रेलवे ग्रुप डी ऑनलाइन टेस्ट Railway Group D Free Mock Test in Hindi

Railway Group D Free Mock Test in Hindi

Q. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो दरबार में रहे –
The famous poet Amir Khusrau was at the court of?
(a) अलाउद्दीन खिलजी / Alauddin Khilji
(b) इल्तुतमिश / Iltutmish
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक / Muhammad-bin-Tughlaq
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक / Qutbuddin Aibak

Q. प्रोजेक्ट एलीफेंट (हाथी) को भारत में किस वर्ष से प्रारंभ किया गया था?
In which year was Project Elephant (Hathi) started in India?
(a) 1972
(b) 1973
(c) 1992
(d) 2009

Q. भारत में लोक सेवा आयोग की स्थापना किस अधिनियम के तहत की गई?
Under which act was the Public Service Commission established in India?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम – 1909 / Indian Councils Act – 1909
(b) भारत शासन अधिनियम – 1919 / Government of India Act – 1919
(c) भारत शासन अधिनियम – 1935 / Government of India Act – 1935
(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Q. भारत में सर्वप्रथम जनगणना कौन-से ब्रिटिश वायसराय के काल में हुई थी?
The first census in India was done during the period of which British Viceroy?
(a) लॉर्ड रिपन / Lord Ripon
(b) लॉर्ड मेयो / Lord Mayo
(c) लॉर्ड क्लाइव / Lord Clive
(d) लॉर्ड मैकेंजी / Lord Mackenzie

Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की महिला साक्षरता दर है?
According to the 2011 census, the female literacy rate of India is?
(a) 60.5%
(b) 65.46%
(c) 68.7%
(d) 70.5%

Q. भारत का कौन-सा राज्य ‘भारत व नेपाल’ सीमा रेखा पर स्थित नहीं है?
Which state of India is not located on the ‘India-Nepal’ border line?
(a) उत्तराखंड / Uttarakhand
(b) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(c) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
(d) सिक्किम / Sikkim

Q. ‘देशबंधु’ के नाम से किसे जाना जाता है?
Who is known as ‘Deshbandhu’?
(a) चित्तरंजन दास / Chittaranjan Das
(b) आचार्य नरेंद्र देव / Acharya Narendra Dev
(c) राजेंद्र प्रसाद / Rajendra Prasad
(d) जी. एस. खारपोडे / G S Kharpode

Q. प्लासी के युद्ध के समय भारत का मुगल बादशाह कौन था?
Who was the Mughal emperor of India at the time of the Battle of Plassey?
(a) अहमदशाह / Ahmed Shah
(b) शाहआलम द्वितीय / Shah Alam II
(c) सिराज उद्दौला / Siraj ud Daulah
(d) आलमगीर द्वितीय / Alamgir II

Q. गैर पारंपरिक ऊर्जा का विकल्प नहीं है-
There is no alternative to non-conventional energy-
(a) जल-विद्युत / Hydro-electric
(b) सौर ऊर्जा / Solar energy
(c) भू-तापीय ऊर्जा / Geothermal energy
(d) समुद्री ऊर्जा / Ocean energy

Q. वायुमंडल में कितने प्रतिशत ऑक्सीजन मौजूद है?
What percentage of oxygen is present in the atmosphere?
(a) 21%
(b) 10%
(c) 79%
(d) 36%

Q. ‘गरजता चालिसा’ क्या है?
What is Roaring Forties?
(a) 40° दक्षिण अक्षांश की जलधारा / Current of 40° south latitude
(b) 40° उत्तरी अक्षांश की जलधारा / Current of 40° north latitude
(c) दक्षिणी गोलार्द्ध में 40° अक्षांश के पास चलने वाली तेज हवाएँ / Westerly winds blowing near 40° latitude in the southern hemisphere
(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Q. निम्नलिखित में से असम में भक्ति आंदोलन का प्रसार करने वाले प्रमुख संत कौन थे?
Who among the following was the main saint who spread the Bhakti movement in Assam?
(a) वल्लभाचार्य / Vallabhacharya
(b) सूरदास / Surdas
(c) चैतन्य महाप्रभु / Chaitanya Mahaprabhu
(d) शंकरदेव / Shankardev

Q. मध्यकालीन इतिहास में दिल्ली में स्थित ‘दीपनाह’ नगर की स्थापना किसने की थी?
Who founded the city of ‘Dinpanah’ located in Delhi in medieval history?
(a) अकबर / Akbar
(b) हुमायूँ / Humayun
(c) जहांगीर / Jahangir
(d) शाहजहाँ / Shah Jahan

Q. तत्वबोधिनी सभा की स्थापना किसने की थी?
Who founded the Tatvabodhini Sabha?
(a) केशवचंद्र सेन / Keshab Chandra Sen
(b) दयानंद सरस्वती / Dayanand Saraswati
(c) स्वामी विवेकानंद / Swami Vivekananda
(d) देबेन्द्रनाथ टैगोर / Debendranath Tagore

Q. वर्ष 1919 के भारत शासन अधिनियम के समय भारत सचिव कौन थे?
Who was the Secretary of India at the time of the Government of India Act of 1919?
(a) लॉर्ड मिंटो / Lord Minto
(b) चेम्सफोर्ड / Chemsford
(c) मांटेग्यू / Montague
(d) मॉर्ले / Morley

Similar Posts