राजस्थान जीके के 500 क्वेश्चन Rajasthan Gk 500 Questions In Hindi

Rajasthan Gk 500 Questions In Hindi

Q. कितनी रियासतों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना?
(1) 18
(2) 16
(3) 20
(4) 19

Q. रियासतों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए ‘रियासती विभाग’ की स्थापना कब की गई?
(1) 4 जनवरी, 1947 ई.
(2) 10 अक्टूबर, 1946 ई.
(3) 5 जुलाई, 1947 ई.
(4) 31 मार्च, 1948 ई.

Q. 1857 की क्रांतिकारियों की आराध्य देवी थी?
(1) चामुण्डा माता
(2) शुगाली माता
(3) भदाणा माता
(4) करणी माता

Q. 1857 की क्रांति का प्रतीक चिह्न क्या था?
(1) तलवार एवं बंदूक
(2) तिरंगा ध्वज
(3) शुगाली माता की प्रतिमा
(4) कमल का फूल एवं चपाती

Q. जोधपुर राज्य का कौनसा शासक वैष्णव धर्म से प्रभावित था?
(1) जसवंत सिंह I
(2) अजीत सिंह
(3) अभय सिंह
(4) विजय सिंह

Q. गिंगोली युद्ध किन दो रियासतों के मध्य हुआ?
(1) जयपुर – जोधपुर
(2) नागौर – जोधपुर
(3) जोधपुर – मेवाड़
(4) जोधपुर-बीकानेर

Q. बिजौलिया किसान आंदोलन से संबंधित नहीं है?
(1) साधु सीताराम दास
(2) विजयसिंह पथिक
(3) रामनारायण चौधरी
(4) हरिभाऊ उपाध्याय

Q. राजस्थान किसान आंदोलन का अंतिम शहीद किसे कहा जाता है?
(1) रुपाजी कृपाजी धाकड़
(2) हनुमान सिंह, बीरबल सिंह
(3) रूघाराम चौधरी, चुन्नीलाल शर्मा
(4) मदसिंह – पदमसिंह

Q. राज प्रशस्ति के रचयिता थे?
(1) रणछोड़ भट्ट
(2) जैइता जैन
(3) कान्हा व्यास
(4) महेश दास

Q. राजस्थान के किस ग्रंथ की तुलना
बाबरनामा से की जाती है?
(1) मारवाड़ परगना री विगत
(2) नैणसी री ख्यात
(3) वेली किशन रुकमणी री
(4) उपरोक्त सभी

Q. तराईन का द्वितीय युद्ध हुआ-
(1) 1191 ई.
(2) 1192 ई.
(3) 1195 ई.
(4) 1199 ई.

Q. राजस्थान के राजाओं में वह कौनसा शासक था, जो अपनी सेना के साथ 1857 के संग्राम की सहायता हेतु राज्य से बाहर गया ?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) बीकानेर

Q. राव बीका ने बीकानेर साम्राज्य की स्थापना कब की ?
(1) 1465 ई.
(2) 1488 ई.
(3) 1459 ई.
(4) 1495 ई.

Q. राजस्थान के एकीकरण प्रक्रिया के समय मत्स्य संघ की वार्षिक आय कितनी थी?
(1) 290 लाख रुपये
(2) 324 लाख रुपये
(3) 26 लाख रुपये
(4) 184 लाख रुपये

Similar Posts