खाँ, मानसिंह, भगवंत दास
Q. बालाथल सभ्यता स्थित है?
(1) उदयपुर
(2) जयपुर
(3) बीकानेर
(4) जोधपुर
Q. अभिलेखों के आधार पर राजस्थान में 8वीं सदी के मध्य किस देवता की सर्वोच्च रूप से पूजा की जाती थी?
(1) शिव
(2) विष्णु
(3) ब्रह्मा
(4) सूर्य
Q. 1733 ई. में ‘जीज मुहम्मदशाही’ पुस्तक जो नक्षत्रों संबंधी ज्ञान से संबंधित है, के लेखक है?
(1) जोधपुर के दरबार जसवन्त सिंह
(2) आम्बेर के राजा भारमल
(3) जयपुर के सवाई जयसिंह
(4) उदयपुर के अमरसिंह महाराणा
Q. कुशालमाता का भव्य मंदिर जिसका निर्माण महाराणा कुम्भा ने करवाया; स्थित है –
(1) उदयपुर में
(2) कुम्भलगढ़ में
(3) बदनोर में
(4) ओसियाँ में
Q. तालाब – ए – शाही (धौलपुर) का निर्माण जहाँगीर के किस मनसबदार ने करवाया था?
(1) जलाल खाँ
(2) अमीर खाँ
(3) सलेह खाँ
(4) हामीद खाँ
Q. चौहान राजवंश का संस्थापक शासक है –
(1) वासुदेव
(2) अर्णोराज
(3) सोमेश्वर
(4) पृथ्वीराज तृतीय
Q. रणथम्भौर का युद्ध (सन् 1301 ई.) निम्न में से किसके मध्य हुआ था?
(1) मुहम्मद गौरी तथा पृथ्वीराज चौहान
(2) अलाउद्दीन खिलजी तथा हम्मीर
(3) अलाउद्दीन खिलजी तथा राणा रतन सिंह
(4) बाबर तथा राणा सांगा
Q. किस राजपूत राजा ने हरिनाथ, सुन्दरदास एवं जगन्नाथ जैसे विद्वानों को संरक्षण प्रदान किया था?
(1) आमेर के महाराजा मानसिंह
(2) मारवाड़ के चन्द्रसेन
(3) बीकानेर के रायसिंह
(4) मेवाड़ के महाराणा राजसिंह
Q. अजमेर का संस्थापक कौन था?
(1) वासुदेव
(2) गुवुक
(3) अजयराज
(4) अर्णोराज
Q. महाराणा प्रताप की जन्मस्थली है-
(1) चित्तौड़
(2) उदयपुर
(3) हल्दीघाटी
(4) कुंभलगढ़
Q. फरिस्ता के अनुसार अलाउद्दीन खिलजी का जालोर पर द्वितीय आक्रमण किस वर्ष में हुआ?
(1) 1306 .
(2) 1308 .
(3) 1310 .
(4) 1311 .